scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 1 मार्च 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 1 मार्च 2022 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है. एक तरफ अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र में रूस के 12 डिप्लोमेट्स को देश से निकलने का आदेश दिया है तो वहीं दूसरी तरफ Facebook की पैरेंट कंपनी Meta ने रूसी मीडिया RT और Sputnik को यूरोपीय यूनियन में ब्लॉक करने का फैसला किया है.

Advertisement
X
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग

खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहने वाला है. एक तरफ रूस और यूक्रेन के बीच हुई बातचीत बेनतीजा रही है तो वहीं दूसरी तरफ फेसबुक की कंपनी मेटा ने रूस की सरकारी मीडिया को बैन कर दिया है. जानिए मंगलवार सुबह की पांच बड़ी खबरें-

Advertisement

1. Russia Ukraine war: जंग के बीच अमेरिका का बड़ा कदम, यूएन में 12 रूसी डिप्लोमेट्स को देश से निकाला

यूक्रेन में तनाव चरम पर है. यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी सेना बमबारी कर रही है. रूस के सामने डटकर खड़े यूक्रेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को संबोधित पत्र भेजा है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने यूक्रेन के पत्र के एजेंडे पर शाम 3 बजे से बैठक भी बुला ली है. वहीं, अब अमेरिका ने भी बड़ा कदम उठाया है. अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र में रूस के 12 डिप्लोमेट्स को देश से निकलने का आदेश दिया है.

2. Facebook की कंपनी Meta का बड़ा फैसला, रूस की सरकारी मीडिया को करेगी ब्लॉक

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में Facebook की पैरेंट कंपनी Meta ने बड़ा फैसला लिया है. मेटा रूसी मीडिया RT और Sputnik को यूरोपीय यूनियन में ब्लॉक करेगी. इस बात की जानकारी मंगलवार (भारतीय समयानुसार) को कंपनी के ग्लोबल अफेयर हेड Nick Clegg ने दी है.

Advertisement

3. यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे की फाइनल जंग! रूसी सेना और टैंकों के 64KM लंबे काफिले ने डाला घेरा

यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे के लिए रूस की तरफ से अब बेहद बड़ा मिलिट्री काफिला भेजा गया है. यूक्रेन-रूस युद्ध का आज मंगलवार को छठा दिन है. इस बीच जानकारी मिली है कि रूस का 40 मील (64 किलोमीटर) लंबा काफिला कीव की तरफ बढ़ रहा है. रूसी हमले के बाद से अबतक यूक्रेन की तरफ भेजा गया यह सबसे लंबा काफिला है. इससे पहले तक भेजे गए रूसी काफिलों का साइड 3 मील तक रहा था. 

4.  Petrol-Diesel Price Today: महानगरों में नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां चेक करें अपने शहर में आज का रेट

दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर आज, 01 मार्च (मंगलवार) को भी पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 95.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. दिल्ली की तुलना में नोएडा में पेट्रोल-डीजल कुछ पैसे सस्ता बिक रहा है. दिल्‍ली, मुंबई, चेन्‍नई और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 

5. Amul milk price hike: अमूल दूध का बढ़ गया दाम, आज से 2 रुपये प्रति लीटर महंगा बिकेगा

Advertisement

अमूल ने देशभर के मार्केट में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. अब 1 मार्च यानी मंगलवार से अहमदाबाद और सौराष्ट्र (गुजरात) के बाजारों में अमूल गोल्ड दूध की कीमत 30 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर हो जाएगी. साथ ही अमूल ताजा के प्रति 500 मिलीलीटर दूध के लिए 24 रुपये और प्रति 500 मिली अमूल शक्ति दूध के लिए 27 रुपए चुकाने होंगे. 

Advertisement
Advertisement