रामनवमी के दौरान भड़की हिंसा की आग में बिहार अभी तक दहक रहा है. सासाराम और बिहार शरीफ में फिर से भड़की हिंसा में 9 लोगों के घायल होने की खबर है. जबकि बिहारशरीफ में एक शख्स की मौत हो गई है. तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस ने करोड़ों लोगों का निजी डेटा चुराने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी 104 श्रेणी में रखे गए देश के 24 राज्यों और 8 महानगरों में 66.9 करोड़ लोगों और फर्मों के निजी और गोपनीय डेटा को चुराकर बेच रहा था. पढ़िए रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
इंटरनेट बंद, कर्फ्यू लागू, RAF की तैनाती, हिंसा की आग में झुलस रहा सासाराम-बिहारशरीफ, स्कूल-मदरसे बंद
रामनवमी के दौरान भड़की हिंसा की आग में बिहार अभी तक दहक रहा है. सासाराम और बिहार शरीफ में फिर से भड़की हिंसा में 9 लोगों के घायल होने की खबर है. जबकि बिहारशरीफ में एक शख्स की मौत हो गई है. शनिवार रात सासाराम के शेरगंज इलाके में एक धार्मिक स्थल के बाहर बम फेंका गया. धमाके में 6 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल लाया गया. हालत गंभीर देखकर सभी को बाद में बीएचयू रेफर कर दिया गया. रोहतास में इंटरनेट सेवा पूरी तरह बंद है.
डेटा की सबसे बड़ी डकैती! फरीदाबाद में बैठे लड़के ने बेच डाले 70 करोड़ लोगों के सीक्रेट
तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस ने करोड़ों लोगों का निजी डेटा चुराने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी 104 श्रेणी में रखे गए देश के 24 राज्यों और 8 महानगरों में 66.9 करोड़ लोगों और फर्मों के निजी और गोपनीय डेटा को चुराकर बेच रहा था. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास शिक्षा-प्रौद्योगिकी संगठनों बायजूस और वेदांतु के छात्रों का डेटा था. इसके अलावा, उसके पास आठ मेट्रो शहरों के 1.84 लाख कैब यूजर्स का डेटा और छह शहरों व गुजरात के 4.5 लाख वेतनभोगी कर्मचारियों का डेटा भी था.
बंगाल में बीजेपी नेता की गोलियों से भूनकर हत्या, फायरिंग में दो साथी भी घायल
पश्चिम बंगाल के पूरब बर्धमान जिले में शनिवार शाम बीजेपी नेता और कारोबारी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक दुर्गापुर के कारोबारी राजू झा कोलकाता जा रहे थे. इस दौरान शक्तिगढ़ थाना क्षेत्र के अमरा में एक मिठाई की दुकान के बाहर उन पर हमला किया गया.
कर्नाटक में मवेशी व्यापारी का मर्डर, परिवार का आरोप- गोरक्षकों ने मारा
कर्नाटक के रामनगर के सथानूर गांव में शनिवार शाम को एक मवेशी व्यापारी इदरीस पाशा का शव रहस्यमय परिस्थितियों में सड़क किनारे मिला. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं परिवारीजनों का आरोप है कि इदरीस की हत्या गौरक्षक समूह ने की है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. इसके साथी ही एक आरोपी को नामजद भी कर लिया है.
'सावरकर के बलिदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता', नागपुर में बोले NCP प्रमुख शरद पवार
स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी के बाद से ही विवाद छिड़ा हुआ है. बीजेपी राहुल गांधी पर बार-बार सावरकर का "अपमान" करने का आरोप लगा रही है. वहीं इसको लेकर महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी में भी आपसी विवाद शुरू हो गया था. जिसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार ने मध्यस्थता करते हुए राहुल गांधी को चुप्पी की सलाह दी थी.