मुकुल रॉय पर क्यों नहीं लग रहा दलबदल क़ानून? महाराष्ट्र-राजस्थान राज्यसभा चुनाव मे कौन बाज़ी मारने जा रहा है? वीडियो गेम खेलकर हिंसक क्यों हो रहे बच्चे? आज भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच T20 मैच में कैसी रहेगी प्लेइंग इलेवन? सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.
महाराष्ट्र में राज्यसभा के लिए एक सीट पर घमासान
राज्यसभा चुनाव के लिए 10 जून को 4 राज्यों महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक और हरियाणा में वोटिंग होनी है. कुल सोलह सीटें हैं जिन पर पार्टीज जोड़ तोड़ की कोशिशों में हैं ताकि सबका अपना मामला दुरुस्त रहे. नाजुक स्थिति बन रही है महाराष्ट्र और राजस्थान में जहाँ एक दो वोट से भी मामला बिगड़ सकता है.शिवसेना ने अपने दो उम्मीदवार संजय राउत और संजय पवार को उतारा है जबकि भाजपा ने तीन को उम्मीदवारों केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महादिक को मैदान में उतारा है। राष्ट्रवादी एनसीपी ने प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को मैदान में उतारा है। दो सीट जीतने के लिए भाजपा के पास पर्याप्त मत हैं जबकि शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस एक-एक सीट जीतने की स्थिति में हैं.महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटें खाली हैं और 7 उम्मीदवार मैदान में हैं। ऐसे में छठी सीट के लिए कड़ी टक्कर होना तय है. ऐसे में राज्यसभा चुनाव में बाज़ी किसके हक़ में जाएगी, मौजूदा समीकरण क्या कह रहे हैं और पार्टियां किस तरह से जोड़-तोड़ की कोशिश में हैं?
मुकुल रॉय पर क्यों नहीं लग रहा दलबदल क़ानून?
11 जून को बीजेपी छोड़ कर टीएमसी में गए थे पश्चिम बंगाल में नेता मुकुल राय. अब उनकी विधायकी दल बदल क़ानून के तहत चली जाए इसको लेकर शुभेन्दु अधिकारी पहुंचे स्पीकर के पास. स्पीकर ने मना किया तो हाईकोर्ट चले गए. अब शुभेंदु अधिकारी की उस मांग को खारिज कर दिया गया है जिसमें उन्होंने मांग की थी कि मुकुल रॉय की विधानसभा सदस्यता को खारिज कर दिया जाए. वे दलबदल कानून के तहत मुकुल रॉय के खिलाफ ये एक्शन चाहते थे. हाईकोर्ट ने ये फैसला स्पीकर पर छोड़ दिया था. कल स्पीकर ने कहा कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने मुझे एक महीने का समय दिया था. मैं ये मानता हूं कि शुभेन्दु अधिकारी कुछ भी सिद्ध नहीं कर पाए हैं. ऐसे में जो फैसला मैंने पहले 11 फरवरी को दिया था, एक बार उसी फैसले पर बरकरार हूं. अपने पिछले फैसले में स्पीकर ने कहा था कि मुकुल रॉय फिलहाल बीजेपी में ही हैं. इस बार भी उन्होंने यही कहा है कि मुकुल रॉय फिलहाल बीजेपी में हैं. उन्होंने पार्टी नहीं बदली है. इसी आधार पर ये भी साफ कर दिया गया है कि मुकुल के खिलाफ दलबदल कानून के तहत कार्रवाई नहीं की जा सकती है. स्पीकर का ये फैसला इसलिए अजीब है क्योंकि मुकुल ने न सिर्फ टीएमसी बाकायदा जॉइन की थी बल्कि तृणमूल कांग्रेस से विधानसभा में लोकलेखा समिति के चेयरमैन भी बनाए गए थे. ऐसे में ये किस आधार पर कहा जा रहा है कि उन पर दलबदल क़ानून के तहत कार्रवाई नहीं हो सकती?
बच्चों के दिमाग पर कैसा असर करते हैं वीडियो गेम्स?
गेमिंग की लत किस हद तक ख़तरनाक रूप अख्तियार करती जा रही है ये कल एक फिर एक ख़बर में दिखा. तो मामला यूँ था कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बेटे ने मां को ही मार डाला वो भी केवल इसलिए उसकी माँ उसे पब्जी खेलने से रोकती थी. हत्या के दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ, मां ने उसे पब्जी खेलने से रोका तो आधी रात को उसने पिता की लाइसेंसी बंदूक से मां के सिर में गोली मार दी. सुनकर यकीन नहीं होता, लेकिन यही सच है. इतना ही नहीं हत्या के बाद उसने अपने दो दोस्तों को बुलाकर पार्टी भी की. ऑनलाइन खाना मंगाया, दोस्तों को खिलाया. और इसके बाद मूवी भी देखी. और तीन दिन तक घर में ही लाश के साथ बैठा रहा. गेमिंग के बुरे प्रभाव दिखाती ये पहली घटना नहीं है. अब से महज दो महीने पहले ही अमेरिका से एक ख़बर आई थी कि एक सत्रह साल के बच्चे ने अपने दोस्त को केवल इसलिए मार दिया क्योंकि उसने गेमिंग में उसे हरा दिया था. सवाल ये है कि बच्चों और किशोरों में गेमिंग के बढ़ते क्रेज ने दिमाग़ी स्तर पर क्या बदलाव किए हैं, जिनसे ये घटनाएं बढ़ी हैं?
IND Vs SA के बीच T20 में कैसी रहेगी प्लेइंग इलेवन?
दो महीने तक चले IPL के बाद एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो रही है, जहां एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम इंडिया का इंतजार कर रहा है। 9 जून से भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज शुरू होनी है। इस सीरीज की ख़ास बात ये है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में एक नई टीम इंडिया दिखेगी. सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।IPL में अपने जलवे बिखरने वाले उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को पहली बार टीम में मौका दिया गया है। दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या जैसे सीनियर खिलाड़ी भी IPL में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम में वापस लौट रहे हैं। दिनेश कार्तिक 3 साल बाद भारत के लिए कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलते नजर आ सकते हैं। पहले टीम की कमान केएल राहुल के हाथ मे थी लकीं उनके चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत कप्तान होंगे. पहला मुकाबला आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा. तो साऊथ अफ्रीका के खिलाफ इस भारतीय टीम की संभावित प्लेयिंग इलेवन क्या हो सकती है? और भारतीय टीम कितनी मजबूत दिखाई दे रही है?
इन ख़बरों पर विस्तार से चर्चा के अलावा ताज़ा हेडलाइंस, देश-विदेश के अख़बारों से सुर्खियां, आज के दिन की इतिहास में अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.