scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 11 अक्टूबर 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव गुरुवार रात जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) पहुंचे. उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने प्रवेश रोकने के लिए इसके मुख्य द्वार को टिन की चादरों से ढक दिया है. 11 अक्टूबर को जयप्रकाश नारायण की जयंती है.

Advertisement
X
आज की ताजा खबरें (फाइल फोटो)
आज की ताजा खबरें (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव गुरुवार रात जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) पहुंचे. वहीं, हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत और कांग्रेस की हार पर पार्टी नेता अधीर रंजन चौधरी ने 'दुख' का इजहार किया है. देशभर से मॉनसून अभी पूरी तरह विदा नहीं हुआ है, लेकिन ज्यादातर इलाकों में अब बारिश की गतिविधियां रुक गई हैं. हालांकि, मौसम विभाग ने आज, 11 अक्टूबर को भी कई इलाकों में बरसात का अलर्ट जारी किया है जबकि देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के राज्यों में शुष्क मौसम ही जारी रहेगा. पढ़िए, शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1- लखनऊ में जेपी की जयंती पर आधी रात JPNIC पहुंचे अखिलेश, एंट्री नहीं मिलने पर हुआ जबरदस्त हंगामा

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव गुरुवार रात जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) पहुंचे. उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने प्रवेश रोकने के लिए इसके मुख्य द्वार को टिन की चादरों से ढक दिया है. 11 अक्टूबर को जयप्रकाश नारायण की जयंती है.

2- Ratan Tata Death: कौन संभालेगा टाटा के 34 लाख करोड़ का साम्राज्‍य? मिलिए Tata Group के फ्यूचर लीडर्स से

86 साल की उम्र में रतन टाटा का निधन और बिना किसी संतान के होने से उनके उत्तराधिकार को लेकर बहुत चर्चा है. सबसे बड़ा सवाल ये है कि करीब 34 लाख करोड़ रुपये के विशाल टाटा समूह के कारोबारी साम्राज्य के मैनेजमेंट में उनकी जगह कौन लेगा?

Advertisement

3- 'हमारी जीत निश्चित थी क्योंकि किसान, जवान...', हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की हार पर बोले अधीर रंजन चौधरी

अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "सारी चीज हमारे पक्ष में रहते हुए हमें हार का सामना करना पड़ा. ये हमारे लिए बड़ी दुख की बात है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हमें आगे लड़ने में कोई तकलीफ होगी क्योंकि बीजेपी के खिलाफ देश में एक माहौल बन चुका है, इसके चलते हरियाणा की जीत का उम्मीद बीजेपी ने उम्मीद नहीं किया था लेकिन जब जीत हो गई तो जीत है."

4- Weather Today: गुजरात से केरल तक आज बारिश ही बारिश! जानें दिल्ली समेत देशभर में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने आज, 11 अक्टूबर के लिए तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, कोंकण व गोवा, मध्य महाराष्ट्र, अरुणांचल प्रदेश व गुजरात में बारिश की संभावना जताई है. आइए जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.

5- अमेरिकी तेल शिप ओलंपिक स्पिरिट पर हूती विद्रोहियों का हमला, इजरायल पर नौसैनिक नाकेबंदी जारी रखने का ऐलान

इस ऑपरेशन को संयुक्त रूप से हूती की मिसाइल फोर्स, ड्रोन एयर फोर्स, और नौसेना बलों ने मिलकर अंजाम दिया. उनके अनुसार, यह हमला दुश्मन की समुद्री गतिविधियों को नियंत्रित करने और उन्हें चेतावनी देने के उद्देश्य से किया गया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement