scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 10 फरवरी, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 10 फरवरी, 2024 की खबरें और समाचार: पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के जो नतीजे सामने आ रहे हैं उनमें त्रिशंकु सरकार बनती दिख रही है. जेएनयू में शुक्रवार रात को दो छात्र गुटों में विवाद होने के बाद मारपीट तक की नौबत आ गई. श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निशंका ने वनडे में दोहरा शतक लगाकर कई कीर्तिमान बनाए हैं.

Advertisement
X
आज की पांच अहम खबरें
आज की पांच अहम खबरें

पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के नतीजों की जो तस्वीर सामने आई है, उनमें वहां त्रिशंकु सरकार बनती हुई दिख रही है. इमरान समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने सबसे अधिक संख्या में चुनाव जीता है. आज से 51वें वर्ल्ड बुक फेयर की शुरुआत हो रही है. इसका आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में हो रहा है. जेएनयू कैंपस में छात्र संघ चुनाव से पहले दो छात्र संगठनों के सदस्य आपस में भिड़ गए. दोनों गुटों के बीच जमकर बवाल और मारपीट हुई. श्रीलंकाई बल्लेबाज पथुम निशंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में दोहरा शतक लगाकर किए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. पढ़ें आज की पांच प्रमुख खबरें-  

Advertisement

न नाम, न पहचान, लेकिन मुल्क मेहरबान... क्या पहली बार पाकिस्तान में इंडिपेंडेंट बनाएंगे वजीर-ए-आजम?
पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला लेकिन इमरान समर्थित निर्दलीयों ने सबसे ज्यादा सीटें जीतीं हैं. कुछ सीटों के नतीजे आने बाकी है लेकिन सबसे ज्यादा 100 सीटें निर्दलीयों ने जीती जिन्हें इमरान समर्थित माना जा रहा है. नवाज शरीफ की पार्टी को 71 सीटें मिली है जबकि सहयोगी पार्टी पीपीपी 53 सीटें जीती. इसी तरह एमक्यूएम चौथी सबसे बडी पार्टी बनी और उसको 17 सीटें मिली. 264 सीटों पर चुनाव हुआ था और बहुमत का आंकडा 134 है.

दिल्ली में सज गया किताबों का महाकुंभ, जानें टिकट बुकिंग से लेकर वर्ल्ड बुक फेयर की सभी डिटेल्स
किताब प्रेमियों के लिए उनका पसंदीदा मेला आज यानी 10 फरवरी से सजने को तैयार है. शनिवार से प्रगति मैदान में 51वे विश्व पुस्तक मेला की शुरुआत हो रही है. यह विश्व पुस्तक मेला 10 से 18 फरवरी के बीच आयोजित किया जा रहा है. 18 फरवरी तक चलने वाले इस पुस्तक मेला का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे.

Advertisement

JNUSU Elections: चुनाव से पहले जेएनयू में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, ABVP के कई मेंबर्स जख्मी
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में शुक्रवार देर रात दो छात्र संगठनों के सदस्यों के बीच मारपीट हो गई. इस झगड़े में कुछ छात्र घायल भी हुए, जिनका सफदरजंग अस्पताल में इलाज हुआ. जेएनयू में चुनाव से पहले जनरल बॉडी की मीटिंग होती है. इस मीटिंग में सभी छात्र संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद होते हैं और जनरल बॉडी के कम से कम 10 फीसदी छात्रों के हस्ताक्षर की जरूरत होती है. चुनाव से पहले यह प्रक्रिया पूरी करनी होती है. इसके बाद सीएसई का चुनाव होता है, तब और मेन चुनाव शुरू होता है.

पथुम न‍िसंका ने डबल सेंचुरी जड़कर तोड़ा 24 साल पुराना कीर्तिमान, टूटते-टूटते बचा ईशान किशन का महारिकॉर्ड
पथुम निसंका वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज और कुल मिलाकर दसवें खिलाड़ी बन गए. निसंका ने अपनी इस पारी से कई कीर्तिमान स्थाप‍ित किए.निसंका ने साल 2000 में शारजाह में भारत के खिलाफ सनथ जयसूर्या के 189 रन को पीछे छोड़ दिया, जो वनडे में किसी श्रीलंकाई बल्लेबाज के लिए सबसे अधिक रनों की पारी रही. श्रीलंका में वनडे में पिछला सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर कुमार संगकारा का 2013 में कोलंबो आरपीएस में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 169 रन था.

Advertisement

जब तालाब में फंसे नागालैंड के मंत्री तेमजेन, बोले- आज JCB का टेस्ट था
अपने वीडियो और चुटकीले बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले नागालैंड सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता तेमजेन इम्ना अलॉन्ग का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यह वीडियो खुद तेमजेन ने अपने एक्स पर पोस्ट किया है, जिसमें वो एक तालाब में फंसे हुए नजर आ रहे हैं.यहां लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया और किसी तरह वह सड़क पर पहुंचे. वीडियो में तेमजेन कहते हैं, 'सबसे बड़ा मच्छी मैं ही हूं आज... मैं तो सोचा पानी में इतना बड़ा नहीं होगा...' तालाब से बाहर निकलने के बाद वह साथियों से पूछते हैं, 'मेरा कुर्सी कहां है? आज मैं ही मच्छी बन गया था.'
 

Live TV

Advertisement
Advertisement