एनसीपी पर कब्जे की जंग तेज हो गई है. दोनों गुटों के बीच शक्ति परीक्षण देखने को मिल रहा है. एक दिन पहले शरद पवार और अजित पवार गुट ने अलग-अलग बैठकें बुलाई थीं, जिसमें अजित गुट ने बढ़त हासिल की है. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से विजिलेंस ब्यूरो ने बुधवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में पूछताछ की. यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बीजेपी विपक्षी दलों के साथ-साथ अपने सहयोगी दलों से भी घिरती नजर आ रही है. महाराष्ट्र में चल रही चाचा-भतीजे की राजनीतिक लड़ाई अब बिहार में भी एंट्री लेती नजर आ रही है. उत्तराखंड से महाराष्ट्र तक देश के लगभग सभी राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं.
1- अजित पवार की बगावत से दो दिन पहले की वो सीक्रेट मीटिंग, जिसने खिसका दी शरद पवार की सियासी जमीन
एनसीपी पर कब्जे की जंग तेज हो गई है. दोनों गुटों के बीच शक्ति परीक्षण देखने को मिल रहा है. एक दिन पहले शरद पवार और अजित पवार गुट ने अलग-अलग बैठकें बुलाई थीं, जिसमें अजित गुट ने बढ़त हासिल की है. दो जुलाई को बगावत के बाद दोनों गुट अपनी ताकत दिखाने में जुटे हैं. शरद पवार के सामने मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनके सामने पार्टी, सिंबल और विधायकों को साधने की चुनौती है. जबकि अजित गुट लगातार पार्टी, विधायकों और सिंबल पर दावा मजबूत करते देखा जा रहा है.
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से विजिलेंस ब्यूरो ने बुधवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में पूछताछ की. मोहाली में हुई इस पूछताछ से पहले विजिलेंस चन्नी से अप्रैल और जून में दो बार पूछताछ कर चुका है. उन्होंने सीएम भगवंत मान को चुनौती देते हुए कहा कि अगर मैंने घोटाला किया है तो मेरी संपत्ति को अखबारों में छपवा दें.
3- UCC पर बीजेपी को सहयोगी दलों से लगातार मिल रहे झटके, अब AIADMK ने किया विरोध
यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बीजेपी विपक्षी दलों के साथ-साथ अपने सहयोगी दलों से भी घिरती नजर आ रही है. नगालैंड, मेघायल, पंजाब के बाद तमिलनाडु में उसके सहयोगी दल एआईएडीएमके ने यूसीसी का विरोध कर दिया है. सभी का कहना है कि यह कानून आने से भारत के अल्पसंख्यकों और आदिवासियों के धार्मिक अधिकारों पर बुरा असर पड़ेगा.
4- बिहार में होगा महाराष्ट्र जैसा घमासान! चिराग पासवान और चाचा पशुपति पारस में लोकसभा सीट को लेकर ठनी
महाराष्ट्र में चल रही चाचा-भतीजे की राजनीतिक लड़ाई अब बिहार में भी एंट्री लेती नजर आ रही है. कारण, यहां हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर केंद्रीय मंत्री रहे स्व. रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस और बेटे चिराग पासवान आमने-सामने नजर आ रहे हैं.
5- लखनऊ-गाजियाबाद में गरज के साथ बरसेंगे बादल, दिल्ली में भी हल्की बारिश, जानें आज का मौसम
उत्तराखंड से महाराष्ट्र तक देश के लगभग सभी राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो देशभर में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. आज नई दिल्ली में हल्की बारिश देखी जाएगी. IMD के मुताबिक, नई दिल्ली में पूरे हफ्ते बारिश हल्की से मध्यम बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिलेगी. आइए जानते हैं देश भर के मौसम का हाल.