ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे के बाद अब जिंदगी को पटरी पर लाने की जद्दोजहद चल रही है. हाईकोर्ट में ईडी ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध किया है. दिल्ली एनसीआर में रविवार की सलुबह बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है. वहीं, महिला वर्ग में दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी इगा स्विएतेक ने फ्रेंच ओपन टेनिस टुर्नामेंट के प्री-क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है.
1- 1000 लोगों की रेस्क्यू टीम, डॉक्टर-नर्स, इंजीनियर... बालासोर में जिंदगी को पटरी पर लाने की जद्दोजहद
ओडिशा के बालासोर में हुए हादसे के बाद घटनास्थल पर शवों को हटा लिया गया है. घायलों को अस्पताल भेजा गया है. इस हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई है वहीं 1091 लोग घायल हुए हैं. इसके साथ ही अब साइट से टूटी बोगी/व्हील सेट और अन्य कलपुर्जों से साफ किया जा रहा है. मलबे को भी हटाया जा रहा है.
2- हाईकोर्ट में बोली ED- पत्नी की देखभाल करने वाले सिसोदिया अकेले नहीं, जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित
मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट की स्पेशल बेंच ने सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. दिल्ली हाई कोर्ट ने LNJP अस्पताल से मनीष सिसोदिया की पत्नी की ताजा मेडिकल रिपोर्ट शनिवार शाम तक कोर्ट में जमा करने को कहा है. शनिवार को हुई सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट को बताया गया कि मनीष सिसोदिया को उनकी पत्नी से मिलवाने सुबह उनके घर पर ले जाया गया था.
3- यूक्रेन के नीप्रो शहर में मिसाइल हमला, 13 घायल, मॉस्को ने दी प्रतिक्रिया
रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध अभी किसी परिणाम पर नहीं पहुंचा है. वहीं इधर यूक्रेन पर रूसी हमलों और तेजी आई है. बता दें कि यूक्रेन के नीप्रो शहर के पास शनिवार को एक दो मंजिला घर में विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में 13 लोग घायल हो गए. इसके साथ ही मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है. हालांकि, बचाव दल ने कई लोगों को मलबे से निकाला है.
4- जून में भी भूल जाइए गर्मी! दिल्ली-NCR में बारिश के साथ संडे की शुरुआत, यूपी में भी बरसेंगे बादल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मौसम सुहावना बना हुआ है. मई के बाद अब जून की शुरुआत भी गर्मी से राहत भरी है. दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं, जिससे तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग ने आज (रविवार), 4 जून को भी गरज, बारिश और बूंदाबांदी का दौर जारी रहने की संभावना व्यक्त की है.
5- वर्ल्ड नंबर-1 स्विएतेक और गॉफ का जलवा... फ्रेंच ओपन के तीसरे राउंड में सबालेंका भी जीतीं
इस समय खेल प्रेमियों के बीच टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन 2023 का खुमार छाया हुआ है. इस सीजन में एक बार फिर WTA वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-1 महिला स्टार इगा स्विएतेक (Iga Swiatek) ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की है. पौलेंड की इगा ने महिला सिंगल्स के तीसरे राउंड में जीत दर्ज कर प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर ली है.