scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 08 फरवरी 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर बढ़त बनाई हुई है. स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है. काउंटिंग 11 जिलों के 19 केंद्रों पर हो रही है.

Advertisement
X
Delhi Assembly Polls
Delhi Assembly Polls

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर बढ़त बनाई हुई है. स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है. काउंटिंग 11 जिलों के 19 केंद्रों पर हो रही है. उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी के चंद्रभान पासवान ने समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद पर 3000 से अधिक वोटों की बढ़त बनाई हुई है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही संभावित गठबंधन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने मतगणना से पहले आजतक के साथ बातचीत में कहा कि अगर चुनाव नतीजों के बाद दिल्ली में सरकार बनाने के लिए गठबंधन की स्थिति बनती है, तो इस पर फैसला आलाकमान लेगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को बड़ा झटका दिया है. ट्रंप ने एक बेहद अहम फैसले में उनकी सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द कर दी है. साथ ही गोपनीय सूचनाओं तक उनकी पहुंच पर भी रोक लगा दी है.पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. Delhi Chunav Parinam 2025 Live: रुझानों में बीजेपी बहुमत के पार... पलटती दिख रही है दिल्ली की सत्ता

दिल्ली में सरकार का फैसला आज होने जा रहा है. विधानसभा चुनाव के नतीजे की घड़ी आ गई है. वोटों की काउंटिंग तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखी गई है. 11 जिलों के 19 केंद्रों पर काउंटिंग हो रही है. हर किसी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार तीसरी बार जीत हासिल करेगी या बीजेपी राजधानी में 27 साल के सत्ता के सूखे को खत्म करेगी. वहीं, पिछले दो चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पाई कांग्रेस को भी इस चुनाव से काफी उम्मीदें हैं.

2. LIVE: मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना जारी, बीजेपी प्रत्याशी ने सपा उम्मीदवार पर बनाई बड़ी बढ़त

Advertisement

उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज शनिवार को जारी होंगे. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. सपा नेता अवधेश प्रसाद के फैजाबाद से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई इस सीट पर बुधवार को उपचुनाव हुआ. समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच यहां मुख्य मुकाबला है. ये उपचुनाव समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है. कारण, यह सीट राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अयोध्या जिले का हिस्सा है. 

3. दिल्ली चुनाव नतीजों के बाद क्या कांग्रेस अलायंस का हिस्सा बनेगी? संदीप दीक्षित ने दिया ये जवाब

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही संभावित गठबंधन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने मतगणना से पहले आजतक के साथ बातचीत में कहा कि अगर चुनाव नतीजों के बाद दिल्ली में सरकार बनाने के लिए गठबंधन की स्थिति बनती है, तो इस पर फैसला आलाकमान लेगा. उन्होंने कहा कि अभी मतगणना होने दें, फिर देखेंगे कौन जीतता है. हमें आइडिया नहीं अभी इस बारे में. हम ये फैसला नहीं ले सकते.

4. 'You are Fired...', और एक झटके में डोनाल्ड ट्रंप ने रोक दी सीक्रेट दस्तावेजों तक बाइडेन की पहुंच

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को बड़ा झटका दिया है. ट्रंप ने एक बेहद अहम फैसले में उनकी सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द कर दी है. साथ ही गोपनीय सूचनाओं तक उनकी पहुंच पर भी रोक लगा दी है. ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर कहा कि गोपनीय जानकारी तक बाइडेन की पहुंच बने रहने की कोई जरूरत नहीं है. 

5. कटक में टीम इंड‍िया ने ODI में बड़ी-बड़ी टीमों को गटका, 18 साल से कायम है रिकॉर्ड... बनेगा अनोखा 'अट्ठा'

टीम इंड‍िया रव‍िवार (9 फरवरी) को कटक के बाराबती स्टेड‍ियम में इंग्लैंड के ख‍िलाफ मौजूदा वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेलने उतरेगी. नागपुर में जीत के साथ भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. इस स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है. टीम ने यहां कुल 17 वनडे (ODI) मुकाबले खेले है, इनमें से उसने 13 मैच जीते हैं, 4 मुकाबलों में उसे हार झेलनी पड़ी.

Live TV

Advertisement
Advertisement