हरियाणा में 2024 के विधानसभा चुनाव की तारीख करीब है. अटकलें हैं कि पहलवान विनेश फोगाट भी इस चुनाव से राजनीतिक अखाड़े में उतर सकती हैं और इस समय यह बात खास तौर पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. यूपी में लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) से लेकर बहराइच (Bahraich) तक आदमखोर बाघ और भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में करगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिक के स्मारक स्थल पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया. नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने शनिवार को कहा कि देश में एक दशक से चल रहे उग्रवाद के दोहराने की कोई संभावना नहीं है. वहीं, ब्राजील में Elon Musk के X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) ने काम करना बंद कर दिया है, अब ब्राजील यूजर्स X की सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. पढ़ें रविवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...
1. हरियाणा चुनाव में विनेश फोगाट की राजनीतिक पारी कैसे साबित हो सकती है गेमचेंजर?
हरियाणा में 2024 के विधानसभा चुनाव की तारीख करीब है और ऐसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जो इस दौरन चुनाव के माहौल पर तो असर डालेंगे ही साथ ही चुनाव परिणाम के लिए भी गेमचेंजर साबित हो सकते हैं. इन मुद्दों के बीच अटकलें हैं कि पहलवान विनेश फोगाट भी इस चुनाव से राजनीतिक अखाड़े में उतर सकती हैं और इस समय यह बात खास तौर पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.
2. लखीमपुर खीरी टू बहराइच... बाघ और भेड़िया से दर्जनों गांवों में दहशत, आदमखोरों के आतंक की पूरी कहानी
यूपी में लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) से लेकर बहराइच (Bahraich) तक आदमखोर बाघ और भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है. आदमखोर बाघ की वजह से लखीमपुर में 50 से ज्यादा गांवों में दहशत है. वन विभाग की टीमें लगातार बाघ की तलाश में जुटी हुई हैं. यहां पिंजरे के पास लगे कैमरे में बाघ की मूवमेंट रिकॉर्ड हो चुकी है. अगस्त महीने में इस आदमखोर बाघ ने पांच लोगों पर हमला किया, जिसमें से चार लोगों की मौत हो गई, उसके बाद से ही जंगल से सटे गांवों के लोगों में डर और दहशत है.
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में करगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिक के स्मारक स्थल पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया. शहीद के परिजनों का आरोप है कि उन्हें सूचना दिए बगैर ही स्मारक स्थल पर बुलडोजर चलाया गया. इसको लेकर उन्होंने जिलाधिकारी से शिकायत भी की है. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा है.
4. अवनि लेखरा से आज फिर मेडल की उम्मीद, जानें पेरिस पैरालंपिक के तीसरे दिन भारत का शेड्यूल
पेरिस पैरालंपिक 2024 का आज (1 सितंबर) चौथा दिन है. इन गेम्स के चौथे दिन भारतीय पैरा एथलीट कई खेलों में एथलीट हिस्सा लेंगे. चौथे दिन भारतीय प्लेयर्स से पैरा शूटिंग और पैरा एथलेटिक्स में मेडल की उम्मीद है. इसके अलावा पैरा बैडमिंटन में भी भारतीय खिलाड़ी फाइनल में पहुंचकर मेडल पक्का करना चाहेंगे. पेरिस पैरालंपिक में भारत ने अब तक पांच मेडल जीते हैं, जिसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज शामिल हैं. भारत मेडल टैली में फिलहाल 22वें नंबर पर है.
5. न Elon musk झुके, न सरकार झुकी... दो दिग्गजों के बीच ऐसी तनातनी ब्राजील में बंद हो गया Twitter!
ब्राजील में Elon Musk के X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) ने काम करना बंद कर दिया है, अब ब्राजील यूजर्स X की सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. मोबाइल और वेब वर्जन दोनों पर सर्विस को बंद किया है. ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के आदेश X प्लेटफॉर्म की सर्विस ब्राजील में एक्सपायर हो गईं. ब्राजील सुप्रीम कोर्ट और TESLA CEO Elon Musk के बीच में लंबे समय से विवाद चल रहा था.