scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 11 जून 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 11 जून 2023 की खबरें और समाचार: कांग्रेस नेता सचिन पायलट के सियासी भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. ओडिशा के बालासोर में ट्रिपल ट्रेन हादसे की भयावह कहानियां सामने आ रही हैं. नोएडा में बैडमिंटन खेल रहे खिलाड़ी की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. देश में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता सचिन पायलट आज दौसा में सभा को संबोधित करेंगे. (फोटो- पीटीआई)
कांग्रेस नेता सचिन पायलट आज दौसा में सभा को संबोधित करेंगे. (फोटो- पीटीआई)

खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट के सियासी भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. ओडिशा के बालासोर में ट्रिपल ट्रेन हादसे की भयावह कहानियां सामने आ रही हैं. नोएडा में बैडमिंटन खेल रहे खिलाड़ी की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. केंद्रीय अमित शाह शनिवार देर शाम तमिलनाडु के दौरे पर चेन्नई पहुंचे. वहीं, देश में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है. जानिए रविवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. सचिन पायलट पर टिकीं सबकी निगाहें, दौसा में पिता की पुण्यतिथि पर कर सकते हैं बड़ा ऐलान

राजस्थान में कांग्रेस नेता सचिन पायलट के सियासी भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. सभी की निगाहें असंतुष्ट चल रहे सचिन के अगले कदम पर टिकी हैं. रविवार को दौसा में उनके पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर बड़ा कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें बड़ी संख्या में भीड़ आने की संभावना है. माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम के जरिए सचिन कोई बड़ा संकेत दे सकते हैं. वहीं, शनिवार को कांग्रेस ने भरोसा जताया कि पार्टी के भीतर चल रही कलह का ‘सकारात्मक समाधान’ निकाला जाएगा.

2. ओडिशा ट्रेन हादसा: 'कुछ रोते हैं, कुछ हंसते हैं, कहीं चुप्पी, कहीं चीख-पुकार...' डिसऑर्डर के शिकार हो रहे घायल

ओडिशा के बालासोर में ट्रिपल ट्रेन हादसे की भयावह कहानियां सामने आ रही हैं. इस दर्दनाक हादसे में जो लोग बच गए हैं या घायल हुए हैं, वो तेजी से रिकवर कर रहे हैं. लेकिन कटक के SCB मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती 105 मरीजों में से करीब 40 में पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (PTSD) देखा जा रहा है. इन सभी मरीजों की काउंसिलिंग शुरू कर दी गई है. परिजनों की मौजूदगी में विशेषज्ञ मरीजों के डर को दूर भगा रहे हैं. शनिवार को डॉक्टरों ने इस बारे में जानकारी दी है.

Advertisement

3. Colombia Plane Crash: घना जंगल, 40 दिन और मौत को मात देने वाले 4 बच्चे... प्लेन क्रैश की ये कहानी आपको झकझोर देगी

कोलंबिया के अमेजन जंगलों में करीब 40 दिन पहले एक प्लेन क्रैश हुआ था. खबर आई थी कि इसमें सवार सभी लोग मारे गए. इसके बाद अब खबर आई है कि इस प्लेन में सवार चार बच्चे जीवित पाए गए हैं. इस खबर ने पीड़ित परिवार के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि चारों बच्चे जीवित पाए गए हैं.

4. अमित शाह के एयरपोर्ट से निकलते ही गुल हो गई स्ट्रीट लाइट की बत्ती, ये है मामला

केंद्रीय अमित शाह शनिवार देर शाम तमिलनाडु के दौरे पर चेन्नई पहुंचे. लेकिन जैसे ही अमित शाह का काफिला VIP गेट से बाहर निकला तो चेन्नई एयरपोर्ट के पास की स्ट्रीट लाइट बंद हो गईं. इस घटना का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. साथ ही DMK सरकार और बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी के खिलाफ नारेबाजी की. हालांकि थोड़ी देर बाद बिजली बहाल हो गई थी और गृहमंत्री का काफिला भी एयरपोर्ट से रवाना हो गया.

5. Weather Today: बिहार से राजस्थान तक इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट, जानें दिल्ली-यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम

Advertisement

देश में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में मॉनसून उत्तर पूर्व भारत को कवर कर सकता है. हालांकि, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत नॉर्थ इंडिया के राज्यों में मॉनसून के लिए अभी और इंतजार करना होगा. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में मॉनसून का असर 1 जुलाई से दिखाई दे सकता है. फिलहाल, इन राज्यों के लोगों को गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है.

Advertisement
Advertisement