scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 3 दिसंबर 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 03 दिसंबर 2023 की खबरें और समाचार: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है. एमपी और राजस्थान में दोनों पार्टियों के बीच कांटे का मुकाबला दिख रहा है. वहीं, इन सबके बीच कल रात से ही वसुंधरा राजे सिंधिया ने अपने कैंप के नेताओं के साथ मीटिंग शुरू कर दी है.

Advertisement
X
वसुंधरा राजे/हनुमान बेनीवाल (फाइल फोटो)
वसुंधरा राजे/हनुमान बेनीवाल (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है. एमपी और राजस्थान में दोनों पार्टियों के बीच कांटे का मुकाबला दिख रहा है. वहीं, इन सबके बीच कल रात से ही वसुंधरा राजे सिंधिया ने अपने कैंप के नेताओं के साथ मीटिंग शुरू कर दी है. पढ़ें, रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. नतीजों से ठीक पहले वसुंधरा कैंप की मीटिंग, बेनीवाल से भी बीजेपी नेताओं ने साधा संपर्क

राजस्थान में काउंटिंग शुरू होने से पहले सियासी उठापटक तेज हो गई है. शनिवार देर रात बीजेपी नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे खेमे में ताबड़तोड़ बैठकें हुई हैं, जो सुबह 3 बजे तक चलती रहीं. इस बीच बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) प्रमुख हनुमान बेनीवाल से संपर्क किया है.

2. MP से MLA बनेंगे राज्यवर्धन राठौर? जयपुर की झोटवाड़ा सीट से चल रहे पीछे

झोटवाड़ा सीट राजधानी जयपुर शहर की सबसे हॉट सीटों में से एक है. यहां साल 2018 में कांग्रेस के लालचंद कटारिया ने जीत दर्ज की थी, 2023 के विधानसभा चुनाव में यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के अभिषेक चौधरी बनाम भाजपा के राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के बीच है.

Advertisement

3. आखिरी टी20 में बड़े बदलाव करेंगे सूर्या, ये हो सकती है भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आज (3 दिसंबर) पांचवां एवं आखिरी मुकाबला खेला जाना है. भारतीय टीम पहले ही सीरीज में 3-1 की बढ़त ले चुकी है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव होता है या नहीं.

4. 'एनिमल' की दहाड़ से जमकर बरसी कमाई, 2 दिन में 100 करोड़ पार पहुंची रणबीर की फिल्म

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने शुक्रवार को धुआंधार कलेक्शन के साथ शुरुआत की. पहले दिन से ही रिकॉर्ड बनाने की शुरुआत कर चुकी इस फिल्म को दूसरे दिन भी जमकर दर्शक मिले. शनिवार को फिल्म ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. दो दिन की कमाई के साथ रणबीर की फिल्म एक खास क्लब में पहुंच गई है.

5. इस देश में अचानक लाल हुआ आसमान, खौफ में लोग, सामने आईं PHOTOS

दुनिया में कोई भी जगह हो, वहां दिन में आसमान नीला और रात में काला हो जाता है. ये एक सामान्य सी बात है. लेकिन अगर आसमान का रंग अचानक से लाल हो जाए, तो लोगों का डरना लाजमी है. कुछ ऐसा ही एक देश में देखने को मिला है. जिससे लोगों के बीच काफी खौफ है. मामला बुल्गारिया का है. यहां आसमान का रंग अचानक लाल हो गया था. इसके कारण लोग हैरान हो गए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement