दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत घने कोहरे की चपेट में है. राजधानी दिल्ली शुक्रवार को भी घने कोहरे की चादर में लिपटी नजर आई. वहीं, मेरठ से हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां घर के बाहर ताला पड़ा हुआ था और अंदर पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियों के शव मिले. इसके अलावा अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया आज यानी 10 जनवरी से शुरू चुकी है, जो 22 जनवरी तक चलेगी. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें.
देश की राजधानी दिल्ली आज, 10 जनवरी की सुबह-सुबह पूरी तरह कोहरे में लिपटी नजर आई. कोहरा इतना है कि सब कुछ उसमें गुम है. विजिबिलिटी जीरो मीटर तक गिर गई है. घर से निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की गुत्थी उलझती हुई नजर आ रही है क्योंकि घर के बाहर ताला पड़ा हुआ था और अंदर पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियों के शव मिले हैं.
अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया आज यानी 10 जनवरी से शुरू चुकी है, जो 22 जनवरी तक चलेगी. परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों को रैली के लिए बुलाया गया है. अग्निवीर रैली के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं.
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग लगातार बढ़ती जा रही है. सबसे पहले पैसिफिक पैलिसेड्स के जंगल में लगी आग ने देखते ही देखते छह और जंगलों को अपनी जद में ले लिया था लेकिन अब खबर है कि दो और जंगलों तक ये आग फैल गई है.
5- क्या कनाडा को मिलेगा पहला हिंदू प्रधानमंत्री? भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने ठोकी दावेदारी
जस्टिन ट्रूडो की विदाई के बीच क्या कनाडा को अगले चुनाव के बाद पहला हिंदू प्रधानमंत्री मिलेगा? यह सवाल इसलिए खड़ा हो रहा है, क्योंकि कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने प्रधानमंत्री चुनाव के लिए ताल ठोक दी है.