बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी के पूर्व अमीर गुलाम आजम के बेटे अब्दुल्लाहिल अमान आजमी की राष्ट्रगान और संविधान में बदलाव वाली मांग पर यूनुस सरकार का बयान आया है. पंजाब में बसों के किराए में 23 पैसे से 46 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ोतरी की गई है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बाद अब इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी कहा है कि भारत यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. मणिपुर में बढ़ते तनाव के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान में बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-
स्नाइपर राइफल, मोर्टार, हैंड ग्रेनेड और बम... मणिपुर में सेना ने बरामद किए जंग के खौफनाक हथियार
मणिपुर में हिंसा का एक नया दौर शुरू हो गया है और राज्य के कई जिलों में हमले हुए हैं जिनमें कुछ लोगों की मौत हुई है. मणिपुर के जिरीबाम जिले में शनिवार सुबह हुई ताजा हिंसा में कम से कम पांच लोग मारे गए. कुछ संदिग्ध कुकी विद्रोहियों ने राज्य की राजधानी इंफाल से करीब 230 किलोमीटर दूर नुंगचप्पी गांव पर हमला किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह सो रहा था, वहीं बाद में हुई गोलीबारी में चार हथियारबंद लोग मारे गए.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बाद अब इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी कहा है कि भारत यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. रूस और यूक्रेन फरवरी 2022 से ही युद्ध में उलझे हुए हैं. मेलोनी की यह टिप्पणी शनिवार को सेर्नोबियो में एम्ब्रोसेटी फोरम में उनके संबोधन के दौरान आई. उन्होंने इसके कुछ देर पहले ही यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की थी. इटली की पीएम ने जब यह टिप्पणी की उस समय भी यूक्रेनी राष्ट्रपति उनके साथ मंच पर उपस्थित थे.
पेट्रोल डीजल के बाद पंजाब में बसों के किराये में बड़ा इजाफा, 100 KM की यात्रा 46 रुपये तक हुई महंगी
पंजाब सरकार ने बस का सफर महंगा कर दिया है. जिससे अब यात्रा करने वाले लोगों को पहले से ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ेंगे. शनिवार को पंजाब में बसों के किराए में 23 पैसे से 46 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ोतरी की गई है. इस संबंध में जानकारी राज्य सरकार की तरफ से दी गई है. इससे पहले दो दिन पूर्व पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की थी. सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक अधिकतम इजाफा 46 पैसे प्रति किलोमीटर का है. ऐसे में अगर आप 100 किलोमीटर का सफर करते हैं तो आपको पहले के मुकाबले 46 रुपये ज्यादा चुकाने पड़ेंगे.
'भारत ने थोपा है बांग्लादेश का राष्ट्रगान', जमात ने की बदलने की मांग, यूनुस सरकार का आया जवाब
शेख हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में अब राष्ट्रगान 'आमार सोनार बांग्ला' को लेकर विवाद शुरू हो गया है. कट्टरपंथी इसे बदलने की मांग कर रहे हैं. बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी के पूर्व अमीर गुलाम आजम के बेटे अब्दुल्लाहिल अमान आजमी ने देश के राष्ट्रगान और संविधान में बदलाव की मांग की है. उनके इसी बयान के जवाब में बांग्लादेश के धार्मिक मामलों के सलाहकार एएफएम खालिद हुसैन ने शनिवार को कहा कि अंतरिम सरकार की बांग्लादेश के राष्ट्रगान को बदलने की कोई योजना नहीं है.
NRC एप्लीकेशन नंबर के बिना नहीं बनेगा आधार, घुसपैठ रोकने के लिए हिमंता का नया कदम, बोले- आसान नहीं होगा Aadhaar बनाना
असम में अब बिना राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के आधार कार्ड नहीं बन सकेगा. शनिवार को मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की कि राज्य में नए आधार कार्ड के लिए आवेदन करने वालों को नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) एप्लीकेशन रिसीप्ट नंबर जमा करना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि इससे अवैध प्रवासियों को जारी किए जा रहे पहचान पत्र पर रोक लगेगी.