scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 03 अप्रैल 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

पश्चिम बंगाल और बिहार में रामनवमी (30 मार्च) के दिन से शुरू हुआ बवाल अभी तक थमा नहीं है. सासाराम में आज सुबह धमाका हुआ है. इससे पहले सासाराम के शेरगंज इलाके में एक धार्मिक स्थल के बाहर बम फेंका गया था. उधर, बंगाल के हावड़ा के बाद हुगली में भी रविवार को शोभायात्रा पर पत्थरबाजी और आगजनी हुई. मायावती ने कहा कि गेस्ट हाउस कांड नहीं होता तो आज सपा और बसपा गठबंधन देश पर राज कर रहा होता.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हिंसा हुई थी (फाइल फोटो- पीटीआई)
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हिंसा हुई थी (फाइल फोटो- पीटीआई)

पश्चिम बंगाल और बिहार में रामनवमी (30 मार्च) के दिन से शुरू हुआ बवाल अभी तक थमा नहीं है. सासाराम में आज सुबह धमाका हुआ है. इससे पहले सासाराम के शेरगंज इलाके में एक धार्मिक स्थल के बाहर बम फेंका गया था. उधर, बंगाल के हावड़ा के बाद हुगली में भी रविवार को शोभायात्रा पर पत्थरबाजी और आगजनी हुई. मायावती ने कहा कि गेस्ट हाउस कांड नहीं होता तो आज सपा और बसपा गठबंधन देश पर राज कर रहा होता. वहीं, उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर दम है तो मेरे पिता (बाल ठाकरे) नहीं, नरेंद्र मोदी के नाम पर महाराष्ट्र में चुनाव लड़कर दिखाएं. पढ़िए सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

LIVE: बिहार के सासाराम में एक और धमाका, बंगाल में भी थम नहीं रही रामनवमी से शुरू हुई हिंसा

पश्चिम बंगाल और बिहार में रामनवमी (30 मार्च) के दिन से शुरू हुआ बवाल अभी तक थमा नहीं है. बिहार के नालंदा के कई इलाकों में दंगे के बाद अब भी कई जगह धुआं उठ रहा है. लोग डरे हुए हैं. तबाही के निशान साफ दिख रहे हैं. सासाराम में आज सुबह धमाका हुआ है. इससे पहले सासाराम के शेरगंज इलाके में एक धार्मिक स्थल के बाहर बम फेंका गया था. इसमें कई लोग घायल हुए थे. तो वहीं बिहारशरीफ में शनिवार रात को फिर से हिंसा हुई, यहां के पहाड़पुरा इलाके में दो गुट भिड़ गए. इस दौरान 12 राउंड फायरिंग हुई, इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. उधर, बंगाल के हावड़ा के बाद हुगली में भी रविवार को शोभायात्रा पर पत्थरबाजी और आगजनी हुई. इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल हुए. बिहार में हिंसा के बाद अब तक 109 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. 
 

Advertisement

'गेस्ट हाउस कांड नहीं होता तो सपा-बसपा गठबंधन देश पर राज कर रहा होता', मायावती को याद आई 18 साल पुरानी घटना

बसपा सुप्रीमो मायावती को निकाय चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर 1995 में हुए गेस्ट हाउस कांड की याद आई है. निकाय चुनाव को लेकर रविवार को लखनऊ में आयोजित पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि  गेस्ट हाउस कांड नहीं होता तो आज सपा और बसपा गठबंधन देश पर राज कर रहा होता. मायावती ने कहा कि सपा का दलित विरोधी चाल, चरित्र व चेहरा किसी से भी नहीं छिपा है. इन्होंने संसद में प्रमोशन में आरक्षण का विधेयक फाड़ डाला था.

'बाला साहेब नहीं, मोदी के नाम पर महाराष्ट्र में चुनाव लड़कर दिखाएं', उद्धव की BJP को चुनौती

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संभाजी नगर में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा. दरअसल, औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी नगर किए जाने और रामनवमी के दिन हुई हिंसा के तीसरे दिन रविवार को महा विकास अघाड़ी ने यहां एक रैली का आयोजन किया. जिसमें कई नेता शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर दम है तो मेरे पिता (बाल ठाकरे) नहीं, नरेंद्र मोदी के नाम पर महाराष्ट्र में चुनाव लड़कर दिखाएं. 

Advertisement

हिंदुत्व कार्ड से BJP को हराने की तैयारी! मध्य प्रदेश कांग्रेस की 'धर्म संसद' में जुटे पुजारी


इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों के चलते मध्य प्रदेश का सियासी माहौल हिंदुत्व के एजेंडे पर चलता हुआ दिखाई दे रहा है. भाजपा पहले से ही धर्म की सनातनी पिच पर खेलती आ रही है, तो वहीं कांग्रेस भी हिंदुत्व को एजेंडा बनाकर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी है. यही वजह है 2 अप्रैल रविवार को भोपाल में कांग्रेस कार्यालय भगवामय दिखाई दिया. मौका रहा कांग्रेस का पुजारियों धर्माचार्यों की धर्म संवाद का.

मोदी सरनेम केस में सजा के खिलाफ आज सूरत कोर्ट में अपील करेंगे राहुल गांधी, 3 राज्यों के CM रहेंगे साथ


कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि मामले में सजा के खिलाफ सोमवार 3 अप्रैल को सूरत कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे. इस मामले में सजा सुनाए जाने के खिलाफ राहुल 11 दिन बाद सेशंस कोर्ट में याचिका दाखिल करने जा रहे हैं. वह कोर्ट में रेग्यूलर बेल के लिए भी अर्जी दाखिल करेंगे. बताया जा रहा है कि उनके प्रियंका गांधी भी सूरत आ सकती हैं. वहीं सूत्रों के मुताबिक तीन राज्यों को मुख्यमंत्री- अशोक गहलोत (राजस्थान), भूपेश बघेल (छत्तीसगढ़) और सुखविंदर सिंह सुक्खू (हिमाचल प्रदेश) भी उनके साथ कोर्ट पहुंचेंगे. इस दौरान कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी राहुल गांधी के साथ कोर्ट तक जाएंगे.

Advertisement
Advertisement