कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एक्शन तेज कर दिया है. ओडिशा रेल हादसे में सीबाई जांच को लेकर ममता बनर्जी ने सवाल उठाए तो बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी ने पलटवार करते हुए कहा कि इस हादसे के पीछे टीएमसी का हाथ है. मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सोमवार को कहा कि अगर उन्हें अगला चुनाव लड़ना है तो वह मथुरा से ही लड़ेंगी, किसी और जगह से नहीं. बिहार के भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिरने के लिए तेज प्रताप यादव ने बीजेपी को जिम्मेदार बता दिया है.
कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के केस में दिल्ली पुलिस ने एक्शन तेज कर दिया है. दिल्ली पुलिस की एक टीम सोमवार रात को बृजभूषण सिंह के लखनऊ और गोंडा स्थित घर पर पहुंची. SIT ने जभूषण के घर पर मौजूद 12 लोगों के बयान दर्ज किए हैं.
ओडिशा के बालासोर में रेल हादसे के बाद बेटपरी हुई जिंदगी को तो दोबारा पटरी पर ला दिया गया है, लेकिन सत्ता के गलियारे में इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सीबीआई जांच को लेकर कहा, कोई नतीजा नहीं निकलने वाला है. वहीं उनके ऐसा कहने पर बीजेपी ने पलटवार किया है. पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष सुबेंदु अधिकारी ने सीएम के ऐसा कहने पर उनपर निशाना साधा है और पलटवार करते हुए सवाल उठाए हैं.
3- 'अगर चुनाव लड़ूंगी तो मथुरा से ही, किसी दूसरी जगह से नहीं', हेमा मालिनी का बड़ा बयान
मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सोमवार को कहा कि अगर उन्हें अगला चुनाव लड़ना है तो वह मथुरा से ही लड़ेंगी, किसी और जगह से नहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अगर किसी अन्य सीट से चुनाव लड़ने का कोई प्रस्ताव है तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा.
4- भागलपुर में पुल गिरने के बाद विपक्ष पर भड़के तेज प्रताप, कहा- 'हम बनाते हैं और BJP गिराती है'
बिहार के भागलपुर में पुल गिरने के बाद राजनीति चरम पर पहुंच गई है. एक तरफ जहां बीजेपी नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है वहीं अब लालू यादव के बेटे और वन-पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने पलटवार किया है. तेज प्रताप यादव ने पुल गिरने के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बता दिया है.
5- Weather Today: बिहार-झारखंड समेत इन राज्यों में हीटवेव करेगी परेशान, जानें देश के मौसम का हाल
मई के महीने में इस बार बारिश के चलते लोगों को भीषष गर्मी से राहत मिली रही. वहीं, अब जून का एक हफ्ता बीतने के साथ-साथ लोगों को मॉनसून का बेसब्री से इंतजार है. वहीं, इस बीच मौसम विभाग ने आज (मंगलवार) कुछ राज्यों में हीटवेव का अलर्ट दिया है. साथ ही कुछ राज्यों में आज बारिश देखने को मिलेगी.