scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 03 सितंबर 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

झारखंड के देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक के मामले में गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत 9 लोगों के खिलाफ कुंडा पुलिस थाने में FIR दर्ज हुई है. पटना के जेडीयू कार्यालय में 3 (आज) और 4 सितंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक का आयोजन किया जाएगा. ये बैठक बेहद अहम मानी जा रही है. सीएम नीतीश कुमार ने राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की बैठक से पहले कहा कि जो प्रदेश में देखा, अब देश में दिखेगा.

Advertisement
X
 बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (फाइल फोटो)
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (फाइल फोटो)

झारखंड के देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक के मामले में गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत 9 लोगों के खिलाफ कुंडा पुलिस थाने में FIR दर्ज हुई है. पटना के जेडीयू कार्यालय में 3 (आज) और 4 सितंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक का आयोजन किया जाएगा. ये बैठक बेहद अहम मानी जा रही है. सीएम नीतीश कुमार ने राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की बैठक से पहले कहा कि जो प्रदेश में देखा, अब देश में दिखेगा. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रेप केसों के बढ़ते मामलों को लेकर अजीब दलील दी है. गहलोत ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों के 56 फीसदी दर्ज केस झूठे हैं. पढ़िए शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक, BJP सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत 9 के खिलाफ FIR दर्ज     


झारखंड के देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक के मामले में गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत 9 लोगों के खिलाफ कुंडा पुलिस थाने में FIR दर्ज हुई है. एयरपोर्ट के डीएसपी सुमन आनन की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. बीते 31 अगस्त को गोड्डा से लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे, उनके बेटे कनिष्क कांत दुबे, माहिकांत दुबे, सांसद मनोज तिवारी, मुकेश पाठक, देवता पांडेय, पिंटू तिवारी के खिलाफ देवघर एयरपोर्ट के एटीसी में जबरन प्रवेश करने और अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर जबरन एटीसी क्लीयरेंस लेने का आरोप लगा है. 
 

JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, CM नीतीश कुमार बोले- जो प्रदेश में देखा, अब देश में दिखेगा

Advertisement

पटना के जेडीयू कार्यालय में 3 (आज) और 4 सितंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक का आयोजन किया जाएगा. ये बैठक बेहद अहम मानी जा रही है. सीएम नीतीश कुमार ने राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की बैठक से पहले कहा कि जो प्रदेश में देखा, अब देश में दिखेगा. दरअसल, नीतीश कुमार ने हाल ही में बीजेपी का साथ छोड़कर RJD समेत अन्य पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बना ली थी. एजेंसी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार (आज) पटना में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देशभर से प्रतिनिधि आएंगे. आज मैं सिर्फ तैयारियों को देखने आया हूं. अगले 2 दिनों के लिए मैं यहां पूरे समय रहूंगा. 4 सितंबर (रविवार) को राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. माना जा रहा है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी को मजबूत करने के लिए सांगठनिक तौर पर बड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं.

राजस्थान में रेप के बढ़ते केसों पर गहलोत की अजीबोगरीब दलील- कहा- 56 फीसदी दर्ज केस झूठे

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रेप केसों के बढ़ते मामलों को लेकर अजीब दलील दी है. गहलोत ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों के 56 फीसदी दर्ज केस झूठे हैं. उन्होंने आगे कहा कि NCRB के आंकड़ों का गलत विश्लेषण कर राजस्थान को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है.
 

Advertisement

UP में NCR की तर्ज पर बनेगा SCR, सीएम योगी ने दिए निर्देश, ये जिले होंगे शामिल

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) की तर्ज पर अब यूपी की योगी सरकार उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र (SCR) बनाने जा रही है. इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, आवास विकास परिषद और सभी शहरी विकास प्राधिकरणों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NRC) की तर्ज पर 'उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र' बनाने का निर्देश दिया है.

बिहारः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने की मदरसों के सर्वे की मांग तो HAM ने कहा- RSS ऑफिस की भी हो जांच

बिहार में मदरसों और मस्जिदों के सर्वे की मांग को लेकर बीजेपी और सत्तारूढ़ महागठबंधन की पार्टी सहयोगी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा आमने-सामने आ गई हैं. जहां बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बिहार में मदरसों के सर्वेक्षण की मांग की है. तो वहीं, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने बिहार में RSS के सभी कार्यालयों का सर्वेक्षण की मांग की है. 

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement