आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 11 जून 2023 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहा है. दो साल लंबे चले WTC के इस दूसरे सीजन के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को करारी शिकस्त मिली. दिल्ली की कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की पुलिस कस्टडी 14 जून तक बढ़ा दी है. सुप्रिया सुले ने कहा कि महत्वपूर्ण जिम्नेदारी के लिए वह सभी की आभारी हैं. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार की हैसियत अब एक सूचनावाहक यानी मुंशी की तरह हो गई है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनों के आमने-सामने आने का वीडियो वायरल हो रहा है.
IPL के शेर WTC फाइनल में ढेर... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 5 कारणों से डूबी टीम इंडिया की नैया
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार (11 जून) को खत्म हो गया है. दो साल लंबे चले WTC के इस दूसरे सीजन के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को करारी शिकस्त मिली. लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 209 रनों से जीत दर्ज की है.
लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली की जेल में रखने को तैयार नहीं पुलिस, कोर्ट में कहा- गैंगस्टर की जान को खतरा
दिल्ली की कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की पुलिस कस्टडी 14 जून तक बढ़ा दी है. वहीं दिल्ली जेल प्रशाशन ने साफ कर दिया है कि कानून व्यवस्था के मद्देनजर गैंगस्टर की कस्टडी पूरी होने पर उसे शहर की किसी भी जेल में न रखा जाए. यही कारण है कि जेल प्रशासन मांग कर रहा है कि लॉरेंस को दिल्ली की किसी भी जेल में न रखकर सीधे पंजाब की जेल में भेज दिया जाएगा. इसके लिए बाकायदा दिल्ली जेल प्रशासन ने कोर्ट में एप्लिकेशन लगाई है.
सुप्रिया सुले बोलीं- किस पार्टी में नहीं है भाई-भतीजावाद, अजित पवार को बताया अपना नेता
एनसीपी में कार्यकारी अध्यक्ष का पद मिलने के बाद सुप्रिया सुले ने सोमवार को कहा कि, उन्हें बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्नेदारी दी गई है, जिसके लिए वह सभी की आभारी हैं. इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं भाई-भतीजावाद से दूर नहीं जा सकती. किस पार्टी में भाई-भतीजावाद नहीं है? जब भाई-भतीजावाद की बात हो तो हम प्रदर्शन की बात क्यों नहीं कर सकते.
'नीतीश कुमार की हैसियत अब एक मुंशी की तरह...', मोतिहारी में बोले सुशील मोदी
मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर बीजेपी नेता लोगों को सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं. इसको लेकर शहर-शहर कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने बिहार के मोतिहारी पहुंचे. यहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा. साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी हमला बोला.
ओडिशा हादसे के बाद छत्तीसगढ़ में एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आईं दो ट्रेन, रेलवे ने दी ये सफाई
ओडिशा के बालासोर में भीषण रेल हादसे के बाद अब छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनों के आमने-सामने आने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक लोकल ट्रेन जिस ट्रैक पर खड़ी है उसी ट्रैक पर दूसरी ओर से भी एक ट्रेन आ जाती है. इससे बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन समय रहते ये टल गया. घटना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन की है. एक ही रेलवे ट्रैक पर यात्री गाड़ी और मालगाड़ी आ गई थीं लेकिन काफी दूरियों के बीच ही इसे रोक दिया गया.