आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 05 अप्रैल 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. पीएम मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई. जिसमें रक्षा, सूचना समेत सात बड़े समझौते हुए. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सरकार बनाएंगे और इसे (वक्फ संशोधन विधेयक) कूड़ेदान में फेंक देंगे. जम्मू-कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने आर.एस. पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया. अमित शाह ने कहा कि नक्सली छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में आदिवासियों के विकास को रोक नहीं सकते. म्यांमार में आए भूकंप के बाद भारत ने 'ऑपरेशन ब्रह्मा' के तहत सहायता पहुंचाने की पहल तेज कर दी है.
7 समझौतों पर मुहर, सबसे बड़ा सम्मान और संकट में सहयोग पर आभार... श्रीलंका में PM मोदी की वाहवाही
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के श्रीलंका दौरे पर हैं. पड़ोसी देश में सत्ता परिवर्तन और संकट के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा है. शनिवार को कोलंबो के प्रतिष्ठित इंडिपेंडेंस स्क्वायर पर पीएम मोदी का भव्य सेरेमोनियल स्वागत किया गया. उसके बाद पीएम मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई. जिसमें रक्षा, सूचना समेत सात बड़े समझौते हुए.
'हमारी सरकार बनते ही वक्फ बिल को कूड़ेदान में डाल देंगे', बोले तेजस्वी यादव
वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा से पास हो चुका है. लेकिन विपक्षी दल इस बिल का खुलकर विरोध कर रहे हैं. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सरकार बनाएंगे और इसे (वक्फ संशोधन विधेयक) कूड़ेदान में फेंक देंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव तक नीतीश कुमार को अपने साथ रखेगी. उसके बाद उनका क्या होगा, यह हम और बिहार की जनता अच्छी तरह जानती है.
जम्मू-कश्मीर: सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने आर.एस. पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया. इस दौरान एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गोली मारकर ढेर कर दिया गया, जिसकी उम्र लगभग 35 साल बताई जा रही है. यह घटना 4 और 5 अप्रैल की दरम्यानी रात को अब्दुल्लियां सीमा चौकी क्षेत्र में हुई.
'जब नक्सली मरता है तो किसी को खुशी नहीं होती', छत्तीसगढ़ में बोले गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि नक्सली छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में आदिवासियों के विकास को रोक नहीं सकते और उनसे हथियार छोड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य सरकार के 'बस्तर पंडुम' महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, "वो जमाना चला गया जब यहां पर गोलियां चलती थी, बम धमाके होते थे."
भूकंप प्रभावित म्यांमार को भारत की बड़ी मदद, INS घड़ियाल के जरिए भेजी 442 मीट्रिक टन खाद्य सहायता
म्यांमार के मंडाले क्षेत्र में आए भीषण भूकंप के बाद भारत ने 'ऑपरेशन ब्रह्मा' के तहत मानवीय सहायता और राहत सामग्री पहुंचाने की पहल तेज कर दी है. शनिवार को भारत ने म्यांमार के थिलावा पोर्ट पर 442 मीट्रिक टन खाद्य सहायता सौंपी, जिसे यांगून क्षेत्र के मुख्यमंत्री यू सो थेइन को सौंपा गया. दरअसल, 28 मार्च को म्यांमार में 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसमें अब तक 3,100 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है. भूकंप का केंद्र मंडाले के पास बताया गया है.