यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है. ईरान में लंबे समय से हिजाब का विरोध कर रही महिलाएं अब सड़कों पर उतर गई हैं. एक महिला ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए बीच सड़क पर अपने कपड़े उतार दिए. अमेरिकी चुनाव में अब कुछ ही घंटे बचे हैं, इस बीच ट्रंप और हैरिस ने अपने अंतिम चरण का प्रचार तेज कर दिया है. आज देश भर में भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहा है. मुंबई टेस्ट का आज तीसरा दिन है और भारत फिलहाल मजबूत स्थिति में मजबूत नजर आ रहा है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-
हिजाब के विरोध में छात्रा ने उतार दिए कपड़े, ईरान की यूनिवर्सिटी में लड़की की बगावत!
ईरान में महिलाएं लंबे समय से हिजाब का विरोध कर रही हैं. हाल ही में एक महिला ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए बीच सड़क पर अपने कपड़े उतार दिए. ऑनलाइन वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देश के सख्त इस्लामिक ड्रेस कोड के विरोध में शनिवार को एक महिला ने ईरानी विश्वविद्यालय में अपने कपड़े उतार दिए.सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी की एक ब्रांच के सुरक्षा गार्डों को एक अज्ञात महिला को हिरासत में लेते हुए देखा जा सकता है. यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता अमीर महजोब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, 'पुलिस स्टेशन में पता चला कि वह गंभीर मानसिक दबाव से पीड़ित थी और उसे कोई मनोविकार भी था.'
US: वोटिंग से पहले ट्रंप के लिए अच्छी खबर, मिशिगन में रिपब्लिकन की तरफ शिफ्ट हुए भारतवंशी, मुस्लिम और अफ्रीकी
अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर है. अंतिम दौर के प्रचार अभियान में ट्रंप और उनकी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस लोगों को अपने पाले में करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. दोनों ही उम्मीदवार देशवासियों से समर्थन करने और उन्हें व्हाइट हाउस भेजने की भावुक अपील कर रहे हैं.नाटकीय घटनाक्रमों से भरे इस चुनाव को कई विश्लेषक वैश्विक जगत पर दूरगामी असर डालने वाला मान रहे हैं. इस बीच चुनाव से ठीक पहले एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. मिशिगन में जो पारंपरिक वोट पहले डेमोक्रेट्स का माना जाता था वो इस बार रिपब्लिकन की तरफ स्विंग हो रहा है.
'अगर योगी ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो...', यूपी के CM के नाम पर मुंबई पुलिस को मिली धमकी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम पर धमकी आई है. मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल सेल को अज्ञात नंबर से मैसेज आया है, जिसमें कहा गया है कि अगर योगी ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो हम उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह मार डालेंगे.
टीम इंडिया के पास आज मुंबई टेस्ट जीतने का गोल्डन चांस, बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम, थोड़ी देर में शुरू होगा खेल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी है. इस मुकाबले का आज (3 नवंबर) तीसरा दिन है. न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन स्टम्प के समय तक अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट पर 171 रन बनाए थे. एजाज पटेल 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड की लीड महज 143 रनों की है और उसका एक विकेट बाकी है. अब आज चौथे दिन न्यूजीलैंड की टीम आगे बैटिंग करेगी.
Bhai Dooj 2024: भाई दूज आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा सामग्री व पूजा विधि
भाई दूज कार्तिक शुक्ल द्वितिया को मनाई जाएगी. इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक कर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. इस बार ये पर्व 3 नवंबर यानी आज मनाया जा रहा है. भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक यह पर्व दिवाली के दो दिन बाद मनाया जाता है. इसे यम द्वितीया भी कहते हैं. जानिए इस बार भाई दूज का शुभ मुहूर्त और भाई को तिलक करने का सही समय.