ग्लासगो में आयोजित 'वर्ल्ड लीडर समिट ऑफ कोप-26' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारत का पक्ष दुनिया के सामने रखा. क्लाइमेट चेंज पर इस वैश्विक मंथन के बीच पीएम ने पंचामृत की सौगात दी. वहीं, उद्धव सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने अमृता फडणवीस के साथ एक ड्रग तस्कर की तस्वीर ट्वीट करके सियासी गलियारे में हलचल बढ़ा दी है. इस पूरे मामले पर सोमवार शाम को अमृता फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
सोमवार को एनसीबी डायरेक्टर समीर वानखेड़े से फिर चार घंटे लंबी पूछताछ की गई. उन पर आरोप है कि आर्यन ड्रग्स केस में उन्होंने वसूली की थी. उनकी तरफ से पैसों की मांग की गई थी. अब जिस प्रभाकर सेल ने ये आरोप लगाए हैं, वो अभी तक इस जांच में शामिल नहीं हुए हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं. अमित शाह ने अहमदाबाद पहुंचकर अहमदाबाद-गांधीनगर राजमार्ग पर एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इस खास मौके पर उनके साथ गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे.
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के जिन्ना वाले बयान पर BJP Uttar Pradesh ने हमला बोला है. यूपी बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक कॉर्टून शेयर किया है, जिसका कैप्शन- ''आखिर ऐसी भी क्या मजबूरी है? #जिन्ना_प्रेमी_अखिलेश''. जारी कॉर्टून पर जिन्ना का जिन्न बना हुआ है, जिस पर लिखा है- 'जिन्ना ने हमें आजादी दिलाई... तुष्टिकरण, जो देश के बंटवारे का है जिम्मेदार, अब वो बनेगा इनका पालनहार?
उद्धव सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने अमृता फडणवीस के साथ एक ड्रग तस्कर की तस्वीर ट्वीट करके सियासी गलियारे में हलचल बढ़ा दी है. इस पूरे मामले पर सोमवार शाम को अमृता फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने नवाब मलिक पर निशाना साधते हुए कहा कि वो एक बिगड़े नवाब हैं. मेरी और देवेंद्र की अलग-अलग पहचान है. अगर कोई मुझ पर आरोप लगाता है तो मैं उसे कभी नहीं छोड़ती. नवाब भी बेनकाब हो जाएंगे, ये तो समय की बात है. अगर वो पुरुष हैं तो मेरे माध्यम से देवेंद्र को निशाना न बनाएं.
गाजियाबाद के लोनी में बदमाशों ने फायरिंग की है. 3 दिन पहले बदमाशों ने होटल व्यापारी से रंगदारी मांगी थी. सीसीटीवी में बदमाश फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
नोएडा पुलिस ने सॉल्वर गैंग और धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से परीक्षा दिलाने वाले गैंग के 10 सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 28 एडमिट कार्ड अलग-अलग परीक्षाओं के बरामद किए हैं.
(इनपुट- तनसीम हैदर)
पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले चन्नी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 11 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की है. साथ ही राज्य में 3 रुपये प्रति यूनिट बिजली भी सस्ती होगी. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा कि पंजाब में घरेलू बिजली उपभोक्ता जो 7 किलोवाट तक बिजली का उपयोग कर रहे हैं, अब उनको रियायती दरों पर बिजली मिलेगी. पहले 100 यूनिट के लिए 1.19 रुपये प्रति यूनिट चार्ज किया जाएगा. 100 से 300 यूनिट के बीच खपत 4 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिल किया जाएगा. दरें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी, छूट 0 से 7 किलोवाट के बीच होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लासगो में आयोजित 'वर्ल्ड लीडर समिट ऑफ कोप-26' में पहुंचे.
गोवा में अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर राज्य के लोगों को फ्री में अयोध्या में रामलला के दर्शन कराएंगे. अब तक गोवा में कांग्रेस और भाजपा की पॉलिसी की वजह से बहुत बेरोजगारी बढ़ गई है.आम आदमी पार्टी ने बेरोजगार युवा को रोजगार देने के साथ-साथ बेरोजगार भत्ता देने का ऐलान किया था. साथ ही माइनिंग बंद होने से परेशान परिवार को 5000 रुपये भत्ता देने का ऐलान भी किया था. इसके तहत 1 लाख 12 हजार युवाओं ने रोजगार के लिए रजिस्टर किया है. वहीं, दिल्ली की तरह गोवा में बिजली गारंटी भी दी है, जिसमें 2 लाख 90 हजार गोवा वासियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. केजरीवाल की गारंटी फेविकोल के जोड़ की तरह है.
केजरीवाल ने कहा कि विपक्ष वाले आरोप लगाते हैं कि पैसा कहां से आएगा. इसका जवाब पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक ने दिया है कि गोवा में हर काम में भ्रष्टाचार है. भाजपा के गवर्नर अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं जो 75 साल में पहला वाक्या है.
गोवा में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.
AAP National Convenor Shri @ArvindKejriwal announces Free Pilgrimage for Goans | LIVE #KejriwalTirthYatraYojana https://t.co/anftB4vMCv
— AAP (@AamAadmiParty) November 1, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्कॉटलैंड के ग्लासगो में समुदाय के नेताओं/इंडोलॉजिस्ट से मुलाकात की. शाम को पीएम का संबोधन भी होना है.
Prime Minister Narendra Modi meets community leaders/Indologists in Glasgow, Scotland.
— ANI (@ANI) November 1, 2021
(Source: DD) pic.twitter.com/ojbmk5zfwM
बिहार और झारखंड के बड़े सड़क निर्माण ठेकेदार के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है. ये छापे 27 अक्टूबर को शुरू हुए थे, जिसमें बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के 27 ठिकानों पर छापेमारी की गई. इसमें करीब 100 करोड़ की बेहिसाब आय के बारे में जानकारी मिली है.
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की ओर से लगाए गए आरोपों को लेकर समीर वानखेड़े ने सोमवार को अनुसूचित जाति आयोग को अपने सारे दस्तावेज सौंप दिए. उन्होंने बताया कि दस्तावेज की जांच के बाद आयोग अपनी रिपोर्ट देगा. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
मनमोहन सिंह की पत्नी गुरुशरण कौर ने आज एक बयान जारी किया है, इसमें बताया गया है कि मनमोहन सिंह डेंगू बुखार से ठीक होकर अब घर लौट आए हैं. गुरुशरण कौर ने AIIMS के डॉक्टर्स, नर्स और सपोर्ट स्टाफ का शुक्रिया भी किया है.
दिल्ली में बढ़ते डेंगू के मामलों पर आज हेल्थ मिनिस्टर डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने रिव्यू मीटिंग की. उन्होंने कहा कि कई निर्धन लोग डेंगू की जांच नहीं करा पा रहे साथ ही कई लोगों की मौत का आंकड़ा भी रिपोर्ट नहीं हो रहा. उन्होंने टेस्टिंग बढ़ाने की बात कही. कहा गया कि केंद्र सरकार ऐसे प्रदेशों का पता लगाएगी जहां डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं फिर वहां एक्सपर्ट टीम भेजी जाएगी. (इनपुट - अशोक सिंघल)
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख आज पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर गए. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने जो आरोप लगाए, वो परमबीर सिंह आज कहां हैं?
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वह अगला यानी 2022 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को मान्यता दे दी है. इसको ट्रेवलर वैक्सीन स्टेटस मिल गया है.
मिस साउथ इंडिया और पूर्व मिस केरल एंसी कबीर की सड़क हादसे में मौत हो गई है. उनके साथ मिस केरल की रनर अप अंजना शहजान की भी मौत हुई. यह सड़क हादसा कोच्चि में हुआ.
T20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत को न्यूजीलैंड ने हरा दिया. इसपर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने लिखा, 'हमने उनकी तारीफ की है. उनके लिए तालियां बजाई हैं, उनको पुरस्कार दिए हैं. हमें उनके हारने का बुरा नहीं लगता लेकिन इस बात का बुरा लगेगा कि वे मुकाबला ही ना करें. कप्तान कोहली को यह बताने की जरूरत नहीं है कि मैच में क्या गलत हुआ, क्योंकि यह तो मैच में हमने भी देखा. वह यह बताएं कि ऐसा क्यों हुआ. दरअसल, कोहली ने कहा था कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत बहादुरी से बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं कर पाया.'
यूपी के अमेठी में सोमवार सुबह हादसा हुआ है. इस स्कूल बस हादसे में सात बच्चे जख्मी हो गए. स्कूल बस एक पेड़ से टकरा गई थी.
हापुड़ स्टेशन मास्टर को लश्कर ए तैयबा के नाम से धमकी भरा पत्र मिला है. इसमें दीनदयाल उपाध्याय नगर स्टेशन (मुगलसराय), हापुड़ समेत कई स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई है. ADG रेलवे ने इसको लेकर सतर्क रहने के आदेश दिए गए हैं. फिलहाल पत्र की जांच हो रही है. ATS भी जांच में जुटी है. जांच की जा रही है कि पत्र कहां से आया है. (इनपुट - संतोष शर्मा)
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,514 नए मामले आए, 12,718 रिकवरी हुईं और 251 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
कुल मामले: 3,42,85,814
सक्रिय मामले: 1,58,817
कुल रिकवरी: 3,36,68,560
कुल मौतें: 4,58,437
कुल वैक्सीनेशन: 1,06,31,24,205
डेंगू के बढ़ते मामलों पर आज दिल्ली में अहम मीटिंग होने वाली है. इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया दिल्ली में डेंगू की स्थिति पर आज समीक्षा बैठक करेंगे. दिल्ली में डेंगू के एक हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं.
दिवाली से पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने महंगाई का बड़ा झटका दिया है. कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 264 रुपये की भारी बढ़त की गई है. इसकी वजह से रेस्टोरेंट का खाना-पीना काफी महंगा हो जाएगा. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली में आज से 50 फीसदी क्षमता के साथ सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खुल गए हैं. एक अभिभावक ने कहा, "स्कूल खुलने ही चाहिए थे, स्कूल बंद होने की वजह से बच्चे घर पर ठीक से पढ़ाई नहीं करते थे. स्कूल नहीं खुलने से बच्चे काफी पीछे चले गए हैं."
Delhi schools reopen for all classes with 50% capacity from today; visuals from Rajkiya Sarvodaya Kanya/Bal Vidyalaya West Vinod Nagar pic.twitter.com/OB7CSoV9Dl
— ANI (@ANI) November 1, 2021