scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 04 अक्टूबर 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 04 अक्टूबर 2023 की खबरें और समाचार: AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर बुधवार सुबह ED ने छापेमारी की है. यूपी के फिरोजाबाद में जमीन विवाद में कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग किसान को ट्रैक्टर से कुचलकर मार दिया है.

Advertisement
X
AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह. (फाइल फोटो)
AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह. (फाइल फोटो)

आज सुबह हम अहम खबरें लेकर फिर हाजिर हैं. AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर बुधवार सुबह ED ने छापेमारी की है. यूपी के फिरोजाबाद में जमीन विवाद में कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग किसान को ट्रैक्टर से कुचलकर मार दिया है. कर्नाटक के बेलगाम में गैंगरेप के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली में धरने पर बैठे टीएमसी नेताओं को पुलिस ने करीब 3 घंटे बाद रिहा कर दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीआरएस और केसीआर पर दिए गए बयान को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. पढ़ें आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...  

Advertisement

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के आवास पर ED के छापे, शराब घोटाले की चार्जशीट में है नाम

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि ईडी ने ये छापेमारी दिल्ली की विवादित शराब नीति में घोटाले को लेकर की है. इससे पहले संजय सिंह के करीबियों के यहां भी छापे पड़े थे. शराब घोटाले की चार्जशीट में भी संजय सिंह का नाम था. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी शराब नीति में घोटाले के मामले में गिरफ्तार हुए हैं.

फिरोजाबाद में पुलिस के सामने किसान को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला, दो महिला कॉन्स्टेबल भी घायल

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में जमीन विवाद को लेकर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक गांव में मंगलवार शाम कुछ लोगों ने एक 60 वर्षीय किसान पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के दौरान पुलिस भी मौजूद थी. पुलिस टीम जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंची थी. घटना में दो महिला कॉन्स्टेबल भी घायल हुई हैं.

Advertisement

बस स्टॉप, चाय पार्टी और धमकी... इस तरह दरिंदों ने लूटी थी एक महिला की अस्मत, अब मिली जेल

कर्नाटक के बेलगाम जिले में शिक्षक दिवस के दिन हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. यह वारदात 5 सितंबर को जिले के गोकक शहर में अंजाम दी गई थी. पीड़िता उस दिन किसी काम से गोकक आई थी. सबसे बड़ी हैरानी की बात ये है कि गैंग रेप के आरोपी एक दूसरे मामले में पकड़े गए थे, जब उनसे पूछताछ की गई तो इस घटना का खुलासा हुआ.

कृषि भवन में धरना दे रहे TMC नेताओं को पुलिस ने हटाया, अभिषेक बनर्जी का आरोप- महिलाओं से हुई बदसलूकी

दिल्ली में ग्रामीण विकास मंत्रालय के दफ्तर में धरने पर बैठे टीएमसी नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लेने के करीब 3 घंटे बाद रिहा कर दिया. अपनी रिहाई के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि महिलाओं सहित टीएमसी नेताओं के साथ दिल्ली पुलिस ने दुर्व्यवहार किया. उन्होंने दावा किया, उनके बाल पकड़कर खींचे गए और बाहर निकाला गया. उन्होंने कहा, ''आज भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिन है."

KCR पर पीएम मोदी के बयान से सियासी घमासान, राहुल गांधी बोले- मैंने तो पहले ही कहा था...

Advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीआरएस और केसीआर पर दिए गए बयान को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले महीने एक रैली में उन्होंने जो कहा था कि बीआरएस का मतलब "बीजेपी रिश्तेदार समिति", उसे पीएम मोदी ने खुले तौर पर स्वीकार कर लिया है. दरअसल, तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उन्होंने एनडीए में शामिल होने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement