scorecardresearch
 

आज का दिन: कर्नाटक के स्कूलों में हिजाब पर विवाद, मुस्लिम छात्राओं के लिए बना आइडेंटिटी का सवाल

हिजाब विवाद को शांत करने के लिए कर्नाटक सरकार क्या कदम उठा रही है? टीएमसी में उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर क्यों खड़ा हुआ विवाद? और क्या कानून में सुधार करने से दूर हो जाएगी नर्सेज की शॉर्टेज?, सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

Advertisement
X
स्कूल में हिजाब पहनने की अनुमति देने की मांग करती मुस्लिम छात्राएं.
स्कूल में हिजाब पहनने की अनुमति देने की मांग करती मुस्लिम छात्राएं.

स्कूल ड्रेस के साथ हिजाब पहना जा सकता है या नहीं. इसे लेकर कर्नाटक में जबरदस्त विवाद चल रहा है. एक तरफ मुस्लिम छात्राएं हैं, जो हिजाब को अपनी आइडेंटिटी से जोड़कर बता रही हैं, वहीं हिन्दू लड़के हैं, जिनका कहना है कि उन्हें इक्वालिटी चाहिए. लड़कियों को हिजाब पहनना छोड़ना होगा, वरना वे भगवा साफा ओढ़कर स्कूल आएंगे. तो कल एक तरफ ये विरोध-प्रदर्शन और हंगामा हो रहा था. तो दूसरी ओर इस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट सुनवाई कर रही थी. तो कल कोर्ट में किन बिंदुओं पर सुनवाई हुई, दलीलें क्या थी दोनों पक्षों की? और फिलहाल ऑन ग्राउंड सिचुएशन कैसी है, सरकार इस पूरे विवाद को शांत करने के लिहाज से क्या कदम उठा रही है?

Advertisement

टीएमसी में उम्मीदवारों की लिस्ट पर विवाद

बंगाल में टीएमसी के भीतरखाने डवांडोल स्थिति की खबर है. बताया जा रहा है कि निकाय चुनाव के उम्मीदवारों की एक लिस्ट को ममता बनर्जी की मंजूरी के बाद पार्टी के जनरल सेक्रेटरी पार्थ चटर्जी और सुब्रत बख्शी ने रिलीज किया. मगर एक और लिस्ट टीएमसी के फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर अपलोड की गई, जो ममता की रिलीज की गई लिस्ट से अलग थी. इसके लिए कहा गया कि इस लिस्ट पर ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी का समर्थन था, लेकिन ये लिस्ट बिना ममता के अनुमति के अपलोड कर दी गई थी. जिसको लेकर ममता ने नाराजगी भी जाहिर की है.

अब इतना होना था कि सीटों की इस खींचा-तानी ने विवाद को जन्म दे दिया, जिसके बाद राज्य के करीब 19 जिलों में टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए. साउथ 24 परगना और नॉर्थ 24 परगना में तो टीएमसी कार्यकर्ताओं पर पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. तो अब इन सारे घटनाक्रमों के बाद, सवाल यहां ये उठता है कि अभिषेक बनर्जी, जिन्हें टीएमसी में ममता बनर्जी के बाद नंबर दो की पोजिशन पर देखा जाता है, उनके और ममता बनर्जी के बीच सामने आ रही मतभेद की खबर कितनी सही और कितनी गंभीर है? प्रशांत किशोर से ममता बनर्जी के क्या मतभेद हैं?

Advertisement

कानून में सुधार कर दूर की जाएगी नर्सेज की शॉर्टेज

कुछ ही महीने पहले की बात है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन और पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने एक स्टडी रिपोर्ट निकाली, जिसके मुताबिक भारत में एक हजार लोगों पर मात्र 1.7 नर्स हैं. वहीं, अगर डब्लूएचओ की माने तो 1000 लोगों पर कम से कम तीन नर्स तो होनी ही चाहिए. इसके साथ ही कहा गया कि 2024 का साल आते-आते भारत को 43 लाख नर्सेज की जरूरत पड़ने वाली है. वहीं, पिछले साल भी हमने कोविड की सेकेंड वेव के वक्त में देखा कि अस्पतालों से डॉक्टर्स और नर्सेज की कमी की खबरें लगातार सामने आ रही थीं.

इसी कमी को देखते हुए भारत सरकार Indian Nursing Council Act 1947 में revision कर के National Nursing and Midwifery Commission Bill, 2020 लाने की सोच रही है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि विदेश की नर्सेज, state nursing councils के साथ रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगी और भारत में आकर काम करेंगी, जिससे जो देश में नर्सेज की शॉर्टेज है, वो कम होगी. खैर, नर्सेज की शॉर्टेज दूर करने का ये तरीका कितना कारगर होगा. ये तो बाद में मालूम चलेगा, मगर इन सब बातों के बीच जो मूल सवाल है वो ये कि हमारे देश में नर्सेज की कमी आखिर है क्यों, इसका कारण क्या है? सरकार नेशनल लेवल पर नर्सेज की कमी को दूर करने को लेकर क्या कर रही है?

Advertisement

PSLV-C52 रॉकेट की मदद से लांच होगा EOS4 सैटेलाइट

ISRO 14 फरवरी को PSLV-C52 रॉकेट की मदद से EOS4 सैटेलाइट लांच करने वाला है. पहले इस सैटेलाइट की लॉन्चिंग जुलाई 2021 में होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से इसको टाल दिया गया था. कहा जा रहा है कि इसरो ने इस लॉन्चिंग को लेकर सारी तैयारियां करीब-करीब पूरी कर ली हैं और अब इस सैटेलाइट को low earth orbit में तैनात करना है. तो ये EOS4 सैटेलाइट दरअसल है क्या और इसरो ने इस लॉन्चिंग को लेकर क्या जानकारी दी है?

इन खबरों पर विस्तार से चर्चा के अलावा ताज़ा हेडलाइंस, देश-विदेश के अख़बारों से सुर्खियां, आज के इतिहास की अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

9 फरवरी 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisement
Advertisement