‘आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में – तीसरी लहर में कैसी है स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारी? सियासी पार्टियां वर्चुअल रैलियों के लिए कितनी तैयार हैं और क्या हैं इसके फ़ायदे-नुकसान का गणित? गिरफ़्तारियों के बाद बुल्ली ऐप और सु्ल्ल डील्स मामले में क्या कनेक्शन सामने आया? उत्तर प्रदेश सरकार के रोज़गार के दावों की पड़ताल करती ग्राउंड रिपोर्ट
आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’ जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर जमशेद क़मर सिद्दीक़ी किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं.
तीसरी लहर में कितने तैयार हम?
कोरोना की तीसरी लहर अब खतरनाक शक्ल इख़्तियार कर चुकी है. लगातार बढ़ते केसेस फिर से लोगों की जिंदगी पर असर डाल रहें हैं। दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के जज से लेकर संसद भवन के तमाम कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. देश मे तेजी से बढ़ते मामलों के बीच कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरजेंसी मीटिंग की। इस वर्चुअल मीटिंग में देश में कोरोना के हालात की समीक्षा की गई. कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रेसकोंफ्रेंस की, बढ़ते केसेस के बाद दिल्ली में lockdown लगाने के ऑप्शन पर उन्होंने कहा कि जितनी सख्ती की गई है वो पर्याप्त है. लखनऊ और नोएडा में 24 घंटे में 1-1 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं. तो अब सवाल ये है कि यूपी में बढ़ते केसेस की संख्या के बीच और कोविड की तीसरी लहर के बाद टेस्टिंग प्रक्रिया और बाकी तैयारियों में यूपी कहाँ खड़ा है? ये बता रहे हैं आज़तक रेडियो रिपोर्टर अभिषेक मिश्रा
वर्चुअल रैली के नफ़ा-नुकसान
देश मे ओमिक्रोन के प्रकोप साथ साथ चल रही है पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी. जिसका आधिकारिक एलान गए शनिवार यानी 8 जनवरी को इलेक्शन कमीशन ने कर दिया. अच्छा आयोग ने रैलियों को लेकर भी फैसला सुना दिया. 15 जनवरी तक कोई रैली नहीं होगी. और आगे सिचुएशन देखते हुए फैसला लिया जाएगा. सवाल ये है कि कोरोना की वजह से बदले चुनावी परिदृश्य में राजनीतिक दल अब वर्चुअल रैलीज और वोटर्स से वर्चुअल कनेक्टिविटी के लिए कितने तैयार हैं? ये बता रहे हैं यूपी आजतक के ब्यूरो चीफ कुमार अभिषेक
सुल्ली ऐप और बुल्ली बाई का कनेक्शन
बुल्ली डील का मास्टरमाइंड पिछले दिनों पकड़ा ही गया था. आरोपी को मध्यप्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया है. 25 साल का आरोपी ओमकेश्वर ठाकुर ही sulli deal का मेन क्रिएटर है. तो आरोपी ओमकेश्वर ठाकुर के साथ और कौन लोग शामिल थे. पूछताछ में पुलिस को अपने इन सवालों के जवाब मिले या नहीं? और सुल्ली डील और बुल्ली बाई में क्या कनेक्शन है बता रही हैं आजतक रेडियो रिपोर्टर श्रेया चटर्जी
यूपी में रोज़गार के दावों की पड़ताल
उत्तरप्रदेश में चुनाव क़रीब आते ही शिलान्यास, उद्घाटन का दौर शुरू हो गया। कई दशकों से यूपी की समस्या रही बेरोज़गारी को दूर करने पर भी सरकारी दावे खूब हो ही रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच पेपर लीक, भर्ती घोटाले जैसे प्रकरण भी सामने आए हैं। आजतक के हमारे सहयोगी अमित तिवारी पहुंचे, यूपी के इटावा ज़िले में और वहाँ के युवाओं से समझने की कोशिश की। सुनिए के सरकारी दावों की हक़ीक़त क्या है और युवाओं की यूपी में रोज़गार की ज़रूरत किस हद तक पूरी हो सकी है?