प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर होंगे. 1 मार्च यानी आज से 6 बड़े नियम बदल रहे हैं. इसमें UPI, म्यूचुअल फंड से लेकर एलपीजी सिलेंडर के दाम तक शामिल हैं. होली से पहले तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक यूनिट ने एक भड़काऊ बयान दिया, जिसमें उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे के बीच समानताएं बताई गईं. वॉशिंगटन में अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की की हुई मुलाकात इस वक्त पूरी दुनिया की खबरों में है. व्हाइट हाउस में हुई इस वार्ता के दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई जिसने सभी को हैरान कर दिया. पढ़िए शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
वनतारा, गिर सफारी पार्क और सोमनाथ मंदिर... PM मोदी आज से 3 दिन गुजरात दौरे पर रहेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज शाम से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर होंगे. इस दौरान उनका कोई पब्लिक कार्यक्रम नहीं है, यह दौरा सिर्फ सौराष्ट्र तक सीमित रहेगा और प्रधानमंत्री तीन दिन में तीन जिलों का भ्रमण करेंगे. पीएम मोदी का यह दौरा वर्ल्ड वाईल्डलाईफ डे को ध्यान में रखते हुए हो रहा है.
Rule Change: UPI, म्यूचुअल फंड से LPG तक... आज से बदल गए ये 6 बड़े नियम, हर जेब पर होगा असर!
हर महीने की तरह ही 1 मार्च, 2025 से नए नियमों में बदलाव हो रहा है. 1 मार्च यानी आज से 6 बड़े नियम बदल रहे हैं. इसमें UPI, म्यूचुअल फंड से लेकर एलपीजी सिलेंडर के दाम तक शामिल हैं. ये बदलाव सीधे आपके बैंक अकाउंट पर असर डालेंगे. आइए जानते हैं किन किन नियमों में बदलाव किया जा रहा है.
LPG Price Hike: होली से पहले लगा झटका... बढ़ गए LPG सिलेंडर के दाम, जानिए नई कीमत
होली से पहले तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत (LPG Price) में इजाफा कर दिया है. शनिवार 1 मार्च को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी किए गए हैं, जिसमें 19 किलो वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली से लेकर कोलकाता तक 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 6 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. इसके दाम स्थिर बने हुए हैं, जिसका मतलब है कि इस बढ़ोतरी से आम आदमी पर असर नहीं होगा.
कांग्रेस के लिए 'एकनाथ शिंदे' बन सकते हैं DK शिवकुमार, बीजेपी के बड़े नेता का चौंकाने वाला दावा
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कर्नाटक यूनिट ने एक भड़काऊ बयान दिया, जिसमें उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे के बीच समानताएं बताई गईं. विपक्ष के नेता आर अशोक ने कहा, "कांग्रेस में कई लोग हैं, जो एकनाथ शिंदे जैसे हो सकते हैं, डीके शिवकुमार उनमें से एक हो सकते हैं." उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दिग्गज नेता पार्टी के अंदर विभाजन की कोशिश कर सकते हैं.
वॉशिंगटन में अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की की हुई मुलाकात इस वक्त पूरी दुनिया की खबरों में है. व्हाइट हाउस में हुई इस वार्ता के दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई जिसने सभी को हैरान कर दिया. दो देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच इस तरह के मूमेंट एक दुर्लभ दश्य है.