आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 03 मार्च 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर थाईलैंड पहुंचे, जहां उन्होंने अपने समकक्ष पाएटोंगटार्न चिनावाट के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता की. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री, निर्माण और भंडारण पर सालभर के प्रतिबंध के खिलाफ दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ (reciprocal tariffs) को लेकर भारत सरकार ने अपनी पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा 25000 शिक्षकों की बर्खास्तगी को बरकरार रखने के फैसले की कड़ी आलोचना की है. जब कांग्रेस के नासिर हुसैन को जवाब देने उठे अमित शाह, वक्फ बिल पर किया ताबड़तोड़ पलटवार
'हम विस्तारवाद नहीं, विकासवाद की नीति में विश्वास रखते हैं...', थाईलैंड में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर थाईलैंड पहुंचे, जहां उन्होंने अपने समकक्ष पाएटोंगटार्न चिनावाट के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता की. इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और थाईलैंड मुक्त, खुले, समावेशी और नियम-आधारित वैश्विक व्यवस्था का समर्थन करते हैं. हम ‘विस्तारवाद’ नहीं, बल्कि ‘विकासवाद’ की नीति में विश्वास रखते हैं.
दिल्ली-NCR में पटाखों पर रोक जारी, सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाओं को किया खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री, निर्माण और भंडारण पर सालभर के प्रतिबंध के खिलाफ दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया. याचिकाकर्ताओं को कोर्ट ने सलाह दी कि वे ग्रीन पटाखों की गुणवत्ता में सुधार कर उनके उत्सर्जन को और कम करें, उसके बाद ही राहत की उम्मीद करें.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ (reciprocal tariffs) को लेकर भारत सरकार ने अपनी पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है. गुरुवार को वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि हम टैरिफ के प्रभावों की बारीकी से जांच कर रहे हैं, इस मुद्दे पर अमेरिका के साथ बातचीत जारी है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा 25000 शिक्षकों की बर्खास्तगी को बरकरार रखने के फैसले की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने इसे 'घोर अन्याय' करार देते हुए आरोप लगाया कि यह भाजपा द्वारा रची गई साजिश है, जिसका उद्देश्य इन शिक्षकों को चुनावी ड्यूटी से रोकना है. साथ ही कहा कि मैं इस फैसले का समर्थन नहीं कर सकती.
जब कांग्रेस के नासिर हुसैन को जवाब देने उठे अमित शाह, वक्फ बिल पर किया ताबड़तोड़ पलटवार
लोकसभा से पारित होने के बाद वक्फ (संशोधन) विधेयक आज राज्यसभा में पेश किया गया जिस पर चर्चा जारी है. अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने अब इस बिल को राज्यसभा में पेश किया और विस्तार से बिल के बारे में जानकारी दी. इसके बाद जब चर्चा हुई तो सरकार की तरफ से किरेन रिजिजू ने सरकार का पक्ष रखा तो कांग्रेस की तरफ से सैयद नसीर हुसैन ने चर्चा में हिस्सा लिया. इस दौरान एक क्षण ऐसा भी आया जब गृह मंत्री अमित शाह ने नसीर हुसैन को टोका और कहा कि वो गलत जानकारी सदन के समक्ष रख रहे हैं.