खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसे पार्थ चटर्जी ने जेल में पहली रात गुजारी. दिल्ली में शराब नीति पर केजरीवाल सरकार और LG वीके सक्सेना के बीच खींचतान जारी है. धनबाद के अतिरिक्त जज उत्तम आनंद हत्याकांड में विशेष सीबीआई अदालत ने दोनों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. नोएडा में खुद को भाजपा नेता बताकर महिला से बदसलूकी करने वाला श्रीकांत त्यागी फरार है. महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नीतीश राणे ने आज खुद के हिंदू होने को लेकर बयान दिया है. पढ़िए शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
1. पार्थ चटर्जी का जेल में पहला दिन किताब पढ़ते हुए बीता, सोने के लिए मिले हैं 4 कंबल
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसे पार्थ चटर्जी इस वक्त प्रवर्तन निदेशालय (ED) की गिरफ्त में हैं. जांच एजेंसी ने उन्हें कोलकाता के प्रेसीडेंसी करेक्शनल होम में रखा है. पार्थ को ‘पोइला बैश’ ब्लॉक में रखा गया है. इस ब्लॉक में कुल 22 बैरक हैं और पार्थ चटर्जी को बैरक नंबर-2 में रखा गया है. पार्थ ने जेल में पहली रात गुजारी है. उनके ब्लॉक में सारदा चिटफंड घोटाले के आरोपी सुदिप्त सेन, तृणमूल के नेता चत्रधर महतो और आफताब अंसारी भी बंद हैं. शुक्रवार शाम को पार्थ के कुछ कपड़े और उनकी पसंदीदा किताबों को प्रेसीडेंसी जेल भेजा गया है.
2. AAP-BJP में शराब पर संग्राम के बीच LG का बड़ा एक्शन, तत्कालीन एक्साइज कमिश्नर समेत 11 अफसर सस्पेंड
दिल्ली में शराब नीति पर केजरीवाल सरकार और LG वीके सक्सेना के बीच खींचतान जारी है. शनिवार को जहां एक ओर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जहां पूर्व LG अनिल बैजल पर निशाना साधा. वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली के तत्कालीन आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्णा समेत 11 अधिकारियों को आबकारी नीति को लागू करने में चूक करने पर सस्पेंड कर दिया है. जहां बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने एलजी एक इस फैसले का स्वागत किया है.
3. धनबाद जज हत्याकांड: दोषियों को आखिरी सांस तक कैद, परिवार बोला- असली गुनहगार खुले में घूम रहे
धनबाद के अतिरिक्त जज उत्तम आनंद हत्याकांड में विशेष सीबीआई अदालत ने दोषियों लखन वर्मा और राहुल वर्मा को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इन दोनों को 28 जुलाई को दोषी ठहराया गया था. उत्तम आनंद की 28 जुलाई 2021 को उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वे सुबह से वॉक के बाद वापस आवास लौट रहे थे. तेज रफ्तार ऑटो ने उत्तम आनंद को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई थी.
खुद को भाजपा का नेता बताकर एक महिला से बदसलूकी करने और रौब झाड़ने वाला स्थानीय नेता श्रीकांत त्यागी वीडियो वायरल होने के बाद से फरार है. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. उसकी दबिश के लिए पुलिस ने 4 टीमें गठित की हैं. पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की पत्नी और ड्राइवर समेत 4 लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि श्रीकांत की तलाश जारी है.
5. हिंदुओं पर हमले जारी, अगर ये बंद नहीं हुआ तो हमें भी कोई नहीं रोक सकता: नीतीश राणे
बीजेपी विधायक और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नीतीश राणे ने आज खुद के हिंदू होने को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा विवाद के बाद उदयपुर, अमरावती और अहमदनगर में भी घटनाएं हुई थीं. नुपुर शर्मा प्रकरण खत्म हो गया है, लेकिन हिंदुओं पर हमले जारी हैं. हम अंबेडकर की धरती पर रहते हैं लेकिन अगर ऐसा ही चलता रहा तो हमारे हाथ भी किसी ने नहीं रोका है.