आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में सुनेंगे - कमलनाथ ने क्यों दिया नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफ़ा? यूपी में 7442 मदरसों की जांच क्यों हो रही है? क्या कोरोना के हर वेरिएंट के लिए एक ही वैक्सीन हो सकती है? प्रशांत किशोर ने क्यों ज्वाइन नहीं की कांग्रेस पार्टी?
आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’, जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर जमशेद क़मर सिद्दीक़ी किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं.
कमलनाथ का इस्तीफ़ा क्यों?
कल मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफ़ा दे दिया, जिसके बाद कहा गया कि इसे अगले साल होने वाले मध्य प्रदेश चुनाव के तौर पर देखा जाना चाहिए और हो सकता है पार्टी चुनाव में एक नया चेहरा सामने रख कर मैदान में उतरना चाहती हो. इन सारी कयासबाज़ियों के बीच पार्टी ने डॉक्टर गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव भी स्वीकार कर लिया। क्या पार्टी कमलनाथ को लीड फेस बना कर आने वाले चुनाव में दांव आजमाना नहीं चाह रही है, बता रहे हैं भोपाल में आजतक रेडियो रिपोर्टर हेमेंद्र शर्मा
यूपी में मदरसों की जांच
धार्मिक स्थलों से माइक हटाने के आदेश के बाद यूपी सरकार ने एक और आदेश जारी किया है. आदेश मदरसों को लेकर है। कमेटियां बनाई गई हैं जिन्हें 15 मई तक जांच पूरी कर रिपोर्ट भेजनी है. आखिर वो कौन सी इनवेस्टिगेशन है जो यूपी सरकार करना चाहती है? इस बारे में बता रहे हैं लखनऊ में आजतक रेडियो रिपोर्टर अभिषेक मिश्रा
वेरिएंट अनेक लेकिन वैक्सीन एक?
पिछले साल, नवंबर की ही बात है जब दक्षिण अफ़्रीका के वैज्ञानिकों ने सार्स CoV2 के एक नए वैरिएंट के बारे में WHO से जानकारी साझा की. तब इसकी आशंका भी ज़ाहिर की गई कि नया वैरिएंट कोविड की मौजूदा वैक्सीन का सुरक्षा चक्र भेद सकता है. कुछ दिनों बाद इसे 'वैरिएंट ऑफ़ कंसर्न' घोषित कर दिया गया, लेकिन कुछ ही महीनों में मामला शांत हो गया. अब एक दफा फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. XE नाम का वेरिएंट देश में दस्तक दे चुका है, वैज्ञानिक खोज में जुट गए हैं कि क्या कोरोना के हर नए वेरिएंट के लिए एक ही वैक्सीन कारगर साबित हो सकती है? इसी सवाल पर रौशनी डाल रहे हैं यूके नेशनल हेल्थ सर्विस में डॉक्टर अविरल वत्स
प्रशांत किशोर का इंटरव्यू
प्रशांत किशोर के कांग्रेस में नहीं शामिल होने की औपचारिक घोषणा के बाद आज तक पर प्रशांत किशोर का इंटरव्यू हुआ जिसमें उन से इसी मसले पर सवाल किए गए. इंटरव्यू के कुछ अहम हिस्सों को हमने सवालों की शक्ल में तोड़ कर आपके सामने रखने कोशिश की है. पी के से एक सवाल पूछा गया कि इस तरह की कई रिपोर्ट्स आई कि राहुल गांधी ने उन्हें भाव नहीं दिया और वो मीटिंग में मौजूद नहीं थे जब प्रशांत कांग्रेस सामने प्रेजेंटेशन दे रहे थे, इस पर प्रशांत का जवाब सुनिए
इसके अलावा सुनिए आज के अखबार में देश दुनिया की सुर्खियां और इतिहास में आज की तारीख की अहमियत, क्या-क्या हुआ था आज की तारीख में, सुनिए शुभम तिवारी से
25 अप्रैल 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...