आज सुबह की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 11 मार्च 2022 की खबरें और समाचार: सूबे की सत्ता में बीजेपी की प्रचंड वापसी हुई तो योगी आदित्यनाथ के सत्ता मॉडल की भी चर्चा शुरू हो गई. वहीं चन्नी, सिद्धू, बादल और धामी जैसे धुरंधर हार गए. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने से मैनेजमेंट और कोच राहुल द्रविड़ चिंतित नजर आ रहे हैं. जानिए शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
UP Election Results: यूपी में का बा?...बाबा! योगी का वो सत्ता मॉडल जिसने बदल दिया इतिहास!
Election Results UP: यूपी चुनाव में शुरू से ही नेहा सिंह राठौर का एक गाना काफी चर्चित हुआ कि यूपी में का बा.... अब चुनाव में यूपी की जनता ने जवाब दे दिया है कि यूपी में बाबा बा... सूबे की सत्ता में बीजेपी की प्रचंड वापसी हुई तो योगी आदित्यनाथ के सत्ता मॉडल की भी चर्चा शुरू हो गई. यानी वो सत्ता मॉडल जिसने एंटी इंकमबेंसी के सारे दावे फेल कर दिए, जिसने हिंदुत्व और विकास के कॉकटेल से जातियों के सारे फॉर्मूले फेल कर दिए.
UP: देखें 15 सीटें जहां BJP 2000 से कम वोटों के अंतर से जीती
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे जारी हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी तो एक बार फिर शानदार जीत हासिल हुई है. समाजवादी पार्टी ने 125 सीटें जीती है. BJP को 273 सीटें मिली हैं. बसपा को एक और कांग्रेस को दो सीटें मिली हैं. वहीं, अन्य के खाते में भी 2 सीटें गई हैं. लेकिन किन सीटों पर कांटें की टक्कर देखने को मिली और किन सीटों पर बहुत कम अंतर से हार और जीत का फैसला हुआ? आइए जानते हैं.
'कोको को हऊ खा गया'... चुनाव नतीजे आते ही राकेश टिकैत को संजीव बालियान ने दिया जवाब
उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने लगातार दूसरी बार प्रचंड जीत हासिल की है. चुनाव नतीजों के बाद केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने पिछले 1 साल से बीजेपी के लिए गले की फांस बने किसान नेता राकेश टिकैत को उन्हीं के अंदाज में करारा जवाब दिया. संजीव बालियान ने राकेश टिकैत के 'कोको' पर पलटवार करते हुए कहा कि उसे हऊ खा गया.
Election Results 2022: कौन हैं वो चेहरे जिनसे हार गए चन्नी, सिद्धू, बादल और धामी जैसे धुरंधर
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार को सामने आए. इन चुनावों में कुछ चौंकाने वाले नतीजे भी आए हैं. इस चुनाव में पंजाब कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल, कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसे दिग्गज अपना गढ़ नहीं बचा पाए. उत्तराखंड में बीजेपी सरकार बनाने में तो सफल रही, लेकिन सीएम चेहरा रहे पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट हार गए. आईए जानते हैं कि इन दिग्गज नेताओं को मात देने वाले नेता कौन हैं?
Nitin Patel physio: चोटिल होते भारतीय खिलाड़ियों की चिंता, द्रविड़ के कहने पर होगा ये बड़ा फेरबदल!