राज्यसभा में आज दिल्ली सेवा बिल पेश होने वाला है. इसके लिए AAP और कांग्रेस ने व्हिप जारी किया है. इस बिल को लोकसभा से हरी झंडी मिल चुकी है. वहीं, MP चुनाव को लेकर BJP ने कमर कसनी शुरू कर दी है. इसके तहत ही देर रात अमित शाह के घर पर अहम बैठक हुई है. पढ़ें, सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
दिल्ली सेवा बिल यानी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 को लोकसभा में 1 अगस्त को पेश किया गया था. यह 3 अगस्त को लोकसभा में ध्वनिमत से पास हो गया था. अब इस बिल को आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा. राज्यसभा में विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अभिषेक मनु सिंघवी बहस की शुरुआत कर सकते हैं.
2. MP चुनाव को लेकर BJP ने कसी कमर, देर रात अमित शाह के घर पर हुई अहम बैठक
हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी ने आगामी चुनावों पर फोकस करना शुरू कर दिया है. मध्यप्रदेश भी ऐसा ही एक राज्य है, जहां इस साल चुनाव होना है. इसलिए रविवार रात गृहमंत्री अमित शाह के घर पर BJP की एक अहम बैठक हुई, जिसमें CM शिवराज सहित कई नेता शामिल हुए.
वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम की हालत खराब हो गई है. पहला मैच गंवाने के बाद दूसरे मुकाबले में भी भारतीय टीम को 2 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इसी के साथ वेस्टइंडीज ने एक और कमाल कर दिया है. दरअसल, विंडीज ने क्रिकेट इतिहास में पहली भारतीय टीम को टी20 की द्विपक्षीय सीरीज में लगातार 2 मैचों में हराया है.
4. इस कंपनी को लेकर मुकेश अंबानी का मेगा प्लान, अब डिजिटल फाइनेंस में मचाएंगे धमाल
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) अलग हो चुकी है. कंपनी के अलग होने के कुछ हफ्ते बाद मुकेश अंबानी ने कहा कि JFSL का लक्ष्य सरल, किफायती और नए डिजिटल-फर्स्ट समाधान प्रदान करना है. पिछले महीने, रिलायंस ने अपनी वित्तीय सेवा कंपनी रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड को अलग कर दिया और इसका नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) कर किया है.
5. पाकिस्तान जेल के इस 'C कैटेगरी' बैरक में सजा काट रहे इमरान! महज पंखे के सहारे कट रहे हैं दिन
पंजाब के 42 जिलों में से सिर्फ दो जेल अदियाला और बहावलपुर ही ऐसी जेलें हैं, जहां कैदियों को ए क्लास की सुविधाएं दी जाती हैं. इसी अदियाला जेल में इमरान खान को रखा जाना था, जहां उन्हें भी एसी, टीवी, फ्रिज, स्पेशल शेफ जैसी सुविधाएं मिलती लेकिन आखिरी वक्त में उन्हें अदियाला जेल के बजाए अटक जेल ले भेज दिया गया.