खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका दौरे पर हैं और आज द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेंगे. टैरिफ वॉर से अमेरिकी शेयर बाजार में भूचाल आने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान आया है. कर्नाटक में BJP कार्यकर्ता ने आत्महत्या की है और सुसाइड नोट में कांग्रेस नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है. वक्फ बिल पर JDU में बेचैनी देखी जा रही है. वहीं, अब नैनीताल घूमना महंगा हो गया है. शहर में प्रवेश के लिए 300 और पार्किंग के लिए हर दिन के हिसाब से 500 रुपये देने होंगे. पढ़िए पांच बड़ी खबरें...
थाईलैंड के बाद प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) तीन दिन के श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Visit) पर पहुंच गए हैं. कोलंबो में शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी की भव्य स्वागत हुआ है. शुक्रवार शाम श्रीलंका सरकार के 5 मंत्री अगवानी के लिए पहुंचे. एयरपोर्ट पर भारी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग भी मौजूद रहे और मोदी-मोदी के नारे लगाए. पीएम मोदी का आज श्रीलंका में औपचौरिक स्वागत किया जाएगा और गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.
टैरिफ वॉर से अमेरिकी शेयर बाजार में 'कत्लेआम'... बेपरवाह ट्रंप बोले- बड़े बिजनेस को फर्क नहीं, जो कमजोर वही डूबेंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ वॉर के कारण अपने देश के शेयर मार्केट में आए भूचाल को नजरअंदाज कर दिया है. उन्होंने ट्रेड के मुद्दे पर अपने आक्रामक रुख का बचाव किया है. ट्रंप ने दावा किया है कि उनकी नीतियों से अंततः अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा. ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर किए एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा, 'बड़े बिजनेस टैरिफ के बारे में चिंतित नहीं हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि वे यहां बने रहेंगे, लेकिन उनका ध्यान बिग ब्यूटीफुल डील पर है, जो हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा. यह बहुत महत्वपूर्ण है और इसकी प्रक्रिया अभी चल रही है.'
कर्नाटक में BJP कार्यकर्ता ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में कांग्रेस नेताओं को ठहराया जिम्मेदार
कर्नाटक में 35 वर्षीय बीजेपी कार्यकर्ता ने गुरुवार देर रात बेंगलुरु में कथित तौर पर अपने ऑफिस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बीजेपी कार्यकर्ता ने सुसाइड नोट में कांग्रेस नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए जिम्मेदार ठहराया है. बीजेपी नेता ने अपने सुसाइड नोट में दावा किया कि उन पर राजनीति से प्रेरित होकर FIR की गई है, जिससे वह लोगों की नजर में अपराधी बन गया है. इसके कारण उनके परिवार को शर्मिंदगी उठानी पड़ी.
वक्फ बिल पर JDU में बेचैनी! बिहार चुनाव से पहले पार्टी को यूं ही नहीं सता रहा डर, बदलती सियासी तस्वीर ये कहती है
इस साल के अंत में होने वाले बिहार चुनाव से कुछ महीने पहले जेडीयू के अंदर बेचैनी नजर आ रही है. पार्टी नेतृत्व ने वक्फ संशोधन विधेयक के लिए अपना समर्थन घोषित किया था, जिसे दोनों सदनों में पारित कर दिया गया, लोकसभा में 288 जबकि राज्यसभा में 128 मत मिले. विधेयक के लोकसभा में पारित होने के तुरंत बाद पार्टी के पांच मुस्लिम नेताओं ने इस्तीफा दे दिया, जबकि कुछ अन्य ने विधेयक पर अपनी असहमति व्यक्त की है.
सरोवर नगरी नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटकों को अब नैनीताल में प्रवेश के लिए पहले से कहीं अधिक जेब ढीली करनी होगी. क्योंकि नगर पालिका ने नैनीताल के प्रवेश द्वार पर लिए जाने वाले टोल की राशि को 120 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया है. जबकि कार पार्किंग के लिए पर्यटकों को अब 500 रुपये देने होंगे.