scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 09 जनवरी 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 09 जनवरी, 2025 की खबरें और समाचार: अमेरिकी चुनाव जीतने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप अपने विस्तारवादी प्लान में जुट गए हैं. वह कभी अमेरिका में कनाडा के विलय की बातें करते हैं, तो कभी पनामा और ग्रीनलैंड पर कब्जे को लेकर बयानबाजी करते हैं.

Advertisement
X
ताजा खबर
ताजा खबर

अमेरिकी चुनाव जीतने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप अपने विस्तारवादी प्लान में जुट गए हैं. वह कभी अमेरिका में कनाडा के विलय की बातें करते हैं, तो कभी पनामा और ग्रीनलैंड पर कब्जे को लेकर बयानबाजी करते हैं. वहीं, कोटा में कोचिंग छात्र ने सुसाइड कर लिया है. कोटा में 2 दिन में यह दूसरा मामला है. मृतक छात्र अभिषेक एमपी के गुन्ना का रहने वाला था. वह कोटा में हॉस्टल में रहकर निजी कोचिंग से जेईई एडवांस की तैयारी कर रहा था. इसके अलावा, उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार को सर्दी का प्रकोप बढ़ गया. कश्मीर घाटी के ज्यादातार इलाकों में रात का तापमान शून्य डिग्री से नीचे चला गया है. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement

1- ट्रंप को मेक्सिकन लेडी प्रेसिडेंट ने दिया मुंहतोड़ जवाब, जारी कर दिया Mexican America का नक्शा

अमेरिकी चुनाव जीतने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप अपने विस्तारवादी प्लान में जुट गए हैं. वह कभी अमेरिका में कनाडा के विलय की बातें करते हैं तो कभी पनामा और ग्रीनलैंड पर कब्जे को लेकर बयानबाजी करते हैं.

2- कोटा में 24 घंटे के अंदर दूसरा सुसाइड, JEE परीक्षा की तैयारी कर रहे थे दोनों स्टूडेंट

कोचिंग नगरी कोटा से फिर दुखद खबर सामने आई है. एक और कोचिंग छात्र ने सुसाइड कर लिया है. 2 दिन में यह दूसरा मामला है. मृतक छात्र अभिषेक एमपी के गुन्ना का रहने वाला था.

3- Weather Forecast: उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप, कश्मीर से हिमाचल, पंजाब और राजस्थान तक शीतलहर का अलर्ट, जानें दिल्ली का मौसम

Advertisement

उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार को सर्दी का प्रकोप बढ़ गया. कश्मीर घाटी के ज्यादातार इलाकों में रात का तापमान शून्य डिग्री से नीचे चला गया जबकि राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट के करीब पहुंच गया

4- Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ पर बनने जा रहा है ये शुभ संयोग? जानें कब होगा महाकुंभ का शाही स्नान

कुंभ को दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और धार्मिक मेले में से एक माना जाता है. 30-45 दिन तक चलने वाला महाकुंभ हिंदुओं के लिए काफी मायने रखता है.

5-  मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल यादव का गुरुग्राम में निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई और अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और गुरुग्राम के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था
 

Live TV

Advertisement
Advertisement