उत्तर प्रदेश में घरेलू बिजली की कीमतों में इजाफा हो सकता है. कंपनियों ने बिजली की दरों में 18 से 23 फीसदी तक इजाफा करने को कहा है. मॉस्को से गोवा आ रही रूसी एयरलाइन AZUR की फ्लाइट में सोमवार रात बम होने की सूचना मिली. उत्तर भारत के अधिकतर राज्य कड़ाके की ठंड के बीच घने कोहरे की मार झेर रहे हैं. पढ़िए मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
UP में महंगी बिजली का लग सकता है 'करंट', रेट में 23 फीसदी तक इजाफा करने का प्रस्ताव
उत्तर प्रदेश में घरेलू बिजली की कीमतों में इजाफा हो सकता है. कंपनियों ने बिजली की दरों में 18 से 23 फीसदी तक इजाफा करने को कहा है. अगर प्रस्तावित नई दरें लागू होती हैं तो घरेलू ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट बिजली की कीमत 3.50 से बढ़कर ₹4.35-(पहली 100 यूनिट) हो जाएगी. जबकि 300 यूनिट से अधिक खपत होने पर ₹5. 50 पैसे प्रति यूनिट की जगह 7 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना होगा.
मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की अफवाह, जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग, NSG ने 6 घंटे तक की जांच
मॉस्को से गोवा आ रही रूसी एयरलाइन AZUR की फ्लाइट में सोमवार रात बम होने की सूचना मिली. इसके बाद फ्लाइट की गुजरात के जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसके बाद सभी 236 यात्रियों और 8 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित नीचे उतारा गया. इसके बाद बम निरोधक दस्ता, गुजरात पुलिस ने प्लेन के अंदर जांच की. NSG की टीमों ने जामनगर एयरपोर्ट पर पहुंचकर प्लेन की जांच की. एयरबेस पर रात में करीब 6 घंटे अफरा तफरी मची रही.
'आतंक को जड़ से कुचल देंगे', जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग के बीच अमित शाह की दहाड़
जम्मू कश्मीर में आए दिन टारगेट किलिंग की घटनाएं बढ़ी हैं. आतंकी वारदात, आम नागरिकों को निशाना बनाए जाने की घटनाओं में पिछले कुछ दिनों में इजाफा हुआ है. इसके बाद आतंक को लेकर गृह मंत्रालय एक्शन मोड में आ गया है. गृह मंत्री अमित शाह भी जम्मू कश्मीर में आम नागरिकों को निशाना बनाए जाने को लेकर अब एक्टिव मोड में आ गए हैं.
जोशीमठ ही नहीं, इन पहाड़ी शहरों पर भी है जमीन में समाने का खतरा, बेहद डरावनी है रिपोर्ट
जोशीमठ को लेकर साल 1976 में ही मिश्रा रिपोर्ट आई थी, जिसमें साफ कहा गया कि यहां किसी भी तरह का प्रोजेक्ट इस जगह और साथ-साथ प्रोजेक्ट के लिए भी खतरा रहेगा. गढ़वाल के तत्कालीन कमिश्नर महेश चंद्र मिश्रा के बनाए पैनल ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि जोशीमठ सख्त जमीन नहीं, बल्कि मोरेन पर बसा है. ये पत्थर-रेत और मिट्टी का वो ढेर है, जो ग्लेशियर के पिघलने पर बनता है.
उत्तर भारत के अधिकतर राज्य कड़ाके की ठंड के बीच घने कोहरे की मार झेर रहे हैं. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा से लेकर बिहार तक कई इलाकों में घने से बहुत घना कोहरा छाया है. हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बीते दिन की तुलना में आज (मंगलवार), 10 जनवरी को घने कोहरे से मामूली राहत है. जबकि ठंडी हवाओं का असर बरकरार है.