पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता है. बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाल लिया है. शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी है. उत्तर पूर्वी राज्य सिक्किम में के एक शहर में सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. राज्य के सोरेंग में यह झटके लोगों को लगे हैं. रूस की सेना गुरुवार को तीसरे दिन भी यूक्रेन के सैनिकों से जूझती रहीं. यूक्रेन के सैनिकों ने कुर्स्क (Kursk) इलाके में रूसी सीमा को तोड़ दिया. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-
'फिर से हमारा राष्ट्रगान बजेगा, पेरिस में ना सही तो कहीं और सही', ओलंपिक में सिल्वर जीतकर बोले नीरज चोपड़ा
भारत के गोल्ड मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद गत ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक की भालाफेंक स्पर्धा (Javelin Throw) में 89.45 के सत्र के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ रजत पदक जीता जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम को स्वर्ण पदक मिला. गोल्ड मेडल नहीं मिलने पर नीरज चोपड़ा ने कहा, 'शायद आज वो दिन नहीं था जब राष्ट्रगान नहीं बजवा पाए, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता आगे फिर मौका मिलेगा और फिर से हमारा राष्ट्रगान बजेगा, पेरिस में ना सही तो कहीं और सही.'
पीएम मोदी ने अतंरिम सरकार के गठन पर मोहम्मद यूनुस को दी बधाई, बोले- बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो
बांग्लादेश में कई दिनों की अशांति और राजनीतिक उथल-पुथल के बाद अंतरिम सरकार का गठन हो गया है. नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने गुरुवार को देश में अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण के बाद मुहम्मद यूनुस को बधाई दी है और बांग्लादेश में हिंदुओं सहित सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की.
मुस्लिमों का वो समुदाय, जिनके लिए वक्फ की जगह होगा औकाफ बोर्ड, क्या है इसकी वजह?
लोकसभा में पेश वक्फ बोर्ड बिल अटक गया गया है. अब यह संयुक्त संसद समिति (जेपीसी) को भेजा जाएगा. बिल पर विपक्षी दल आपत्ति जता रहे हैं, वहीं केंद्र का कहना है कि इससे अल्पसंख्यकों का ही हित होगा. बिल में एक खास बात ये है कि बोहरा और आगाखानी मुस्लिमों के लिए वक्फ की बजाए एक अलग बोर्ड बनेगा. इसे औकाफ बोर्ड कहा जा रहा है.
टैंकों और बख्तरबंद वाहनों के साथ रूसी इलाके में घुसे यूक्रेनी सैनिक, भीषण हुई जंग
रूस (Russia) की सेना गुरुवार को तीसरे दिन भी यूक्रेन के सैनिकों से जूझती रहीं. यूक्रेन के सैनिकों ने कुर्स्क (Kursk) इलाके में रूसी सीमा को तोड़ दिया. रूसी अधिकारियों के मुताबिक, दो साल पुराने युद्ध में रूस पर सबसे बड़े यूक्रेनी हमलों में से एक में, लगभग 1,000 यूक्रेनी सैनिकों ने 6 अगस्त की सुबह टैंकों और बख्तरबंद वाहनों के साथ रूस की सीमा में घुसपैठ की. जो हवा में ड्रोन और भारी तोपखाने के झुंड से घिरे हुए थे.
सिक्किम के सोरेंग में सुबह-सुबह भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.4 रही तीव्रता
सिक्किम के सोरेंग में आज (9 अगस्त) सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोरेंग में भूकंप के झटके सुबह 6.57 बजे महसूस किए गए.बता दें कि धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स हैं. ये प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं. जब ये प्लेट आपस में टकराती हैं. रगड़ती हैं. एकदूसरे के ऊपर चढ़ती या उनसे दूर जाती हैं, तब जमीन हिलने लगती है. इसे ही भूकंप कहते हैं.