scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 06 अगस्त 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 6 अगस्त 2022 की खबरें और समाचार: देश को आज नया उप राष्ट्रपति मिलने वाला है. चुनाव भी आज है और नतीजे भी आज ही आ जाएंगे. एनडीए की तरफ से मैदान में जगदीप धनखड़ खड़े हैं तो विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा पर दांव चला है. अमेरिका के निचले सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने हाल ही में ताइवान का दौरा किया था. पहले इस पर चीन भड़का अब उत्तर कोरिया भी भड़क गया है.

Advertisement
X
मार्गरेट अल्वा और जगदीप धनखड़ (फाइल फोटो)
मार्गरेट अल्वा और जगदीप धनखड़ (फाइल फोटो)

देश को आज नया उप राष्ट्रपति मिलने वाला है. चुनाव भी आज है और नतीजे भी आज ही आ जाएंगे. एनडीए की तरफ से मैदान में जगदीप धनखड़ खड़े हैं तो विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा पर दांव चला है. अमेरिका के निचले सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने हाल ही में ताइवान का दौरा किया था. पहले इस पर चीन भड़का अब उत्तर कोरिया भी भड़क गया है. आंध्र प्रदेश के YSRCP सांसद गोरंटला माधव का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पढ़िए शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

आज VP का चुनाव, देश को मिलेगा नया उपराष्ट्रपति, जगदीप धनखड़ और मार्गरेट अल्वा के बीच टक्कर

देश को आज नया उप राष्ट्रपति मिलने वाला है. चुनाव भी आज है और नतीजे भी आज ही आ जाएंगे. एनडीए की तरफ से मैदान में जगदीप धनखड़ खड़े हैं तो विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा पर दांव चला है. लेकिन राष्ट्रपति चुनाव की तरह इस बार भी ये मुकाबला एकतरफा बनता दिख रहा है. आंकड़ों के लिहाज से इस रेस में जगदीप धनखड़ काफी आगे चल रहे हैं. विपक्ष की तरफ से मार्गरेट अल्वा चुनाव जरूर लड़ रही हैं, लेकिन धनखड़ ने एक मजबूत लीड बना रखी है.

'शांति की विनाशक', चीन के बाद अब उत्तर कोरिया भी US स्पीकर पर भड़का

अमेरिका के निचले सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने हाल ही में ताइवान का दौरा किया था. नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे से भड़के चीन ने इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. चीन ने सैन्य कार्रवाई तक की धमकी दे डाली थी. अब इसे लेकर उत्तर कोरिया भी भड़क गया है. उत्तर कोरिया ने नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे की निंदा की है. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जो योंग सैम ने अपने बयान में कहा है कि नैंसी पेलोसी वैश्विक शांति और स्थिरता का सबसे बड़ा विनाशक हैं. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने साथ ही अमेरिका को चेतावनी भी दी है.

Advertisement

आज से 2 दिन के गुजरात दौरे पर अरविंद केजरीवाल, 'तीसरी गारंटी' की कर सकते हैं घोषणा

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल दो दिन के गुजरात दौरे पर जाएंगे, जहां वो विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात के लोगों से तीसरी गारंटी की घोषणा करेंगे. केजरीवाल के लगभग हर हफ्ते गुजरात दौरे के साथ ही AAP ने बहुत की आक्रामक अभियान शुरू किया है. इससे पहले अरविंद केजरीवाल गुजरात की जनता से दो गारंटी की घोषणा कर चुके हैं, जिनमें 300 यूनिट मुफ्त बिजली और दूसरी गारंटी सभी बेरोजगारों को नौकरी या तीन हजार प्रतिमाह देने की थी. सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी की तीसरी गारंटी गुजरात के आदिवासी लोगों के लिए होगी. 
 

YSRCP सांसद गोरंटला माधव का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, मचा हंगामा, नेताजी बोले- मार्फ्ड VIDEO

आंध्र प्रदेश के YSRCP सांसद गोरंटला माधव का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 4 अगस्त को वायरल हुए सांसद के इस वीडियो के बाद प्रदेश के नेताओं और उनके क्षेत्र के लोगों में हंगामा मच गया. वहीं सांसद माधव ने इस वीडियो को मार्फ्ड बताया और इसके लैब में टेस्ट करने की बात कही.
 

नोएडा की पॉश कॉलोनी में BJP नेता ने महिला को दी गालियां, मारा धक्का, Video वायरल

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दबंग टाइप ये नेता एक महिला के साथ गाली गलौज करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में एक जगह ये नेता महिला को धक्कां देते हुए भी नजर आ रहा है. इस वीडियो को वहीं मौजूद किसी शख्सै ने रिकॉर्ड कर लिया. बीजेपी नेता जब यह हरकत कर रहा था तो आसपास भी कई लोग मौजूद थे. यह वीडियो नोएडा के सेक्टर 93 बी में मौजूद ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी का है. 

 

 

Advertisement
Advertisement