कोलकाता रेप-मर्डर केस से जुड़े आरजी कर हॉस्पिटल मामले में ईडी अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है. ईडी की टीम हावड़ा, सोनारपुर और हुगली पहुंच चुकी है.पीएम मोदी ने अपने सिंगापुर दौरे के दौरान सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेन्स वॉन्ग के साथ मुलाकात और दोनों देशों के बीच चार अहम समझौतों पर भी हस्ताक्षर हुए.राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है और अफसरों के ट्रांसफर किए हैं. चर्चित आईएएस टीना डाबी और उनके पति को अहम जिम्मेदारी दी गई है. पढ़ें आज की पांच अहम खबरें-
कोलकाता कांड में अब ED की एंट्री, संदीप घोष से जुड़े तीन ठिकानों पर 100 मेंबर्स की टीम मार रही छापे
कोलकाता रेप-मर्डर केस से जुड़े आरजी कर हॉस्पिटल मामले में ईडी अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीमें कम से कम 3 जगहों पर छापेमारी कर रही हैं. ईडी की टीम हावड़ा, सोनारपुर और हुगली पहुंच चुकी है. हुगली में एक जगह आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के करीबी रिश्तेदारों का घर भी शामिल है. कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी मामले में सीबीआई जांच कर रही है. जांच के दायरे में आए पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष सीबीआई की हिरासत में है. सीबीआई ने कोर्ट में 10 दिन की हिरासत की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने 8 दिन के हिरासत की मंजूरी दी. सीबीआई के बाद अब इस मामले में ईडी की भी एंट्री हो गई है.
सिंगापुर होने का मतलब क्या होता है? PM मोदी ने भारत में कई सिंगापुर बसाने का रखा ड्रीम, जानें कैसे पूरा होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के सिंगापुर के दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेन्स वॉन्ग के साथ मुलाकात की. इस दौरान भारत और सिंगापुर के बीच चार अहम समझौतों पर भी दस्तखत हुए. अपने दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने लॉरेन्स वॉन्ग के साथ सिंगापुर की AEM होल्डिंग्स लिमिटेड के सेमीकंडक्टर सेंटर का भी दौरा किया. पीएम मोदी ने कंपनियों को सेमीकॉन इंडिया एग्जिबिशन में आने का न्योता दिया. 11 से 13 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा में सेमीकॉन इंडिया एग्जिबिशन होगा.
IAS टीना डाबी पर मेहरबान हुई सरकार, पति-पत्नी दोनों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. सरकार ने गुरुवार देर रात 108 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. राज्य के दो दर्जन से अधिक जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं. राजस्थान कैडर की चर्चित IAS टीना डाबी और उनके पति प्रदीप गवांडे को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. सरकार ने 2016 बैच की IAS अधिकारी टीना डाबी को बाड़मेर जिले का कलेक्टर बनाया है. वर्तमान में टीना डाबी जयपुर में रोजगार गारंटी योजना (EGS) विभाग में कमिश्नर के रूप में कार्यरत हैं.
क्या बंगाल में लटक जाएगा एंटी-रेप बिल? राज्यपाल ने टेक्निकल रिपोर्ट नहीं भेजने पर ममता सरकार पर जताई नाराजगी
पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा में पिछले दिनों ममता सरकार ने एंटी-रेप बिल पारित किया लेकिन इसके कानून बनने का रास्ता आसान नहीं लग रहा है. यह विधेयक तब तक कानून नहीं बनेगा, जब तक इस पर राज्यपाल की सहमति नहीं होगी. बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बिल को लेकर ममता सरकार पर नाराजगी जताई है. इसके पीछे की वजह है कि राज्यपाल के पास विधेयक से जुड़ी टेक्निकल रिपोर्ट नहीं भेजी गई है. गुरुवार को ममता बनर्जी सरकार की आलोचना करते हुए सीवी आनंद बोस ने कहा, "मेरे पास एंटी-रेप विधेयक के साथ टेक्निकल रिपोर्ट नहीं भेजी गई है, जो इसे मंजूरी देने के लिए जरूरी है."
Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज है आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और खास उपाय
आज हरतालिका तीज का व्रत रखा जा रहा है. यह व्रत भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. हरितालिका तीज को हरतालिका भी कहते हैं. हरतालिका का संबंध भगवान शिव से होता है और हर शिव जी का नाम है इसलिए इसे हरतालिका तीज कहना उपयुक्त होगा. महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत रखने का संकल्प लेती हैं. इस दिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं. मुख्य रूप से यह पर्व मनचाहे और योग्य पति को प्राप्त करने के लिए रखा जाता है. साथ ही इस व्रत को रखने से वैवाहिक जीवन की मुश्किलें भी दूर होती हैं. इसी दिन हस्तगौरी नामक व्रत को करने का विधान भी है.