scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 10 जनवरी 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 10 जनवरी, 2025 की खबरें और समाचार: जनवरी के दूसरे सप्ताह में भी दिल्ली में घने कोहरे का सितम जारी है, कोहरे की वजह से सड़क पर गाड़ियों की रफ्तार थम गई है. वहीं, कोहरे के कारण आईजीआई एयरपोर्ट पर आज सुबह 4 बजे से ही विजिबिलिटी शून्य है.

Advertisement
X
ताजा खबर
ताजा खबर

दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत घने कोहरे की चपेट में है. राजधानी दिल्ली शुक्रवार को भी घने कोहरे की चादर में लिपटी नजर आई. वहीं, मेरठ से हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां घर के बाहर ताला पड़ा हुआ था और अंदर पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियों के शव मिले. इसके अलावा अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया आज यानी 10 जनवरी से शुरू चुकी है, जो 22 जनवरी तक चलेगी. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement


1-  Delhi Fog: भयंकर कोहरे में गुम हो गया दिल्ली-NCR! विजिबिलिटी जीरो, रेंग रहीं गाड़ियां, ट्रेनें-फ्लाइट्स लेट

देश की राजधानी दिल्ली आज, 10 जनवरी की सुबह-सुबह पूरी तरह कोहरे में लिपटी नजर आई. कोहरा इतना है कि सब कुछ उसमें गुम है. विजिबिलिटी जीरो मीटर तक गिर गई है. घर से निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

2- बेड बॉक्स में 3 बेटियों की लाशें, मां-बाप को मारकर बांधे-हाथ पांव, बाहर लगा ताला... मेरठ में 5 कत्ल का राज क्या है?

मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की गुत्थी उलझती हुई नजर आ रही है क्योंकि घर के बाहर ताला पड़ा हुआ था और अंदर पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियों के शव मिले हैं.

3- Agniveer Recruitment: शुरू हुई अग्निवीर भर्ती रैली, यूपी के इन 13 जिलों से आएंगे 10 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी

Advertisement

 अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया आज यानी 10 जनवरी से शुरू चुकी है, जो 22 जनवरी तक चलेगी. परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों को रैली के लिए बुलाया गया है. अग्निवीर रैली के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं.

4- Los Angeles Fire: लॉस एंजेलिस के 2 और जंगलों में लगी आग, 5000 इमारतें नष्ट, 50 अरब डॉलर का नुकसान... धूं-धूं कर जल रहा अमेरिका

अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग लगातार बढ़ती जा रही है. सबसे पहले पैसिफिक पैलिसेड्स के जंगल में लगी आग ने देखते ही देखते छह और जंगलों को अपनी जद में ले लिया था लेकिन अब खबर है कि दो और जंगलों तक ये आग फैल गई है.

5- क्या कनाडा को मिलेगा पहला हिंदू प्रधानमंत्री? भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने ठोकी दावेदारी

जस्टिन ट्रूडो की विदाई के बीच क्या कनाडा को अगले चुनाव के बाद पहला हिंदू प्रधानमंत्री मिलेगा? यह सवाल इसलिए खड़ा हो रहा है, क्योंकि कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने प्रधानमंत्री चुनाव के लिए ताल ठोक दी है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement