एक अप्रैल 2022 की खबरें: भारत के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को दिल्ली पहुंचे रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शुक्रवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बिजनौर में नवरात्र से एक दिन पहले शासन के निर्देश पर महिला मिशन शक्ति अभियान को दोबारा से एक्टिव कर दिया गया है. रूस और यूक्रेन के बीच एक बार फिर से शांति वार्ता शुरू हो चुकी है. दोनों देशों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शांति वार्ता शुरू हुई है. पढ़िए, शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
भारत के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को दिल्ली पहुंचे रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शुक्रवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. पीएमओ के मुताबिक, मुलाकात के दौरान रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने पीएम नरेंद्र मोदी को यूक्रेन की स्थिति के बारे में जानकारी दी, जिसमें चल रही शांति वार्ता भी शामिल है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंसा की शीघ्र समाप्ति के लिए अपने आह्वान को दोहराया और शांति प्रयासों में किसी भी तरह से योगदान करने के लिए भारत की तत्परता से अवगत कराया. पीएमओ के मुताबिक, रूसी विदेश मंत्री ने दिसंबर 2021 में आयोजित भारत-रूस द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के दौरान लिए गए निर्णयों की प्रगति पर प्रधानमंत्री को भी अपडेट किया.
अमेरिका से दूर हो रहे मुस्लिम देश क्यों थाम रहे चीन का दामन?
मुस्लिम देश पाकिस्तान इन दिनों राजनीतिक उछल-पुथल का शिकार है. प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है और पाकिस्तान में विपक्ष का दावा है कि उनका सत्ता से जाना तय है. इस बीच इमरान खान ने एक चिट्ठी दिखाते हुए दावा किया है कि पाकिस्तान में सरकार को गिराने की साजिश के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ है. बताया जा रहा है कि वो चिट्ठी एक डिप्लोमैटिक केबल है जो अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत असद मजिद खान की तरफ से पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को भेजी गई थी.
UP: अब मंदिरों में तैनात रहेंगी महिला कांस्टेबल, योगी सरकार का अहम फैसला
बिजनौर में नवरात्र से एक दिन पहले शासन के निर्देश पर महिला मिशन शक्ति अभियान को दोबारा से एक्टिव कर दिया गया है. कल से मंदिरों पर सभी महिला कांस्टेबल तैनात रहेंगी और इन पर महिला सुरक्षा सम्मान की पूरी जिम्मेदारी होगी. इसके तहत आज बिजनौर में पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला कांस्टेबल का एक सम्मेलन भी आयोजित किया गया.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने महिला सिपाहियों को बताया कि शासन के निर्देश पर मिशन शक्ति के तहत चल रहे पुराने सभी अभियान आज से दोबारा जीवंत कर दिए गए हैं, इसके अंतर्गत पहले से ही महिला हेल्प डेस्क और महिलाओं की सुरक्षा के लिए स्कूलों के बाहर महिला सिपाहियों की ड्यूटी के दौरान महिला के सम्मान की जिम्मेदारी महिला पुलिस कर्मियों को दी गई है.
शादीशुदा महिला को ले गया दिल्ली, धर्म परिवर्तन करवाया, फिर कर लिया निकाह
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (UP Fatehpur) में एक पड़ोसी महिला को बहला-फुसलाकर एक युवक अपने साथ दिल्ली ले गया. दिल्ली ले जाकर उसका धर्म परिवर्तन कराया. इसके बाद उसने महिला से निकाह कर लिया. वहीं महिला के पति की शिकायत पर महिला को तलाशते हुए पुलिस दिल्ली पहुंची. पुलिस दोनों को वापस लेकर आ गई. इसके बाद धर्म परिवर्तन कर निकाह किए जाने का पता चला तो पुलिस ने संबंधित धाराओं में पुलिस ने केस दर्ज किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
Russia-Ukarain युद्ध के 37वें दिन दोनों देशों के बीच फिर बातचीत शुरू, क्या थमेगी जंग?
रूस और यूक्रेन के बीच एक बार फिर से शांति वार्ता शुरू हो चुकी है. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, दोनों देशों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शांति वार्ता शुरू हुई है. बता दें कि पश्चिमी रूस में एक फ्यूल डिपो पर यूक्रेनी सेना की ओर से हमले के बाद ये वार्ता शुरू हुई है.
रूसी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख व्लादिमीर मेडिंस्की ने शुक्रवार को चल रही बातचीत की एक तस्वीर जारी की है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के कार्यालय ने इसकी पुष्टि की कि शांतिवार्ता फिर से शुरू हो गई है. आज शुरू हुई बातचीत तुर्की में रूसी और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडलों के बीच पिछली बैठक के तीन दिन बाद हो रही है.