scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 02 मार्च 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच तालमेल और सीएम की कुर्सी पर चुटीले अंदाज में हंसी-ठहाकों से भरी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. वहीं, मुंबई की स्पेशल एंटी-करप्शन कोर्ट ने शनिवार को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की पूर्व चेयरपर्सन माधबी पुरी के खिलाफ कथित स्टॉक मार्केट घोटाले और नियामक उल्लंघनों के मामले में FIR दर्ज करने का आदेश दिया है.

Advertisement
X
सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार
सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच तालमेल और सीएम की कुर्सी पर चुटीले अंदाज में हंसी-ठहाकों से भरी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. वहीं, मुंबई की स्पेशल एंटी-करप्शन कोर्ट ने शनिवार को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की पूर्व चेयरपर्सन माधबी पुरी के खिलाफ कथित स्टॉक मार्केट घोटाले और नियामक उल्लंघनों के मामले में FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. पढ़िए रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

'आप मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं बचा पाए तो मैं क्या करूं?', फडणवीस के सामने अजित पवार ने शिंदे पर कसा तंज

Advertisement

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच तालमेल और सीएम की कुर्सी पर चुटीले अंदाज में हंसी-ठहाकों से भरी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इस दौरान डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने अपने ही अंदाज में 'सीएम की कुर्सी' को लेकर ऐसा वर्डप्ले किया कि पूरा प्रेस रूम ठहाकों से गूंज उठा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने शुरुआती तीन मिनट में कहा कि यह हमारी सरकार का नया कार्यकाल है, लेकिन हम सभी एक जैसे हैं. मेरे और देवेंद्र फडणवीस के बीच सिर्फ 'सीएम की कुर्सी' का ही फेरबदल हुआ है, लेकिन अजित दादा (अजित पवार) उसी कुर्सी पर हैं, इसलिए उनके लिए कोई टेंशन नहीं है. इस पर अजित पवार ने हंसी में कहा कि अगर आप अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं बचा पाए तो मैं क्या करूं.

Advertisement

पूर्व SEBI चीफ माधबी पुरी बुच की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने दिए FIR दर्ज करने के निर्देश

मुंबई की स्पेशल एंटी-करप्शन कोर्ट ने शनिवार को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की पूर्व चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच समेत SEBI और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ कथित स्टॉक मार्केट घोटाले और नियामक उल्लंघनों के मामले में FIR दर्ज करने का आदेश दिया है.

सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद जूनागढ़ पहुंचे PM मोदी, कल सुबह गिर नेशनल पार्क में करेंगे सफारी

पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात में हैं. रविवार शाम को प्रसिद्ध सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी जूनागढ़ के सासन गिर पहुंच गए हैं, जहां वह सोमवार सुबह एशियाई शेरों के घर गिर नेशनल पार्क में सफारी करेंगे. वहीं, जूनागढ़ पहुंचने के बाद हेलीपैड से सिंह सदन जाते वक्त स्थानीय लोगों ने पीएम का जोरदार स्वागत किया. पीएम मोदी सिंह सदन में आज रात विश्राम करेंगे. सोमवार को वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे पर पीएम मोदी सुबह 6 बजे गिर नेशनल पार्क में सफारी करेंगे और फिर फॉरेस्ट गार्ड्स से भी मुलाकात करेंगे. 

उत्तराखंड: चमोली एवलांच में 46 मजदूर सुरक्षित निकाले, 8 की मौत... 10 पॉइंट्स में पढ़ें हादसे की पूरी टाइमलाइन

Advertisement

उत्तराखंड के चमोली जिले में माणा गांव के पास बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के कैंप में भीषण हिमस्खलन ने शुक्रवार को तबाही मचा दी थी. इस हादसे में कुल 54 मजदूर बर्फ में दब गए थे, जिनमें से 46 को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन 8 मजदूरों की मौत हो गई है. रविवार को रेस्क्यू टीम ने आखिरी लापता मजदूर का शव भी बरामद कर लिया. आधुनिक तकनीक और हवाई सहायता के जरिए बचाव दल लगातार खोज में जुटा था.

'मुसलमान और ईसाई से नहीं, लेफ्ट लिबरल लोगों से है हिन्दुओं को खतरा', बोले असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हिंदुओं को मुसलमान और ईसाई से नहीं, बल्कि लेफ्ट लिबरल से खतरा है. हिमंता ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'कुछ लोगों का भाषण जब मैं सुनता हूं तो वो समझते हैं कि जब से हमने संविधान को स्वीकार किया तब से भारत वर्ष की शुरुआत हुई, पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है. भारत एक सभ्यता है जो 5000 वर्ष पुरानी है. औरंगजेब जिसने प्रण किया था कि वो हिन्दू धर्म को खत्म करेगा, हिन्दू धर्म को खत्म नहीं कर पाया. लेकिन खुद खत्म हो गया. अगर राहुल गांधी और ममता बनर्जी सोचते हैं कि हिंदू खत्म हो जाएगा तो मैं तो कहूंगा आप खत्म हो जाएंगे हिन्दू धर्म कभी खत्म नहीं होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement