आज सुबह हम अहम खबरें लेकर फिर हाजिर हैं. राजस्थान में कांग्रेस की हार के बाद अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा लगातार खुलासे कर रहे हैं. उत्तर भारत में साइक्लोन मिचौंग का असर नहीं दिखेगा. सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में आज राजस्थान बंद रखने का आह्वान किया गया है. सनातन को लेकर एक बार फिर उदयनिधि की पार्टी के सांसद ने विवादित बयान दिया है. अहमदाबाद से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में 27 साल के लड़के को हार्ट अटैक आया है. पढ़ें आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...
'पायलट का फोन टैप हुआ, एक्टिविटी को भी किया गया ट्रैक...', अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा का नया दावा
राजस्थान के निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा तीन राज्यों में कांग्रेस की हार के बाद लगातार चौंकाने वाले दावा कर रहे हैं. अब उन्होंने दावा किया है कि गहलोत सरकार द्वारा 2020 में बगावत के दौरान सचिन पायलट के फोन को टैप किया गया और उनकी एक्टिविटी को ट्रैक किया गया. लोकेश शर्मा के इन दावों पर गहलोत और पायलट की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
उत्तर भारत में नहीं दिखेगा साइक्लोन मिचौंग का असर लेकिन सताएगा कोहरा, जानें दिल्ली का मौसम
साइक्लोन मिचौंग ने चेन्नई से लेकर ओडिशा तक खूब कहर बरपाया है. चेन्नई में इस कदर बारिश की गतिविधियां देखने को मिलीं कि सड़कें पानी-पानी हो गईं और जगह-जगह बाढ़ की स्थिति नजर आने लगी. वहीं, भारी बारिश और खराब मौसम के चलते तमिलनाडु में कुछ लोगों की जान भी चली गई. साइक्लोन मिचौंग का असर महाराष्ट्र के भी कुछ इलाकों में देखने को मिला है. महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में आज राजस्थान बंद, पुलिस की पकड़ से अब तक दूर हत्यारे
राजस्थान में चुनाव पूरा होने के बाद अब मुख्यमंत्री कौन होगा, इसपर चर्चा जारी है. लेकिन इस बीच जयपुर में मंगलवार को एक बड़ा हत्याकांड हो गया. दो हमलावरों ने करणी सेना के प्रमुख सुखदेव गोगामेड़ी को उन्हीं के घर में घुसकर मार डाला. हमलावरों ने जिस बेखौफ अंदाज में इस हत्याकांड को अंजाम दिया, उसने अतीक अहमद और अशरफ कांड की यादें ताजा हो गई.
उदयनिधि की पार्टी के सांसद बोले- बीजेपी 'गोमूत्र स्टेट' वाली पार्टी, सनातन विवाद पर बैकफुट पर आई कांग्रेस के लिए नई मुश्किल
लोकसभा में जम्मू-कश्मीर से जुड़े दो बिलों पर चर्चा के दौरान धर्मपुरी से डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार के बयान पर बवाल हो गया. उन्होंने कहा कि इस देश के लोगों को सोचना चाहिए कि बीजेपी की ताकत सिर्फ हिन्दी हार्टलैंड राज्यों में चुनाव जीतने की है, जिसे हम सामान्य तौर पर 'गौमूत्र राज्य' कहते हैं. बीजेपी ने इस बयान का जोरदार विरोध किया है और कांग्रेस पर भी निशाना साधा है.
अहमदाबाद से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में 27 साल के लड़के को आया हार्ट अटैक, कराची में हुई आपात लैंडिंग
अहमदाबाद से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की एक फ्लाइट कोमेडिकल इमरजेंसी के बाद पाकिस्तान के कराची में डायवर्ट दिया गया है.फ्लाइट में सवार एक यात्री की तबीयत खराब होने की वजह से फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. एयरलाइंस ने बताया कि अहमदाबाद से दुबई जा रही फ्लाइट में एक यात्री की अचानक तबीयत खराब हो गई. लिहाजा मेडिकल इमरजेंसी को देखते हुए फ्लाइट को कराची की ओर डायवर्ट किया गया. एयरलाइंस के मुताबिक स्पाइसजेट की बोइंग-737 फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिग की गई है.