रिवॉल्वर से गलती से गोली चलने के बाद एक्टर गोविंदा घायल हो गये हैं. डॉक्टरों ने बुलेट निकाल दी है, लेकिन वह अभी ICU में भर्ती हैं. वहीं, प्रशांत किशोर ने कहा है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता घटी है और अब NDA का भविष्य 9 राज्यों के चुनावी नतीजों पर टिका है. पढ़ें, मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. गलती से गोली चलने के बाद ICU में गोविंदा, डॉक्टरों ने निकाली बुलेट
बॉलीवुड अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा जख्मी हो गए हैं. लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ करते समय गलती से उनके घुटने में गोली लग गई. वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और उनके पैर से गोली निकाल ली गई है.
2. 'नवरात्र में गोमूत्र पिलाकर दी जाए गरबा पंडाल में एंट्री', बीजेपी जिलाध्यक्ष का बयान
गरबा पंडालों में गैर हिंदुओं को रोकने के लिए इंदौर बीजेपी जिला अध्यक्ष ने अनूठा आइडिया दिया है. जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने कहा गरबा पंडाल में आने वाले हर व्यक्ति को गोमूत्र पिलाए. अगर व्यक्ति हिंदू होगा तो गोमूत्र पीने में उसे कोई आपत्ति नहीं होगी. क्योंकि आज के दौर में आधार कार्ड एडिट हो जाते हैं. साथ ही गरबा में आने के लिए लोग तिलक भी लगवा लेते हैं. ऐसे में गोमूत्र पिलाकर ही पंडाल में आने वाले लोगों को एंट्री दी जाए.
3. 'मोदी की लोकप्रियता घटी, NDA का भविष्य 9 राज्यों के चुनाव पर टिका', बोले प्रशांत किशोर
चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह अब साफ है कि नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार की लोकप्रियता कम हो गई है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार का आगे का सफर जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड सहित 9 राज्यों के चुनावों पर निर्भर करेगा.
4. योगी सरकार का फैसला, 39 हजार सरकारी कर्मचारियों को इस महीने की नहीं मिलेगी सैलरी
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से राज्य के कर्मचारियों और अधिकारियों के संपत्ति का ब्यौरा मांगा गया था. जिसे पोर्टल पर अपलोड करने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया था. लेकिन उत्तर प्रदेश में करीब 39000 कर्मचारियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया है. ऐसे में इन कर्मचारियों की इस महीने की सैलरी नहीं दी जाएगी.
5. इजरायली हमले के बाद पसीना पोंछता दिखा हिज्बुल्लाह का नेता शेख नईम कासिम
हिज्बुल्लाह पर इजरायली सेना कहर बनकर टूट रही है. पेजर और वॉकी-टॉकी अटैक के बाद चीफ हसन नसरल्लाह के खात्मे के सदमे से हिज्बुल्लाह अभी उबर भी नहीं पाया था कि इजरायली सेना लेबनान की सीमा में दाखिल हो गई है. इस बीच हिज्बुल्लाह के डिप्टी लीडर का एक वीडियो चर्चा में बना हुआ है, जिसमें वह पसीना पोंछते नजर आ रहे हैं.