scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 04 जनवरी 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 04 जनवरी 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. अमित शाह ने दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला. जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में हादसे में 4 जवानों की मौत हो गई और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement
X
बांदीपोरा में हादसे में 4 जवानों की मौत
बांदीपोरा में हादसे में 4 जवानों की मौत

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 04 जनवरी 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. अमित शाह ने दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला. जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में हादसे में 4 जवानों की मौत हो गई और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी की पहचान उसके अपने चचेरे भाई के रूप में हुई है. AAP सांसद के आरोपों पर दिल्ली चुनाव आयोग ने बताई पूरी प्रक्रिया. राकेश टिकैत ने कहा कि खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसानों के धरने से भारत सरकार को फायदा हो रहा है. 

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में पहाड़ी से नीचे लुढ़का सेना का ट्रक, 4 जवानों की मौत और 3 घायल

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार को सेना का एक ट्रक पहाड़ी से नीचे लुढ़क गया. इस हादसे में 4 जवानों की मौत हो गई और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया, 'जवानों को ले जा रहा सेना का एक ट्रक बांदीपोरा के सदर कूट पायीन इलाके के पास उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब एक मोड़ पर ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया. ट्रक पहाड़ी से नीचे लुढ़क गया. 

'केजरीवाल जी आपको दिल्ली की जनता को हिसाब देना पड़ेगा', अमित शाह का AAP सुप्रीमो पर हमला

दिल्ली विधानसभा चुनाव का दंगल सज गया है, इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर भी जारी है. इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जब राजनीति में आए तब कहते थे कि हम सरकारी गाड़ी नहीं लेंगे, सरकारी बंगला नहीं लेंगे, लेकिन आज 50 हजार गज में दिल्लीवासियों के 45 करोड़ रुपये से अपने लिए शीशमहल बनवा लिया.

Advertisement

छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में नया मोड़, चचेरा भाई निकला मुख्य आरोपी

छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी की पहचान उसके अपने चचेरे भाई के रूप में हुई है. रितेश चंद्राकर उन तीन लोगों में शामिल है, जिन्हें 28 वर्षीय पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के लिए गिरफ्तार किया गया है. मुकेश ने हाल ही में बस्तर क्षेत्र में गंगालूर से हिरोली तक 120 करोड़ रुपये की सड़क निर्माण परियोजना में कथित भ्रष्टाचार का खुलासा किया था. मुकेश चंद्राकर अपनी खोजी रिपोर्टों के लिए जाने जाते थे. 

वोटर लिस्ट से कब हटाया जाता है नाम? AAP सांसद के आरोपों पर दिल्ली चुनाव आयोग ने बताई पूरी प्रक्रिया

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी हो चुका है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह द्वारा वोटर लिस्ट से नाम हटाने के आरोपों पर अब दिल्ली चुनाव आयोग का स्पष्टिकरण आया है. आयोग ने आरोपों को खंडन करते हुए कहा कि AAP सांसद के दावे निराधार हैं. दरअसल, संजय सिंह ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी वोटर लिस्ट से नाम हटाने के लिए टारगेट अभियान चला रही है. AAP सांसद की पत्नी अनीता सिंह ने भी दावा किया था कि बीजेपी के इशारे पर किसी ने नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र की वोटर लिस्ट से उनका नाम हटाने का आवेदन दायर किया. 

Advertisement

'खनौरी बॉर्डर पर धरने से केंद्र को हो रहा फायदा', किसान महापंचायत में बोले राकेश टिकैत

हरियाणा के फतेहाबाद में शनिवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. इसमें पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसानों के धरने से भारत सरकार को फायदा हो रहा है. इससे पंजाब सरकार को नुकसान हो रहा है और सड़के बंद होने से सिख समुदाय परेशान है. उन्होंने कहा कि इसलिए केंद्र सरकार नहीं चाहती कि खनौरी बॉर्डर का धरना अभी खत्म होना चाहिए. 

Live TV

Advertisement
Advertisement