उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा का मामला अभी थमा ही नहीं था कि अब बदायूं का विवाद सामने आ गया है. दरअसल हिंदू पक्ष ने बदायूं की शम्सी जामा मस्जिद पर नीलकंठ महादेव मंदिर होने का दावा किया है. आज इस मामले में जिला अदालत में सुनवाई होनी है. वहीं, नरगिस फाखरी की बहन पर एक्स बॉयफ्रेंड की हत्या का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि नरगिस की बहन ने न्यूयॉर्क में एक्स बॉयफ्रेंड के घर के गैरेज में आग लगा दी, जिसमें उनका एक्स और उनकी गर्लफ्रेंड की मौत हो गई. पढ़ें, आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1- संभल विवाद के बीच बदायूं में शम्सी जामा मस्जिद या नीलकंठ महादेव मंदिर? कोर्ट में आज सुनवाई
बदायूं की शम्सी जामा मस्जिद और नीलकंठ महादेव मंदिर विवाद में आज कोर्ट में सुनवाई होगी. ये मामला पहली बार 2022 में कोर्ट में गया था. इसको लेकर हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष को नोटिस जारी किया गया था.
2- EX बॉयफ्रेंड को गैरेज में जलाकर मारने का आरोप, एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन को US में हो सकती है उम्रकैद
नरगिस फाखरी की बहन पर एक्स बॉयफ्रेंड की हत्या का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि नरगिस की बहन ने न्यूयॉर्क में एक्स बॉयफ्रेंड के घर के गैरेज में आग लगा दी, जिसमें उनका एक्स और उनकी गर्लफ्रेंड की मौत हो गई. इस वारदात के बाद पुलिस ने नरगिस की बहन को हिरासत में ले लिया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में पिंक बॉल से खेला जाएगा. एडिलेड के मैदान पर विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता है. कोहली ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर इस मैदान पर 11 मुकाबले खेले हैं.
सीरिया के विद्रोही गुटों ने बशर अल असद सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इन विद्रोहियों ने अलेप्पो सहित देश के उत्तरपश्चिमी हिस्से पर कब्जा कर लिया है. अब ये विद्रोही हामा के पास सीरियाई सेना का सामना कर रहे हैं जबकि रूस उन पर एयरस्ट्राइक कर रहा है.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में कहा, 'यदि बंधकों को 20 जनवरी 2025 तक रिहा नहीं किया जाता है तो मध्य पूर्व में तबाही मच जाएगी. उन लोगों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा जो मानवता के खिलाफ यह अत्याचार कर रहे हैं.'