scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 10 मार्च 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ मनीष सिसोदिया को सात दिन की ईडी रिमांड में भेज दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ H3N2 वायरस से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
X
मनीष सिसोदिया (पीटीआई)
मनीष सिसोदिया (पीटीआई)

खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ मनीष सिसोदिया को सात दिन की ईडी रिमांड में भेज दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ H3N2 वायरस से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. जानिए शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें-

Advertisement

1. LIVE: सिसोदिया सात दिन तक ED की रिमांड में रहेंगे, जमानत पर सुनवाई 21 मार्च तक टली

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सिसोदिया को शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट से दो झटके मिले. पहला तो कोर्ट ने ईडी की सिसोदिया की रिमांड वाली मांग को मान लिया है. कोर्ट 7 दिन की रिमांड मंजूर कर ली. दूसरा कोर्ट ने सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के मामले में बेल याचिका पर सुनवाई 21 मार्च तक के लिए टाल दी है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एवेन्यू कोर्ट में 57 पेज की रिमांड कॉपी जमाकर सिसोदिया की 10 दिन की रिमांड मांगी थी.

2. H3N2 से देश में अब तक 2 मौत, सरकार अलर्ट, बताया कब घटने लगेंगे इस वायरस के मामले

देश में H3N2 वायरस (इन्फ्लूएंजा वायरस) से बढ़ी चिंता के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रियल टाइम के आधार पर आईडीएसपी नेटवर्क के जरिए राज्यों में मामलों की निगरानी और ट्रैकिंग की जा रही है. मौसमी इन्फ्लुएंजा के H3N2 सबटाइप के मामलों की कड़ी निगरानी की जा रही है. मंत्रालय का दावा है कि मार्च के अंत तक मौसमी इन्फ्लुएंजा के मामलों में कमी आने की उम्मीद है. वहीं मनसुख मंडाविया इन्फ्लुएंजा वायरस के बढ़ते मामलों पर समीक्षा बैठक की.

Advertisement

3. OYO फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत, इसी हफ्ते बेटे की हुई थी शादी

ओयो (OYO) के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल का शुक्रवार को निधन हो गया. खबरों के अनुसार, गुरुग्राम में एक ऊंची इमारत से गिरने की वजह से उनकी मौत हुई है. ओयो के एक प्रवक्ता ने रितेश अग्रवाल के पिता के निधन की पुष्टि की है. साथ ही रितेश अग्रवाल ने भी एक बयान जारी कर कहा कि उनके पिता का निधन हो गया है

4. रमजान को लेकर सऊदी अरब ने उठाया ऐसा कदम, भड़के मुस्लिम

मुसलमानों के पवित्र माह रमजान को लेकर सऊदी अरब ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं. रमजान को देखते हुए सऊदी अरब के इस्लामिक मामलों के मंत्री शेख डॉ अब्दुल लतीफ बिन अब्दुल अजीज ने कई दिशानिर्देश जारी किए हैं. सऊदी सरकार ने 10 सूत्री गाइडलाइंस में कहा है कि रमजान के पवित्र महीने में मस्जिदों के अंदर कोई इफ्तार नहीं होगा. इसके अलावा, सरकार ने लाउडस्पीकर बजाने, नमाज के ब्रॉडकास्ट करने और बिना आईडी के एतफाक में बैठने पर भी पाबंदी लगा दी है. सरकार ने नमाजियों से यह भी अनुरोध किया है कि वे बच्चों को मस्जिदों में न लाएं क्योंकि इससे नमाजियों को परेशानी होगी और उनकी इबादत में खलल पड़ सकता है.

Advertisement

5. Ind vs Aus Ahmedabad Test: ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद टेस्ट पर बनाई पकड़, अब भारतीय बल्लेबाजों से धमाके की आस

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए थे. शुभमन गिल 18 और कप्तान रोहित शर्मा 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम अभी भी पहली पारी के आधार पर 444 रन पीछे हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली इनिंग्स में 480 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 180 रनों की पारी खेली. वहीं कैमरन ग्रीन ने भी अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाते हुए 114 रन बनाए. भारतीय टीम की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा छह खिलाड़ियों को आउट किया.

Advertisement
Advertisement