कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद को सूबे के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने अंतरराष्ट्रीय साजिश बताया है. दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रीज इलाके में एक बिल्डिंग गिर गई है जिसमें बच्चों समेत छह से सात लोगों के दबे होने की आशंका है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय मैच में विंडीज के सामने जीत के लिए 266 रन का लक्ष्य है.
1- 'हिजाब विवाद अंतरराष्ट्रीय साजिश है, पहले क्यों नहीं आया पाकिस्तान का बयान', बोले कर्नाटक के शिक्षा मंत्री
कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद पर अब वहां के शिक्षा मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय साजिश होने का शक जता दिया है. कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश (BC Nagesh) ने कहा कि अब उनको लगता है कि इसे पीछे कोई बाहरी ताकत का हाथ है. आजतक से बात करते हुए कर्नाटक के शिक्षा मंत्री (Karnataka education minister) बीसी नागेश ने कहा, 'मुझे लगता है कि इसमें बाहरी ताकतों का हाथ है. पाकिस्तान तब क्यों नहीं बोला था तब बॉम्बे हाईकोर्ट और केरल ने शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर पाबंदी लगाई थी. तब किसी इंटरनेशनल एजेंसी ने इसपर बयान नहीं दिया था.'
2- दिल्ली: नरेला इंडस्ट्रीज इलाके में गिरी बिल्डिंग, बच्चों समेत 6 से 7 लोग दबे
दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रीज इलाके में एक बिल्डिंग गिरने से मलबे में 4 से 5 लोग दब गए. इनमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं. घटनास्थल राजीव रत्न आवास से जाना जाता है जहां 300 से 400 फ्लेट बने हुए हैं. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने JCB की मदद से 2 घायलों को बाहर निकाल लिया है. दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल, 5 और लोगों के दबे होने की सूचना है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
3- यूपीः नोएडा में हटे कोविड प्रतिबंध, कल से खुल सकेंगे सिनेमा हॉल-जिम
राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा के लिए अच्छी खबर है. कोरोना वायरस को लेकर लागू प्रतिबंध नोएडा में हटा लेने का निर्णय प्रशासन ने लिया है. कोरोना मामलों में आई कमी को देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है. नोएडा में कोरोना के कुल एक्टिव केस अब एक हजार से भी कम हो गए हैं. कोविड प्रतिबंध हटाने का निर्णय 12 फरवरी से प्रभावी होगा.
4- 3rd ODI Live Score: विंडीज का पांचवा विकेट गिरा, ब्रावो की पारी का हुआ अंत
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच खेला जा रहा है. तीसरे वनडे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रन बनाए. वेस्टइंडीज के सामने मैच जीतने के लिए 266 रनों का लक्ष्य है. लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 16 ओवर में 76 रन पर पांच विकेट गंवा दिए हैं.
5- टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोट के चलते टी-20 सीरीज से बाहर हुए KL राहुल-अक्षर पटेल
भारत और वेस्टइंडीज़ को वनडे के बाद टी-20 सीरीज़ खेलनी है. 16 फरवरी को पहला मैच कोलकाता में खेला जाएगा, लेकिन टीम इंडिया को इससे पहले झटका लगा है. उप-कप्तान केएल राहुल और स्पिनर अक्षर पटेल चोट की वजह से टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है. बीसीसीआई द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि उप-कप्तान केएल राहुल को दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान स्ट्रेन हैमस्ट्रिंग में दिक्कत हुई थी, जिसकी वजह से वह टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.