रूस यूक्रेन युद्ध चलते हुए चार दिन बीत गए हैं. यूक्रेन में मंजर अब और खौफनाक हो चला है. यहां 352 लोगों की रूसी हमले में मौत हो गई है जिनमें 14 बच्चे हैं. 1600 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. बमधमाकों की आवाज़ें लगातार गूंज रही हैं. लोग या तो बंकरों में हैं या भागे भागे फिर रहे हैं. आम लोगों में से भी कुछ लोगों ने हथियार उठाए हैं रूसी सेना के सामने. हालांकि प्रिडिक्ट ये किया जा रहा था कि यूक्रेन रूसी सेना के सामने 2 दिन भी नहीं टिक सकेगा लेकिन वो अब तक लड़ रहा है. कीव में उसने रूसी सेना को घुसने से रोक रखा है और यूक्रेन ने दावा किया है उसने रूस की सेना से अपना दूसरा महत्वपूर्ण शहर खार्किव वापस ले लिया है. यूक्रेन को अमेरिका, फ्रांस,ब्रिटेन समेत 28 देशों ने सैन्य उपकरणों की मदद की घोषणा की है. इसी बीच देर रात खबर आई कि रूस ने बेलारूस में यूक्रेन के साथ बातचीत की पेशकश की है. और यूक्रेन ने भी इस पर सहमति जताई है.
हालांकि बातचीत को तैयार रूस ने कल ही न्यूक्लियर हमले की भी धमकी दे दी है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने रक्षा प्रमुखों को देश की न्यूक्लियर डेटरेंट फोर्स को हाईअलर्ट पर रखने का आदेश दिया है. तो फिलहाल सब दुविधा में ही है. कुछ भी कहा नहीं जा सकता. फिलहाल यूक्रेन में हालात क्या हैं? यूक्रेन किस तरह से लड़ रहा है और अब तक रूसी सेना यूक्रेन के किन शहरों तक पहुंच चुकी है?
यूपी में चुनाव में मेनका और वरुण को बीजेपी ने किया दरकिनार
यूपी चुनावों का पांचवां चरण भी कल बीत गया. प्रयागराज, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, चित्रकूट, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी, बाराबंकी जिले की कुल 61 सीटों पर वोटिंग हुई. इसके बाद दो चरण के और चुनाव बचेंगे. जो तीन मार्च और सात मार्च को होंगे. 10 मार्च को वोट काउंटिंग है. यूपी का इस बार का चुनाव तमाम बड़े चेहरों और उनके बयानों के इर्द गिर्द अब तक घूमता रहा. लेकिन दो नाम जो यूपी चुनाव प्रचार में हर बार प्रासंगिक रहे इस बार एकदम से दरकिनार कर दिए गए. वो नाम है. मेनका गांधी और वरुण गांधी का. इस बार इन दोनों का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में भी नहीं था. मेनका सुल्तानपुर से सांसद है जहां कल वोटिंग हुई. और वरुण पीलीभीत से. लेकिन आश्चर्य की बात है ये दोनों अपने संसदीय क्षेत्र में भी चुनाव प्रचार को नहीं गए.हालांकि वरुण बीते कई दिनों से पार्टी को अपने ट्वीट के जरिये घेरते नजर आए हैं. लेकिन सुल्तानपुर के कई नेताओं ने तो मेनका गांधी को प्रचार के लिए भेजने के लिए पार्टी को भी पत्र लिखा. पर न पार्टी ने उन्हें भेजा और न मेनका आईं. अब सवाल ये है कि पार्टी अपने इन नेताओं को प्रचार में भेजने से कन्नी क्यों काट रही है? इसके क्या कारण नज़र आते हैं?
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ जीती टी-20 सीरीज
भारत ने श्रीलंका को तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली. कल के मैच में टीम इंडिया के सामने 147 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने एकतरफा 19 गेंद पहले 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. 3 मैचों में तीन अर्धशतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर कल के मैच में भी 69 रन बना कर टॉप स्कोरर रहे. उनको मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया. भारत की टी20 फॉर्मेट में ये लगातार 12वीं जीत है. तो कल की इस जीत के अहम फैक्टर्स क्या रहे और क्या कोई कमजोर कड़ी भी नज़र आई?
इन ख़बरों पर विस्तार से चर्चा के अलावा ताज़ा हेडलाइंस, देश-विदेश के अख़बारों से सुर्खियां, आज के इतिहास की अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.
28 फरवरी 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...