scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 11 मार्च 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी का मॉरीशस में भव्य और गर्मजोशी से स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. उनके साथ उप प्रधानमंत्री, मॉरीशस के मुख्य न्यायाधीश, नेशनल असेंबली के स्पीकर, विपक्ष के नेता, विदेश मंत्री, कैबिनेट सचिव, ग्रैंड पोर्ट डिस्ट्रिक्ट काउंसिल के अध्यक्ष और कई अन्य लोग मौजूद थे. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए कुल 200 गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे, जिनमें सांसद, विधायक, राजनयिक दल और धार्मिक नेता शामिल थे. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप इमिग्रेशन नियमों को लेकर बेहद सख्त नजर आ रहे हैं. इस बीच खबर है कि तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत को अमेरिका में एंट्री नहीं मिली है और उन्हें डिपोर्ट कर दिया गया है.

Advertisement
X
पीएम मोदी का मॉरीशस का भव्य स्वागत
पीएम मोदी का मॉरीशस का भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी का मॉरीशस में भव्य और गर्मजोशी से स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. उनके साथ उप प्रधानमंत्री, मॉरीशस के मुख्य न्यायाधीश, नेशनल असेंबली के स्पीकर, विपक्ष के नेता, विदेश मंत्री, कैबिनेट सचिव, ग्रैंड पोर्ट डिस्ट्रिक्ट काउंसिल के अध्यक्ष और कई अन्य लोग मौजूद थे. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए कुल 200 गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे, जिनमें सांसद, विधायक, राजनयिक दल और धार्मिक नेता शामिल थे. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप इमिग्रेशन नियमों को लेकर बेहद सख्त नजर आ रहे हैं. इस बीच खबर है कि तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत को अमेरिका में एंट्री नहीं मिली है और उन्हें डिपोर्ट कर दिया गया है. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1) मॉरीशस में PM मोदी का भव्य स्वागत... पीएम नवीन रामगुलाम के साथ विपक्षी नेता, जज और 200 VVIP पहुंचे एयरपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी का मॉरीशस में भव्य और गर्मजोशी से स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. उनके साथ उप प्रधानमंत्री, मॉरीशस के मुख्य न्यायाधीश, नेशनल असेंबली के स्पीकर, विपक्ष के नेता, विदेश मंत्री, कैबिनेट सचिव, ग्रैंड पोर्ट डिस्ट्रिक्ट काउंसिल के अध्यक्ष और कई अन्य लोग मौजूद थे. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए कुल 200 गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे, जिनमें सांसद, विधायक, राजनयिक दल और धार्मिक नेता शामिल थे.

2) पाकिस्तानी राजदूत को अमेरिका में नहीं मिली एंट्री, US इमिग्रेशन ने कर दिया डिपोर्ट, तुर्कमेनिस्तान से पहुंचे थे

अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप इमिग्रेशन नियमों को लेकर बेहद सख्त नजर आ रहे हैं. इस बीच खबर है कि तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत को अमेरिका में एंट्री नहीं मिली है और उन्हें डिपोर्ट कर दिया गया है.

Advertisement

3) क्या ये मंदी की आहट? US मार्केट में 2 साल की बड़ी गिरावट, एशियाई बाजारों में भी मचा हड़कंप

क्या ये मंदी (Recession) की आहट है? ये सवाल अमेरिकी बाजारों में आई बड़ी गिरावट के बाद गहराने लगा है. जी हां, बीते कारोबारी दिन US Markets में ऐसा हाहाकार मचा कि डाउ जोन्स से लेकर एसएंडपी-500 जैसे इंडेक्स धराशायी हो गए. अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट का असर एशियाई बाजारों में मंगलवार को खुलते ही दिखा और ज्यादातर लाल निशान पर कारोबार करते हुए नजर आ रहे हैं. 

4) सऊदी अरब में जेलेंस्की, क्राउन प्रिंस से मुलाकात और Peace Agreement के आसार... ट्रंप और जेलेंस्की के प्रतिनिधियों की मीटिंग आज

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की सऊदी अरब पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की. व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद तीखी बहस के बाद उनके सऊदी दौरे को अहम माना जा रहा है. रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर पीस एग्रीमेंट पर यहां बातचीत होगी.

5) X बार-बार हो रहा डाउन... 24 घंटे से लगातार हो रहे साइबर अटैक, Elon Musk को यूक्रेन पर शक

X प्लेटफॉर्म सोमवार को कई बार डाउन हुआ है, जिसका असर दुनियाभर के यूजर्स पर दिखाई दिया. इसको लेकर खुद Elon Musk ने चुप्पी तोड़ी और बताया कि उनके प्लेटफॉर्म पर लगातार साइबर हमले हो रहे हैं और उसकी वजह से दुनियाभर की X सर्विस पर असर पड़ा.

Live TV

Advertisement
Advertisement