scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 05 जून, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 5 जून, 2024 की खबरें और समाचार: लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद अब नई सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है. बीजेपी को सबसे अधिक 240 सीटें तो कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं. आज शाम 6 बजे इंडिया ब्लॉक की दिल्ली में बैठक होगी. पीएम मोदी आज एनडीए 2.0 की आखिरी कैबिनेट बैठक करेंगे.

Advertisement
X
आज की पांच अहम खबरें
आज की पांच अहम खबरें

लोकसभा चुनाव के सभी सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन तीसरी बार सरकार बनाने जा रहा है. पीएम मोदी आज एनडीए 2.0 की आखिरी कैबिनेट बैठक करेंगे. वहीं आज शाम 6 बजे इंडिया ब्लॉक की दिल्ली में बैठक होगी. यूपी में राहुल-अखिलेश की जोड़ी ने कमाल किया और प्रचंड जीत के साथ इंडिया गठबंधन की 43 सीटें मिली हैं. टी20 विश्व कप में आज भारत अपने अभियान की शुरूआत आयरलैंड के साथ मैच खेलकर करेगा. पढ़ें पांच बड़ी खबरें- 

Advertisement

कांग्रेस नहीं लगा पाई सीटों का शतक... फिर भी पार्टी के चेहरे पर क्यों है जीत की चमक?
लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं और एनडीए ने तीसरी बार सत्ता में वापसी की है. विपक्ष गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने भी दमखम दिखाया है और अंत तक लड़ाई में रहकर अपनी ताकत का एहसास कराया है. देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस एक बार दूसरी सबसे बड़ी बनी है. कांग्रेस ने उन राज्यों में भी दमदार प्रदर्शन किया है, जहां वो पिछले 10 साल से हार रही थी और खाता खोलने के लिए जद्दोजहद कर रही थी. यह कहा जा सकता है कि कांग्रेस के लिए मौजूदा लोकसभा चुनाव किसी संजीवनी से कम नहीं माना जा सकता है.

बीजेपी 240, कांग्रेस 99... यहां देखें पूरी लिस्ट, किस पार्टी को मिली कितनी सीटें
चुनाव आयोग ने देश की सभी 543 लोकसभा सीटों के परिणाम घोषित कर दिए हैं, जिसमें भाजपा ने सर्वाधिक 240 सीटें हासिल की है जबकि कांग्रेस ने 99 सीटें जीती हैं. भाजपा के सूरत उम्मीदवार मुकेश दलाल के निर्विरोध चुने जाने के बाद 542 सीटों के लिए मतों की गिनती की गई थी.चुनाव आयोग की वेबसाइट पर नवीनतम अपडेट के अनुसार कांग्रेस के बाद सबसे अधिक सीटें सपा ने जीती हैं.

Advertisement

इंदिरा गांधी के हत्यारे के बेटे से लेकर अमृतपाल सिंह तक... 2024 में निर्दलीय चुनाव जीतने वाले 7 उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. चुनाव में कई बड़े दिग्गज नेता चुनाव हार गए हैं. मोदी सरकार में कई मंत्रियों से लेकर कांग्रेस और बाकी पार्टियों के कई बड़े नेताओं को भी हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन इसी चुनाव में कुछ ऐसे उम्मीदवार भी रहे हैं, जिन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और बड़े अंतर से जीत हासिल की.निर्दलीय चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों में खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह, कश्मीरी नेता इंजीनियर राशिद और इंदिरा गांधी के हत्यारे बेअंत सिंह का बेटा सरबजीत सिंह खालसा भी शामिल है.


इंदौर के ललवानी 11 लाख मतों से, कांग्रेस के रकीबुल हुसैन 10 लाख वोटों से... सबसे बड़े अंतर से जीतने वाले कैंडिडेट्स की लिस्ट
लोकसभा चुनाव में भाजपा के चार उम्मीदवारों समेत कम से कम पांच उम्मीदवारों ने सबसे अधिक अंतर से जीत का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इंदौर से भाजपा के मौजूदा सांसद शंकर लालवानी 11.72 लाख वोटों के अंतर से जीत के साथ इस सूची में टॉप पर बने हुए हैं.कांग्रेस के रकीबुल हुसैन ने असम के धुबरी से 10.12 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज करके दूसरा सबसे बड़ा जीत का रिकॉर्ड बनाया है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा से 8.21 लाख वोटों से जीत दर्ज की - जो तीसरा सबसे बड़ा अंतर है. इसके बाद भाजपा के सीआर पाटिल हैं, जिन्होंने गुजरात के नवसारी से 7.73 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.

Advertisement

Weather Today: उत्तर भारत में प्री-मॉनसून गतिविधियां! दिल्ली समेत इन राज्यों में बरसेंगे बादल, जानें मौसम का हाल
उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में फिलहाल भीषण गर्मी से राहत नहीं मिली है. हालांकि, मॉनसून के आगमन के बाद से ही देश के कई राज्यों में प्री-मॉनसून गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में अभी लू का दौर जारी रहने की आशंका है. वहीं यूपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों में आंधी और बारिश की भी संभावना है.

Live TV

Advertisement
Advertisement