साउथ अफ्रीका से फरार हुए गुप्ता ब्रदर्स को संयुक्त अरब अमीरात में गिरफ्तार कर लिया गया है. राजस्थान के बाड़मेर में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई है. पेड़ों की कटाई में कमीशन लेने के आरोपी कैप्टन सरकार में वन मंत्री रहे साधु सिंह धर्मसोत को पंजाब की विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है. बिहार में सोने की खान के बाद अब पेट्रोलियम भंडार के संकेत मिले हैं.
1- साउथ अफ्रीका से फरार गुप्ता ब्रदर्स UAE में गिरफ्तार, जैकब जूमा के काल में करोड़ों लूटने का है आरोप
साउथ अफ्रीका से फरार हुए गुप्ता ब्रदर्स को कल सोमवार को UAE में गिरफ्तार कर लिया गया है. राजेश गुप्ता और अतुल गुप्ता पर अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति के शासन काल में करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप है. अब उनको इंटरपोल की मदद से पकड़ा गया है. साउथ अफ्रीका ने खुद इसकी जानकारी दी है. गुप्ता परिवार भारत के सहारनपुर का रहने वाला है.
2- SUV कार और ट्रक में टक्कर, शादी में शामिल होने जा रहे एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत
राजस्थान के बाड़मेर जिले में एसयूवी कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में दो बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग एक ही परिवार के थे और शादी समारोह में शामिल होने के लिए जालौर से बाड़मेर जा रहे थे.
3- पंजाब के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत गिरफ्तार, पेड़ों की कटाई में कमीशन लेने का आरोप
पंजाब के विजिलेंस ब्यूरो ने साधु सिंह धर्मसोत को गिरफ्तार कर लिया है. साधु सिंह धर्मसोत को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि साधु सिंह धर्मसोत दलित छात्रवृत्ति घोटाले में आरोपी थे. साधु सिंह धर्मसोत को इस घोटाले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा था. साधु सिंह धर्मसोत पर पेड़ों की कटाई में कमीशन लेने का भी आरोप है.
4- सोने की खान के बाद बिहार में पेट्रोलियम भंडार मिलने के संकेत, ONGC को मिली खोज की मंजूरी
बिहार के जमुई में एक तरफ देश की सबसे बड़ी सोने की खदान होने की बात सामने आई है, तो दूसरी तरफ बक्सर और समस्तीपुर में पेट्रोलियम के भंडार होने की संभावना जताई जा रही है. समस्तीपुर जिले के 308 किलोमीटर और बक्सर के 52.13 वर्ग क्षेत्र में पेट्रोलियम पदार्थ मिलने के संकेत मिले हैं. इसकी खोज के लिए बिहार सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. भारत सरकार ने प्रस्ताव भेजा था.
5- दो महीने में आधा हुआ सरिये का भाव, घर बनाने का सबसे अच्छा मौका
इसी साल मार्च में एक समय सरिया का खुदरा भाव 85 हजार रुपये प्रति टन तक पहुंच गया था, जो अभी कम होकर 45-50 हजार रुपये प्रति टन तक गिर गया है. सिर्फ लोकल ही नहीं बल्कि ब्रांडेड सरिये का भाव भी पिछले कुछ महीने में काफी कम हुआ है.