scorecardresearch
 

आज का दिन: शिवसेना को नुकसान पहुंचाएगी संजय राऊत की गिरफ्तारी?

शिवसेना को नुकसान पहुंचाएगी संजय राऊत की गिरफ्तारी? कैश कांड का असम कनेक्शन, बेन्यामिन नेतन्याहू फिर संभालेंगे इजरायल की कुर्सी और क्यों हार रही है वेस्टइंडीज टीम? सुनिए आजतक रेडियो का मॉर्निंग न्यूज पॉडकास्ट 'आज का दिन'

Advertisement
X
संजय राउत (File Photo)
संजय राउत (File Photo)

आजतक रेडियो पर हम रोज लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’ जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की खबरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अखबारों की सुर्खियां और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. जानिए, आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर अमन गुप्ता किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं?

Advertisement

शिवसेना को नुकसान पहुंचाएगी संजय राऊत की गिरफ्तारी?

हाथ में भगवा गमछा लहरा कर हिरासत में लिए जाने का विरोध करते शिवसेना सांसद, संजय राऊत की ये तस्वीर जब कल नेशनल टेलीविजन पर आई तो कई सवालों ने जन्म ले लिया. क्या शिवसेना अपनी बिगड़ती स्थिति को सुधारने के लिए वापस से हार्डकोर हिंदुत्व की लाइन पकड़ेगी या फिर राउत का यूँ दिखना बीजेपी को लेकर किसी तरह का संकेत था? दरअसल, महाराष्ट्र के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में कल ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत से 9 घंटे तक पूछताछ की. कहा गया कि राऊत पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. हालांकि उनके वकील का कहना था कि उन्हें सिर्फ पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय ले जाया गया है, मगर देर रात 12 बजे उनकी गिरफ्तारी हुई, जिसके बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं कल राउत के दादर वाले फ्लैट को सील कर दिया गया. आरोप है कि संजय राउत ने ये फ्लैट पात्रा चॉल जमीन घोटाले के पैसे से खरीदा था. ED की टीम राउत के अलावा उनके दो करीबियों के घर भी पहुंची. सूत्रों के अनुसार संजय राउत के घर से 11करोड़ की नगदी भी ज़ब्त की गई. तो पूरा मामला क्या है उसे समझते हैं, पात्रा चॉल ज़मीन घोटाला है क्या जिसकी वज़ह से संजय राउत को हिरासत में लिया गया है? इसका शिवसेना की सियासत पर क्या असर होगा? 

Advertisement

कैश कांड का असम कनेक्शन

आज कल आप गौर करें तो विधायक, सांसद अपनी पार्टी से इतरअपने विरोधी खेमा के संपर्क में खूब रहने लगे हैं. महाराष्ट्र में तो इसकी वज़ह से सरकार ही गिर गई. बंगाल में बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती कह रहे थे कि उनके संपर्क में टीएमसी के 38 विधायक हैं. झारखंड में भी जेएमएम ने कहा कि बीजेपी के कई विधायक उनके टच में है, और अब उनकी ही सरकार में सहयोगी दल कांग्रेस के कुछ विधायकों पर ये आरोप है कि वो बीजेपी की टच में है. मतलब... अदभुत खेल है ये टच मी और टच मी नॉट का. कब कौन किसकी टच में टच हो जाए, किसी को ख़बर नहीं होती. 

दरअसल, पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शनिवार को कांग्रेस के तीन विधायकों की गाड़ी में 48 लाख रूपए कैश बरामद हुए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर कल कोर्ट में पेश किया गया. तीनों 10 दिन तक पुलिस रिमांड में रहेंगे.इस ख़बर के बाहर आते ही घटना को असम से जोड़ा जाने लगा. जिसके बाद कांग्रेस ने तीनों विधायकों को सस्पेंड कर दिया. उनपर झारखंड सरकार को गिराने का आरोप भी लगाया गया. तो सबसे पहले पूरा मामला क्या है? क्यों इस केस के तार असम से जुड़ते हैं?

Advertisement

बेंजामिन नेतन्याहू फिर संभालेंगे इजरायल की कुर्सी

इजरायल में पिछले तीन सालों में पांचवी दफे प्रधानमंत्री का चुनाव होने जा रहा है. हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट की पार्टी से दो नेताओं ने इस्तीफ़ा दे दिया जिसके बाद उनकी सरकार बहुमत में नहीं रही और गिरगई. अब ऐसा दावा किया जा रहा है कि बेंजामिन नेतन्याहू जो 2021 तक प्रधानमंत्री की कुर्सी पर थे वो वापस से पीएम चुने जा सकते हैं. कुल 120 सीटों में से सदन में उनकी लिकुड पार्टी और अलायंस को 57 सीटें मिल सकती है. हालांकि, कुछ राजनीतिक जानकारों का कहना है कि नेतन्याहू के खिलाफ लगे धोखाधड़ी और घूस लेने के आरोप उनपर बैक फायर भी कर सकते हैं. पिछले साल नेतन्याहू करीब 12 साल बाद सत्ता से बेदखल हुए थे लेकिन आंतरिक चुनावों में अपने विरोधी खेमों को हरा कर वो एक दफा फिर से पीएम पद के लिए ताल ठोक रहे हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या ये इतना आसान होगा या फिर पिछले साल की तरह अचानक कोई खेल होगा जो उनका पत्ता काट देगा? 

क्यों हार रही है वेस्टइंडीज़ टीम

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाना है. पिछले मैच में 68 रनों से वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने पांच मैचों की सीरिज में 1-0 की बढ़त बना ली है. वहीं वेस्टइंडिज भी अपनी हार से सबक लेकर वापसी करने की कोशिश करेगा. पिछले मैच में फ्लॉप बल्लेबाजी कैरेबियाई खिलाड़ियों के लिए काल रही थी, वहीं भारत का भी मिडिल ऑर्डर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया था. आर. अश्विन टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पहली दफे प्लेंइग इलेवन का हिस्सा बने  और दो विकेट अपने नाम भी की.  तो वेस्टइंडीज टीम लगातार हार के बाद भी  क्यों सबक नहीं ले पा रही है, वो कहां चूक जा रही है?

Advertisement

इन ख़बरों पर विस्तार से चर्चा के अलावा ताज़ा हेडलाइंस, देश-विदेश के अख़बारों से सुर्खियां, आज के दिन की इतिहास में अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ. 

1 अगस्त 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...

Live TV

Advertisement
Advertisement