scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें, 9 मई 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं होगी. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की डी-कंपनी पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बड़ा एक्शन लिया है. यूपी के लखीमपुर में किसानों को रौंदने की घटना के बाद विवादों में आए केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं.

Advertisement
X
दिल्ली में कई इलाकों में अतिक्रमण पर बुलडोजर चल चुका है. -फाइल फोटो
दिल्ली में कई इलाकों में अतिक्रमण पर बुलडोजर चल चुका है. -फाइल फोटो

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं होगी. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की डी-कंपनी पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बड़ा एक्शन लिया है. यूपी के लखीमपुर में किसानों को रौंदने की घटना के बाद विवादों में आए केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं. कुछ दिन की राहत के बाद एक बार फिर भीषण गर्मी और लू का प्रकोप देश के कई राज्यों में लौट रहा है. एलॉन मस्क (Elon Musk) ट्विटर खरीदने के बाद लगातार सुर्खियों में हैं. अब उनका एक नया ट्वीट चर्चा में है. पढ़िए सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

Shaheen Bagh: शाहीन बाग में बुलडोजर पर ब्रेक, पुलिस ने फिर खड़े किए हाथ

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं होगी. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने फिलहाल कार्रवाई के लिए पुलिस सिक्योरिटी देने में असमर्थता जताई है. पहले भी पुलिस सुरक्षा नहीं मिलने की वजह से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर 8 मई तक रोक लगा दी गई थी. अब यह रोक आगे बढ़ाई जा सकती है. मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस का कहना है कि आज एमसीडी को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए फोर्स नहीं दी जा सकती. दिल्ली पुलिस का कहना है कि साउथ ईस्ट जिला, जिसमें शाहीन बाग आता है वहां कई और संवेदनशील प्रोग्राम हैं और वहां फोर्स लगाई गई है, इसके चलते अतिक्रमण हटाने के लिए फोर्स नहीं मिल सकती.

Advertisement

डी-कंपनी पर NIA का बड़ा एक्शन, दाऊद इब्राहिम के शार्प शूटर्स, तस्करों के 20 ठिकानों पर छापे

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की डी-कंपनी पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बड़ा एक्शन लिया है. मुंबई के 20 ठिकानों पर आज NIA ने छापा मारा है. ये 20 ठिकाने दाऊद के शार्प शूटर्स, तस्करों, डी-कंपनी के रियल एस्टेट मैनेजर से जुड़े हैं. इसके अलावा कई हवाला ऑपरेटर्स पर भी छापेमारी हुई है. जिस केस में छापेमारी हुई है, यह वही केस है जिसमें ED ने NCP नेता नवाब मलिक को गिरफ्तार किया था. NIA ने बोरिवली, सांताक्रूज, बांद्रा, नागपाड़ा, गोरेगांव, परेल के 20 ठिकानों पर छापे मारे हैं. जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय के आदेश पर NIA ने दाऊद इब्राहिम , डी कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया था, उसपर ही यह जांच और छापेमारी चल रही है.

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की भी बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 22 साल पुराने मर्डर केस में कोर्ट सुनाएगी फैसला

यूपी के लखीमपुर में किसानों को रौंदने की घटना के बाद विवादों में आए केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं. हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में 22 साल पुराने प्रभात गुप्ता हत्याकांड में सुनवाई चल रही है. 16 मई को कोर्ट अंतिम दौर की सुनवाई पूरी करेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस केस में कोर्ट का फैसला आ सकता है. बता दें कि प्रभात गुप्ता मर्डर केस में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा समेत चार लोग नामजद किए गए थे. 4 साल पहले इस केस में हाई कोर्ट ने ऑर्डर सुरक्षित रख लिया था. अब एक बार फिर इस केस में फैसले की घड़ी आ सकती है.

Advertisement

सावधान! दिल्ली-एनसीआर में हीटवेव रिटर्न, चढ़ेगा पारा...बढ़ेगी गर्मी, उत्तर भारत के मौसम पर IMD ने दी ये चेतावनी

कुछ दिन की राहत के बाद एक बार फिर भीषण गर्मी और लू का प्रकोप देश के कई राज्यों में लौट रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण हरियाणा-दिल्ली और पंजाब में लू के थपेड़े फिर लोगों को परेशान करेंगे. IMD ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में अगले 5 तक हीटवेव (Heat Wave) की चेतावनी दी है. उत्तर भारत के राज्यों में हीटवेव के बीच अधिकतर तापमान में बढ़ोतरी से गर्मी और सताएगी. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, 44 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान पहुंच सकता है.

Elon Musk Tweet: 'अगर मैं संदिग्ध हालातों में मर जाऊं तो...', एलॉन मस्क के ट्वीट से हलचल

एलॉन मस्क (Elon Musk) ट्विटर खरीदने के बाद लगातार सुर्खियों में हैं. अब उनका एक नया ट्वीट चर्चा में है. इसमें उन्होंने 'संदिग्ध हालातों में मौत' की बात की है. उनके इस ट्वीट पर लगातार लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं.  Elon Musk ने ट्वीट में लिखा है, 'अगर संदिग्ध हालातों में मेरी मौत हो जाती है तो यह काफी हद तक nice knowin ya होगा.' Elon Musk के ट्वीट का मतलब सीधे तौर पर तो किसी को समझ नहीं आया लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां मस्क Nice Knowin' Ya गाने का जिक्र कर रहे हैं. जिस गाने या एलबम का मस्क ने जिक्र किया है वह TWENTY2 नाम के बैंड की है. यह साल 2018 में आई थी. मस्क का यह ट्वीट टाइमलाइन पर आते ही वायरल हो गया. एक घंटे से भी कम में मस्क के इस ट्वीट को 33 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement