बैंक ऑफ कनाडा और बैंक ऑफ इंग्लैंड के पूर्व गवर्नर मार्क कार्नी को कनाडा की सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी का नया नेता चुन लिया गया है. वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है. आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने भारत का पासपोर्ट सरेंडर कर एक छोटे से देश वानुआतु की नागरिकता ले ली थी. लेकिन अब वानुआतु के प्रधानमंत्री ने ललित मोदी को झटका दे दिया है. अमेरिका में एक बार फिर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. पेंसिल्वेनिया में रिहायशी इलाके के पार्किंग लॉट में एक छोटा प्लेन क्रैश होकर जा गिरा. बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बिहार के गोपालगंज में हनुमंत कथा के चौथे दिन कहा कि मेरे बिहार आने पर वही लोग विरोध कर रहे हैं, जिनको राम के नाम से दिक्कत है. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि हम अपना कार्य बंद कर दें. उन्होंने कहा कि 'हाथी चले बाजार कुत्ता भौंके हजार'. पढ़िए सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
पूर्व गवर्नर मार्क कार्नी होंगे कनाडा के नए प्रधानमंत्री, जस्टिन ट्रूडो की लेंगे जगह
बैंक ऑफ कनाडा और बैंक ऑफ इंग्लैंड के पूर्व गवर्नर मार्क कार्नी को कनाडा की सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी का नया नेता चुन लिया गया है. इसी के साथ वे देश के अगले प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. वे जस्टिन ट्रूडो की जगह लेंगे, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में पद से इस्तीफा दे दिया था. 59 वर्षीय कार्नी ने 86 प्रतिशत सदस्यों के वोट हासिल किए.
छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे के ठिकानों पर ED की रेड, 15 जगहों पर छापेमारी
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है. ईडी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कुल 15 ठिकानों पर रेड की गई है. यह मामला छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले से जुड़ा बताया जा रहा है.
आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने भारत का पासपोर्ट सरेंडर कर एक छोटे से देश वानुआतु की नागरिकता ले ली थी. लेकिन अब वानुआतु के प्रधानमंत्री ने ललित मोदी को झटका दे दिया है. वानुआतु के प्रधानमंत्री जोथम नापत ने नागरिकता आयोग से ललित मोदी का पासपोर्ट तत्काल प्रभाव से रद्द करने को कहा है. पीएम ने कहा कि मैंने नागरिकता आयोग को निर्देश दिया है कि वह ललि मोदी का वानुआतु पासपोर्ट तुरंत रद्द कर दे.
Plane Crash in US: अमेरिका में फिर प्लेन हादसा, पार्किंग लॉट में जा गिरा विमान, कई घायल, मचा हड़कंप
अमेरिका में एक बार फिर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. पेंसिल्वेनिया में रिहायशी इलाके के पार्किंग लॉट में एक छोटा प्लेन क्रैश होकर जा गिरा. यह घटना पेंसिल्वेनिया के लैंसेस्टर में हुई. इस घटना में विमान में सवार पांच लोग घायल हो गए. साथ ही आसपास के दर्जनभर वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
'हाथी चले बाजार कुत्ता भौंके हजार...' बिहार में अपना विरोध करने वालों पर बोले धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बिहार के गोपालगंज में हनुमंत कथा के चौथे दिन बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मेरे बिहार आने पर वही लोग विरोध कर रहे हैं, जिनको राम के नाम से दिक्कत है. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि हम अपना कार्य बंद कर दें. उन्होंने कहा कि 'हाथी चले बाजार कुत्ता भौंके हजार'. जो भौंक रहे हैं उनको भौकने दें, हमको उनसे ज्यादा भय नही है.